Jaipur Mumbai Train Firing: महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत।

Jaipur Mumbai Train Firing: महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत।: हाल ही में मुंबई आ रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग की खबरें सामने आई है। यह घटना चलती ट्रेन में हुई है। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथी पर फायरिंग कर दी, इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की हत्या हो गई है जिसमें 3 यात्री शामिल हैं। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को कॉन्स्टेबल चेतन ने अंजाम दिया है।

इन्हें भी पढ़े।

उसने अपने ही साथी ASI पर गोली चलाई है। मीरा रोड बोरावली के बीच GRP मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को अपनी हिरासत में ले लिया है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि RPF के जवान ने PRF के ASI पर गोलियां क्यों चलाई थी। इस घटना का अच्छा बात यह रहा कि गोलीबारी के चलते ट्रेन में मौजूद और भी यात्री हताहत नहीं हुए हैं। जैसे ही ट्रेन में गोलियां चलने की आवाज हुई वैसे ही ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ट्रेन में सवार यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है।

पश्चिमी रेलवे ने जारी किया बयान।

घटना आज यानी 31 जुलाई के सुबह करीब 5:00 बजे की है। यह घटना पालघर और मुंबई के बीच हुआ था। गोली चलाने वाले सिपाही को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल मानसिक रूप से बहुत परेशान था। इस घटना पर पश्चिमी रेलवे ने एक बयान जारी किया है।

इस बयान में कहा गया है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर गोलियां चला दी। और इसके कारण आरपीएफ एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। आरोपी सिपाही दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया, उसे हथियार समेत हिरासत में ले लिया गया।

आगे पढ़े।

Leave a Comment