इन राज्यों में अगले 4 दिन तक होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, जाने अपने शहर का मौसम का हाल।: मौसम विभाग ने 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का आशंका का जताई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा और सिक्किम समेत और भी अन्य राज्यों में तेजी बारिश हो सकती है। और इसी जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
वही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में 2 और 3 अगस्त और मध्य प्रदेश में 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 3 अगस्त को गोवा, कोंकणा और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश होने का आशंका जताया गया है और इस परिस्थिति को देखते हुए इन जगहों पर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा सकता है। पश्चिमी तट के आसपास के इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां तेजी से आ सकती है।
इन्हें भी पढ़े।
दिल्ली समेत इन इलाकों में मौसम का हाल।
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस देखा गया था। वही आज दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकता है और 3 अगस्त को बारिश तेज हो सकती है।
साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। 3 अगस्त से पूर्वी भारत में जबकि 2 से 3 अगस्त के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगस्त महीने में बारिश कम होने का असर दिखाई दे रहा है।
आगे पढ़े।