आयरलैंड ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऐलान किया अपना टीम, 18 अगस्त को होगा पहला मुकाबला।

आयरलैंड ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऐलान किया अपना टीम, 18 अगस्त को होगा पहला मुकाबला।: आयरलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यई टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड और भारत के बीच में 18 अगस्त से टी-20 सीरीज शुरू होने वाला है। वहीं आयरलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैच की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने 31 जुलाई को ही कर दिया था। भारत की ओर से इसकी कप्तानी जसप्रीत बुमराह को दिया गया है।

इन्हें भी पढ़े।

जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी के रूप में वापसी कर रहे हैं। मौजूद समय में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने आयरलैंड का दौरा करेगी जहां पहला मैच 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को उपकप्तान बनाया गया है। अगले साल होने वाले T20 विश्व कप में अपना स्थान सुनिश्चित करने के बाद आयरलैंड की टीम पहली बार T20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के तरफ से मुख्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है जो पिछले महीने विश्व कप क्वालीफाइंग अभियान का हिस्सा थे।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टी-20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम पर लगातार कई सारे सवालों उठाए जा रहे हैं। वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम पर कई सारे सवाल उठाए थे। भारतीय टीम पर आने वाले विश्व कप की तैयारी को लेकर कई लोग चिंतित में है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम आने वाली विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है लेकिन भारतीय टीम को उनसे हार का सामना करना पड़ रहा है। यह बहुत शर्मनाक बात है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment