Imran Khan Jailed: पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को 3 साल की हुई जेल, तोशाखाना केस में पाए गए दोषी।

Imran Khan Jailed: पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान को 3 साल की हुई जेल, तोशाखाना केस में पाए गए दोषी।: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शनिवार के दिन पाकिस्तान नें तोशाखाना केस का अहम फैसला सुनाया है। इस फैसले के अनुसार पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के चेयरमैन और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई गई है। इस फैसले के बाद इमरान खान अब आने वाले 5 सालों तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।

इन्हें भी पढ़े।

गिफ्ट्स को बेचा और खरीदा।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर यह आरोप है कि वह प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया था। इमरान खान साल 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री रहे थे, इस वक्त जितने भी मेहमान प्रधानमंत्री पाकिस्तान यात्रा पर आए थे यह खुद इमरान खान दूसरे देश की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने गिफ्ट बेचे और खरीदे थे। पूरी गिफ्ट की कीमत 635,000 डॉलर यानी 5 करोड रुपए बताया गया है। इमरान खान के पास इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में जाने का भी अधिकार है, लेकिन जेल की सजा के चलते हैं तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।

नवाज़ कैंप में आई खुशी।

खबर के सामने आते हैं नवाज शरीफ और उनकी पार्टीमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लंदन में स्थित नवाज कैंप नें बोर्ड के इस फैसले को बिल्कुल सही बताया है। इलाहाबाद कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट में आने का नोटिस भेजा और साथ ही एडिशनल सेशन जज हिमायू दिलावर के कोर्ट में पेश होने के लिए भी कहा गया है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment