IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कोच।

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कोच।: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जाने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान है जसप्रीत बुमराह को दिया गया है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिला है।

ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ के जगह पर आयरलैंड के दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में जाने वाले थे। लेकिन अब खबर सामने आई है कि आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच सितांशु कोटक होंगे।

इन्हे भी पढ़े।

शिखर धवन ने पहला बार दिखाया अपना दर्द, टीम में जगह नहीं मिलने पर कहीं यह बड़ी बात।

सितांशु कोटक को बीबीएस लक्ष्मण की जगह क्यों मिली जिम्मेवारी?

आपको बता दें कि बेंगलूर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वीवीएस लक्ष्मण इमर्जिंग कैफ का हिस्सा बने हुए हैं। इस कैंप में वह युवा खिलाड़ियों की काबिलियत परखने में लगे हैं। वहीं भारत आयरलैंड सीरीज का आयोजन 18 अगस्त से होने वाला है। इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ भी मौजूद नहीं होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ समेत सभी कोचिंग स्टाफ को आराम दिया गया है। लेकिन एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ बतौर कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे?

कौन है सितांशु कोटक?

आपको बता दे की आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में सितांशु कोटक टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। सीतांशु कोटक भारत ए टीम के हेड कोच हैं और इसके साथ वह बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच हैं। मंगलवार को सितांशु कोटक जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम के साथ डबलिन के लिए रवाना होंगे।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार और आवेश खान

आगे पढ़े।

ICC World Cup 2023 Schedule: 36 साल के बाद दिवाली के दिन मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए पिछली बार किस टीम के साथ हुआ था मुकाबला।

Leave a Comment