स्विगी इंस्टमार्ट को ज्वाइन करके पैसे कैसे कमाए?

स्विगी इंस्टमार्ट को ज्वाइन करके पैसे कैसे कमाए?: स्विगी के बारे में मैं आप और इंडिया के मैक्सिमम लोग इंडियन सिटीज में स्विगी अवेलेबल है कि मैक्सिमम लोग स्विगी के बारे में जानते हैं कि स्विगी एक फूड डिलेवरी कंपनी है जो आपके घर तक खाना पहुंचाती है। पर स्विगी का एक और प्रोग्राम है जिसे हम कहते हैं स्विगी इंस्टमार्ट। क्या होता है स्विगी इंस्टमार्ट और किस तरीके से यह स्विगी फूड डिलिवरी से थोड़ा सा अलग है। किस तरीके से आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं डिलेवरी बॉय बनकर।

अगर आप इसे डिलेवरी बॉय ज्वाइन करते हैं तो इसका रेट कार्ड क्या रहता है डिलेवरी बॉय कोई कितना रुपया पे करता है। क्या इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट साहब के पास होने चाहिए। कितना इंसेंटिव देता है, किस तरीके से इसमें आपको काम करना होता है। बहुत सारी चीजें आज के इस लेख में हम जानने वाले तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। 

स्विगी फूड डिलेवरी और स्विगी इंस्टमार्ट में अंतर।

किस तरीके से यह अलग है। स्विगी फूड डिलेवरी में क्या हॉट यही की आपको 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर दूर तक भी जाना पड़ सकता है फूड डिलिवर करने के लिए पर इसमें एक शॉप होती है पर्टिकुलर एक सिटी के अंदर उस शॉप के आस पास, इर्द गिर्द के एरिया में ही लगभग 5 से 6 किलोमीटर के अंदर ही आपको काम करना होता है।

वहीं दूसरी चीज की अगर हम बात करें तो यहां पर स्विगी फूड डिलेवरी में आपको अलग अलग रेस्टोरेंट्स से समान लेकर कस्टमर के घर तक पहुंचाना होता है। इसमें ऐसा नहीं होगा। इसमें जो मैंने आपको बोला एक पर्टिकुलर शॉप होती है वहां से प्रोडक्ट लेकर जाना होता है। कस्टमर को देकर आना होता है और फिर वापस से उसी शॉप पर आ जाना होता है। तो इस तरीके से काम करता है स्विगी इंस्टमार्ट।

स्विगी इंस्टमार्ट से जुड़ने के लिए जरुरी चीज़े।

स्विगी इंस्टमार्ट में ज्वाइनिंग के लिए आपको बेसिक चीजें चाहिए जो कि हर डिलेवरी कंपनी में चाहिए होती है। जैसे कि आपका एक पर्सनल बाइक होना चाहिए उसके सारे डॉक्यूमेंट्स, आरसी, पीयूसी और आपका लाइसेंस क्लियर होना चाहिए। आप 10th पास होने चाहिए जिसका मार्कशीट आपके पास अवेलेबल होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त यहां पर बात करें आपके पास एक स्मार्टफोन और एक इंटरनेट कनेक्शन होना मस्ट इम्पॉर्टेंट है। आपका आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आपका आधार कार्ड। और इसके अतिरिक्त आपका एक बैंक अकाउंट जिसमें आप पेमेंट रिसीव करेंगे। इतनी चीजें अगर आपके पास मौजूद है तो आप एलिजिबल होते हैं टेस्ट और डिलिवरी बॉय बनने के लिए। 

स्विगी इंस्टमार्ट से जुड़ने की फीस।

अब एक बड़ा सवाल ये आता है कि ज्वाइनिंग में हमारे कितने रुपए अलग देने की ज्वाइनिंग फीस तो यहां आपको देनी होती। ऐसा नहीं है कि ज्वाइनिंग पैसा नहीं दे रहे हैं, पर उस ज्वाइनिंग फीस के तौर पर आपको केवल ₹500 देने होते हैं और उस ₹500 के बदले आपको दिया जाता है एक टीशर्ट और एक बैग, जिसमें आप प्रोडक्ट लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवर करने जाएंगे। 

स्विगी इंस्टमार्ट में पेमेंट और इंसेंटिव।

देखिए अगर आप इसमें डिलेवरी बॉयज में काम करते हैं और तीन किलोमीटर के अंदर में जो भी प्रोडक्ट है उसको आपको देना होता है। पहुंचाना होता है तो आपको ₹15 पर पैकेट के मिलते हैं। वहीं अगर हम बात करें आपको तीन किलोमीटर से ज्यादा जाना हुआ तो एडिशनल आपको पर किलोमीटर के हिसाब से ₹5 दिए जाते हैं कंपनी की तरफ से एडीसी के साथ में यहां पर आपको टारगेट इन्सेंटिव का भी ऑप्शन मिलता है। जिसमें आपको काफी अच्छा खासा प्रॉफिट हो जाता है। जैसे कि अगर आप कोल्ड लॉगइन लेते हैं तो इसमें आपको काफी अच्छा खासा इंसेंटिव मिलता है।

फुल डे का मतलब यह है कि आपको मॉर्निंग के 07:00 बजे से शाम के पांच बजे तक लॉगइन रहना होता है और इस बीच अगर आपने ₹300 का काम किया है तो आपको ₹250 इंसेंटिव दिए जाते हैं। वहीं अगर आपने ₹400 का काम किया तो ₹375 आपको दिए जाते हैं। अगर आपने ₹500 का काम किया है तो ₹430 आपको इंसेंटिव मिलते हैं और अगर ₹580 का काम किया तो आपको ₹480 इंसेंटिव दिए जाते हैं जो कि काफी अच्छा खासा प्रॉफिट होता है। एक चीज का ध्यान रखना यह तब मिलता है जब आप फुल लॉगइन रहते हैं।

मतलब 07:00 बजे से शाम के पांच बजे तक। इसके अतिरिक्त आपको हाफ टाइम का भी काफी अच्छा खासा इंसेंटिव मिल जाता है। अगर आप हाफ टाइम में ₹170 का काम करते हैं तो ₹150 आपको इंसेंटिव मिल जाता है। अगर आप ₹230 का काम करते हैं तो ₹200 आपको इंसेंटिव मिल जाता है और अगर आप ₹360 का काम करते हैं तो ₹250 आपको इंसेंटिव का मिल जाता है। पर यह तब मिलता है जब आप शाम के पांच बजे से रात के 10:00 बजे के बीच में चार घंटे लॉगइन रहते हैं।

ऐसा नहीं है कि आप पांच से पहले लॉग इन नहीं हो सकते हैं या फिर 10 के बाद लॉग इन नहीं रह सकते। पर हां, एक टाइम आपको दिया जाता है कि पांच बजे से 10:00 बजे के बीच में आपको लॉगइन रहना है और इतने टाइम में अपना टारगेट पूरा करना है तब आपको इंसेंटिव दिया जाता है। 

स्विगी इंस्टमार्ट में ज्वाइन कैसे कर सकते हैं। 

देखिये ज्वाइन करने के लिए आपके पास यहां दो ऑप्शन आता है। पहला आपको swiggy.com पर जाना है और वहां पर जाकर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा। आपका लोकेशन ऑटोमैटिक सिलेक्ट कर लेगा। आपको अलाउ करना होगा और उसके बाद सबमिट कर देना होगा। कुछ टाइम के बाद आपके पास कॉल आएगा, आपसे बात किया जाएगा और आप ज्वाइन कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन आपके पास रहता है कि बगल के स्विगी स्टोर है आप वहां पर जाकर डायरेक्ट बात कर सकते हैं।

हमें ज्वाइन होना है। स्विगी इंस्टमार्ट के लिए हमें काम करना है और फिर आप वहां पर भी ज्वाइन कर सकते हैं तो यह दोनों ही ऑप्शन बेस्ट रहेंगे। आप जैसे भी प्रेफर करते हैं, वैसे कर सकते हैं। वैसे एक चीज मैं क्लियरली बोलूंगी। स्विगी इंस्टमार्ट अभी ऑलओवर इंडिया में मौजूद नहीं है, पर कुछ ही टाइम के अंदर यह बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और कुछ टाइम के अंदर यह पूरे इंडिया में पहुंच जाएगा। फिलहाल अभी कुछ बड़े बड़े शहरों में से स्विगी इंस्टमार्ट अपनी सर्विसेस दे रहा है।

Leave a Comment