ICC नें जारी किया ODI World Cup 2023 का पोस्टर, सस्ती एडिटिंग देखकर फैन हुए नाराज।: ICC नें हाल ही में ICC World Cup 2023 का ऑफिशियल पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में सभी 10 टीमों के कप्तान नजर आ रहे हैं। पोस्टर के सेंटर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ट्रॉफी के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में मुंबई स्थित शिवाजी टर्मिनल स्टेशन रोशनी से जगमगाता दिखाई दे रहा है।
लेकिन आईसीसी के इस पोस्टर से फैन्स खुश नहीं हुए। ICC के इस पोस्टर में फैन्स कुछ गलतियां नोटिस की है। जैसे कि इस पोस्टर में ऑफिशियल कैप्टंस की तस्वीर नहीं है। कई फैंस ने इस पोस्टर को देखकर नाराजगी जाहिर की है। ओरिजिनल तस्वीरों को कंबाइनर करके डिजिटल तस्वीरें से पोस्टर बनाना क्रिकेट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
इन्हें भी पढ़े।
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली गई गलतियां।
आईसीसी द्वारा रिलीज किया गया ऑफिसियल पोस्टल क्रिकेट फैन्स के दिल में जगह नहीं बना पा रहा है। सोशल मीडिया पर सब यूजर्स इसे AI द्वारा बनाया गया पोस्टर कह रहे हैं। एक फैन ने इस पोस्टर को पिछले वर्ल्ड कप के पोस्टर से तुलना कर दी है। काफी फैन्स का कहना है कि इस बार ना तो कोई थीम सॉन्ग है और ना ही कोई हाइप है। कई फैंस का कहना है कि पहले सेड्यूल 13 महीने पहले ही आ जाती थी लेकिन इस बार अभी तक यह पूरी तरीके से नहीं बन पाया है। सेड्यूल में अभी भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।
मैच की सारी तैयारियां शुरू।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे 5 अक्टूबर के मुकाबले से होने वाला है। हालांकि अभी तक दोनों टीमों ने अपने ऑफिशियल कप्तानों की फोटो नहीं रिलीज की है। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला है, लेकिन नवरात्रि के कार किस मैच पर लगातार परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी दिन नवरात्रि का भी उत्सव रहेगा, जिसके कारण सिक्योरिटी को देखते हुए मैच पर लगातार चर्चा जारी है।
आगे पढ़े।