ITR Filing Last Date: 6 करोड़ से ज्यादा आइटीआर हुआ फाइल, आज है अंतिम तिथि, डेडलाइन बढ़ने का संभावना नहीं।

ITR Filing Last Date: 6 करोड़ से ज्यादा आइटीआर हुआ फाइल, आज है अंतिम तिथि, डेडलाइन बढ़ने का संभावना नहीं।: फाइनेंशियल ईयर 2023 में आईटीआर भरे जाने की संख्या 6 करोड़ से भी अधिक हो गई है। आइटीआर भरने वाले लोगों की यह संख्या पिछले साल 30 जुलाई तक जमा की गई आईटीआर से अधिक हो गया है। सैलरी क्लास के लिए आइटीआर फाइल करने का आज अंतिम तिथि है। अगर किसी को अपने आइटीआर में ऑडिट करना है तो उनके पास रिटर्न फाइल करने के लिए थोड़ा और समय है।

6 करोड़ से ज्यादा आइटीआर हुई फाइल।

इनकम टैक्स ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए यह बताया कि 30 जुलाई तक 6 करोड़ से अधिक आइटीआर फाइल हो चुका है। इसमें से 26.76 लाख आइटीआर 30 जुलाई की शाम तक ही फाइल किए गए थे। इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स रिटर्न फाइलिंग के आंकड़ों को देखते हुए कहा कि रविवार शाम 6:30 बजे तक ई फाइलिंग पोर्टल पर 13 मिलियन से ज्यादा सफल लॉगइन देखा गया है।

आगे पढ़े।

कॉल सेंटर का टैक्सपेयर्स ले सकते हैं मदद।

 इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए यह कहां की आइटीआर फाइल करने के लिए, टैक्स पेमेंट और अन्य टैक्स से जूरी परेशानियों के लिए टैक्सपेयर्स हमारा हेल्पडेस्क 24 घंटा काम कर रहा है जिसका सहायता वह ले सकते हैं। ग्राहक कॉल, लाइव चैट, सोशल मीडिया के जरिए सहायता ले सकते हैं।

डिपार्टमेंट ने आइटीआर भरने की नहीं बढ़या डेडलाइन।

कई इलाकों में बाढ़ और भारी बारिश के कारण लोग आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं जिसके बाद लोगों ने इसकी डेडलाइन को 2 हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्रालय ने बताया कि वह आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का कोई योजना नहीं बना रहा है।

इन्हें भी पढ़े।

Leave a Comment