IND vs WI T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से खेली जाएगी T20 सीरीज, जाने सेड्यूल और टीम स्क्वाड समेत सब कुछ।: भारत अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर गया हुआ है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैच 3 वनडे मुकाबले 5 T20 मैच खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच में भारत में 1-0 से वेस्टइंडीज को हरा दिया।
पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की जबकि दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ। वहीं वनडे मुकाबले के पहली मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के ऊपर जीत हासिल की जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली।
इन्हें भी पढ़े।
वनडे मुकाबले के 2 दिन बाद यानी 3 अगस्त से पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। T20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में, दूसरा और तीसरा मुकाबला गयाना और अंतिम दो मुकाबले फ्लोरिडा में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे T20 सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है और इस टीम का कप्तानी का कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दिया गया है। वहीं वेस्टइंडीज के तरफ से कप्तानी रोवमैन पॉवेल करेंगे। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारत और वेस्टइंडीज की T20 सीरीज भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे से शुरू होगा, औरैया स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 3 अगस्त- त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त- गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त- फ्लोरिडा
आगे पढ़े।