हमें पैसे क्यों और कैसे कमाना चाहिए?: वारेन बफेट जो कि दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है वो महज 11 साल के थे। तब उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला शेयर खरीद लिया था। 16 साल के होते होते वारेन बफेट ने 53,000 डॉलर कमा लिए थे। और वो हर महीने न्यूजपेपर बेचकर 175 डॉलर कमाते थे। वो भी उस टाइम में आज से 50 साल पहले, कम उम्र से ही वारेन बफेट ने पैसों के महत्व को समझा और पैसे कमाना शुरू कर दिया था। जब उनकी उम्र के बच्चे कंचे खेला करते थे तो वो बिजनेस के दांवपेच सीख रहे थे।
इससे ये सीखने को मिलता है कि जितनी जल्दी आप पैसों के महत्व को समझते हो और पैसे कमाना शुरू कर देते हो उतनी ही। जल्द आप फाइनेंशियली फ्री हो जाते हो और सक्सेसफुल बनोगे। आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि पैसा कमाना क्यों जरूरी है, आप पैसे कैसे कमा सकते हो और किन ज़रूरी बातों का आपको ध्यान रखना है।
फाइनेंशियल फ्रीडम।
जितनी जल्दी आप पैसे कमाओगे, उतनी जल्दी आप फाइनेंशियल फ्री और इंडिपेंडेंट हो पाओगे। कई लोग अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ पैसों के लिए ही दूसरों के पास नौकरी करते हैं और अपने सपने कभी पूरे नहीं कर पाते। आप उस भीड़ का हिस्सा बनने से बच जाओगे। फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब यह होता है कि आपके पास इतना पैसा हो कि आप काफी समय तक बिना काम किए भी अपना खर्चा चला सको।
कॉन्फिडेंट।
पैसा बहुत पावर कैरी करता है और इसलिए आज अमीर लोगों को बहुत सक्सेसफुल और रिस्पेक्ट माना जाता है। ऐसे में जब आप भी अच्छे खासे पैसे कमाने लगोगे तो लोग आपको भी रिस्पेक्ट से ट्रीट करेंगे। तो इस बात से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप लाइफ में लंबी गेम खेल पाएंगे। आप बड़े रिस्क ले पाएंगे जो आपके करियर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे। आपके मां बाप भी आपकी रिस्पेक्ट ज्यादा करेंगे क्योंकि अब आप उन पर बर्डन नहीं बल्कि आप खुद उन्हें फाइनेंशियली सपोर्ट कर रहे हो और यह सोचना भी बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि ज्यादातर बच्चे कभी इस तरह से नहीं सोचते।
द वैल्यू ऑफ मनी।
पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। कोई आपको फ्री में पैसे नहीं देता। जब आप दूसरे इंसान को वैल्यू दोगे, तभी वह आपको एक्सचेंज में पैसे देगा। यह बात तब समझ में आती है, जब आप पैसे कमाते हो। वरना दूसरों के पैसों की कदर कौन करता है। जब आपके मां बाप आपको पैसे देते हैं तो उस पैसे को फालतू की चीजों पर खर्च करने से पहले आप एक बार भी नहीं सोचते। क्यों? क्योंकि वह पैसे आपने नहीं कमाए। आपको उसकी वैल्यू नहीं पता होती पर वही जब आप खुद कमाएंगे। तब उन पैसों को खर्च करने से पहले आप 10 बार सोचेंगे।
प्रैक्टिकल वेज़ टू यार्न मनी।
अब मुद्दे की बात पर आते हैं कि कोई स्टूडेंट जिसने अभी अपना स्कूल या कॉलेज कंप्लीट किया है, वह किन तरीकों से पैसे कमा सकता है। यहां हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ऑप्शंस की बात करेंगे ऑफलाइन ऑप्शंस जिन्होंने अभी अभी स्कूल या कॉलेज कंप्लीट किया है, पर्सनली मैं उन लोगों से यही बोलूंगा कि आप ऑफलाइन जॉब्स को ज्यादा प्रायोरिटी दो, क्योंकि ऑनलाइन जॉब्स में पैसे तो अच्छे कमा सकते हो, लेकिन एक्सपीरियंस वह आपको कम मिलेगा।
ऑफलाइन वॉक करने के लिए आपको ऑफिस जाना होगा। आप लोगों से वन ऑन वन मिलोगे, उनसे बात करेंगे तो इन सबसे आपको पैसे के साथ साथ एक्सपीरियंस भी मिलेगा। अब बात करते हैं कि किन किन बातों का आपको खास खयाल रखना है। अपनी इस फाइनेंशियल फ्रीडम जर्नी के दौरान।
यू गेट पेड फॉर यॉर स्किल्स
देखो आप जो भी काम करोगे या जिसके लिए भी काम करोगे, उसको इससे कोई मतलब नहीं है कि आप कौन कहां रहते हो। आपकी उम्र क्या है? अगर आप उस बंदे को उसका काम करके दे रहे हो तो वह बात ख़तम। वह आपको पैसा देता रहेगा। लोग सोचते हैं कि उन्हें किसी स्पेशल क्वालिफिकेशन या डिग्री की जरूरत है पर ऐसा नहीं है। अगर आपके पास रिक्वायर्ड स्किल्स है तो आप इतना कमा सकते हो। कि इसकी कोई लिमिट नहीं है।
अगर आपके पास कोई भी स्किल नहीं हैं जिससे आप पैसे कमा पाओ तो आप यूट्यूब से कई तरीके से करते हो। फालतू के वीडियो देखने से अच्छा है कि आप कुछ सीख लो। ऐसे में आप अगर सर्च करोगे ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स तो आपको कई प्रोफेशनल के वीडियो और कई तरह के कोर्स मिल जाएंगे।
डू नॉट वेट फॉर राइट टाइम।
भारत में ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिनको पता तो सब होता है कि पैसा कैसे कमाया जाता है और बिजनेस कैसे करते हैं और अमीर कैसे बनते हैं लेकिन वह कुछ करते नहीं। बहुत से लोग हैं जिनके पास यूनिक स्टार्टअप आईडियाज है लेकिन वह कभी आइडिया को लॉन्च नहीं करते। जिंदगी में सही समय का इंतजार करोगे तो इंतजार ही करते रह जाओगे सही समय कभी आता नहीं है आज जैसा भी समय है उसी को ही सही बनाना पड़ता है।
आपके पास जो भी अच्छा टपका आईडिया है उसको लॉन्च करो चाहे छोटे से ही सही पर शुरू करो। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अमेजॉन फेसबुक एप्पल छोटे से अपार्टमेंट से ही शुरू हुई थी और आज कहां से कहां पहुंच गई है। अगर उस टाइम जेफ बेजोस ने सोचा होता कि नहीं मैं एक फैक्ट्री बनाऊंगा और जब तक मेरे पास पैसे नहीं होते तब तक मैं इंतजार करूंगा तो क्या आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते नहीं बिल्कुल नही होते। इसलिए जहां भी हो जैसे भी हो शुरू करो लैपटॉप में स्मार्टफोन में कंप्यूटर में समाना शुरू करो। यह सोच मत रखो कि जब आप लैपटॉप लेंगे तो कमाना शुरू करेंगे।
हैब पेशेंस।
दोस्तों अगर आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो आपको उसमें ध्यान रखना ही होगा। कोई भी बिजनेस या नौकरी में पहले ही दिन से लाखों की कमाई नहीं होगा। अब जैसे जैसे काम करेंगे वैसे वैसे आपको एक्सपीरियंस मिलेगा और बीच में कई तरह के फेलियर का भी सामना करना पड़ेगा। यह एक पूरा प्रोसेस है। इसलिए आपको अपने काम में पेशेंस रखना जरूरी है जिसके बाद आप लंबे समय तक टिक सकते हो।
FAQ:
पैसा कमाने से हमारे जीवन में क्या बदलाव आते हैं?
पैसा कमाने के बाद हमें हमारी जीवन में आजादी और आत्मविश्वास मिलता है।
पैसे कमाने के लिए क्या करना सबसे जरूरी है?
अगर आप किसी चीज में घुस गए हैं तो आपको पेशेंस रखना बहुत जरूरी है।
अगर आपके पास स्किल है तो कौन सा बिजनेस या नौकरी कर सकते हैं?
अगर आपके पास स्किल है तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
अगर आज के समय में आपके पास पैसे नहीं है तो आपकी कोई भी अहमियत नहीं है, ऐसे में जीवन की एक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पैसों को माना जा सकता है। आपको सही वक्त रहते पैसे की अहमियत समझ जाना चाहिए और वक्त रहते हैं पैसा कमाना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप इसका इंतजार करेंगे तो इंतजार करते करते आपकी जिंदगी बीत जाएगी। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।