इस स्टूडेंट ने नहीं की IIT, IIM से पढ़ाई फिर भी इसे मिला 1.25 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसे की मेहनत।

इस स्टूडेंट ने नहीं की IIT, IIM से पढ़ाई फिर भी इसे मिला 1.25 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसे की मेहनत।: देश में आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी को हमेशा ही टैलेंट का खजान कहा गया है क्योंकि इन्हीं इंस्टीट्यूट से या यूनिवर्सिटी से अधिकतर स्टूडेंट बड़े-बड़े पैकेज के साथ जॉब पाते हैं। इसी वजह से देश के अधिकतर स्टूडेंट इन्हीं सब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन कहते हैं ना कि अगर आपकी मेहनत और हौसला में दम है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

अनुराग मकाड़े में अपनी पढ़ाई IIIT अहमदाबाद से पुरी की जहां इन्होंने बी टेक का कोर्स किया। अनुराग ने बिना किसी IIT, IIM टैग के अमेज़न में 1.25 करोड़ का पैकेज हासिल किया है। अनुराग ने अपनी यह अचीवमेंट लिंक्डइन के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया है। अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिंक्डइन पर अनुराग ने बताया कि उन्होंने अमेजॉन पर फ्रडएंड इंजीनियर के तौर पर ज्वाइन किया है।

इन्हें भी पढ़े।

बहुत सारे लोगों के लिए बने प्रेरणा।

अनुराग की जिंदगी पूरी तरीके से सितंबर 2022 में बदल गई जब उन्होंने अमेज़ॉन की डबलिन, आयरलैंड में मौजूद कंपनी में बतौर फ्रंटएंड इंजीनियर ज्वाइन किया। अनुराग की लाइव का यह चीन में उन लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है जिन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना है। यह हमें बताता है कि अगर हम किसी चीज को जज्बे से करते हैं और उसे पाने के लिए मेहनत करते हैं तो हमें कोई नहीं रोक सकता है।

इस साल सिर्फ अनुराग ही नहीं बल्कि IIIT अहमदाबाद के कुछ छात्रों ने काफी कमाल के पैकेज लिए हैं। प्रकाश गुप्ता को गूगल पर 1.4 करोड़ रुपए, पलक मित्तल को अमेजॉन से 1 करोड़ रुपए और अखिल सिंह को रूबरिक में काम करने के लिए 1.2 करोड़ रुपए का पैकेज मिला है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment