कभी न खत्म होने वाले 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।: एक 9 टू 5 जॉब आपको पैसा तो कमाकर दे सकती है पर कभी भी अमीर नहीं बना सकती। हर इंसान जानता है कि अमीर बनने के लिए बिजनेस करना होता है। पर क्या ये इतना आसान है? एक बिजनेस खड़ा करने के लिए काफी ज्यादा टाइम, पैसा और एनर्जी खर्च करना पड़ता है और फिर क्या गारंटी है कि वह सक्सेसफुल हो ही जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में शुरू होने वाले 80% से 90% बिजनेस पहले पांच सालों में ही फेल हो जाते हैं।
हमें हमेशा यह डर रहता है कि कहीं ऐसा ना हो कि हम ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपनी मेहनत से कमाया पैसा भी खो बैठे। अब यह तो यूनिवर्सल ट्रूथ है कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए बड़ी रिस्क लेनी ही होती है। पर रिस्क भी सोच समझकर ली जाती है और दांव उस बिजनेस पर लगाया जाता है जिसके सक्सेसफुल होने के चांसेज दूसरों से ज्यादा हो। तो चलो मैं आज आपको बताता हूं 5 ऐसे बिजनेस के बारे में जिनके फेल होने के चांसेज सबसे कम हैं।
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स
एफएमसीजी यानि फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स हमारी, डेली लाइफ में कुछ ऐसे आइटम्स होते हैं जो हमारे लिए बहुत एसेंशियल होते हैं। एग्जाम्पल के लिए सोप, डिटर्जेंट, कॉस्मेटिक, पैक्ड फूड, टॉफी, चॉकलेट, एक्सट्रा। इन्हें फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स या एफएमसीजी कहते हैं। अगर आप ऐसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करके उन्हें सेल करते हो, तो इनमें प्रॉफिट मार्जिन काफी लो होते हैं। पर इनकी सेल इतनी हाई वॉल्यूम पर होती है कि आपको ओवरऑल प्रॉफिट काफी हाई होता है।
कोई भी नया एफएमसीजी प्रोडक्ट हो, वह बहुत ही कम समय में अपना कस्टमर बेस बना ही लेता है और एक बार ऐसा करने के बाद लॉन्ग टाइम तक मार्केट में अपनी जगह बनाकर रखता है। ऐसे कई एफएमसीजी प्रोडक्ट्स होंगे जिनको आप बचपन से ही यूज करते होंगे। कुरकुरे, डेयरी मिल्क, मैगी, लाइफबॉय, निरमा। इन्होंने एक बार मार्केट में अपनी जगह बनाई और फिर हमेशा के लिए अमर हो गए। किसी दुकान पर नया प्रोडक्ट देखकर हमें उसे एक बार यूज करने का मन तो जरूर करता है। अगर आपने एक बार में कस्टमर का दिल जीत लिया तो आपका बिजनेस सक्सेसफुल है। यही कारण है कि एफएमसीजी प्रोडक्ट्स में फेल्योर के चांसेज काफी कम माने जाते हैं।
रियल स्टेट
अब यह बिजनेस आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास ऑलरेडी काफी सारा पैसा हो और आप उस पैसे से एक प्रॉफिटेबल बिजनेस खड़ा करना चाहते हो। दुनिया के नाइंटी परसेंट मिलेनियर रियल स्टेट से ही अमीर बने हैं। इस बिजनेस में इतना पैसा है जितना दुनिया के सारे इंडस्ट्रियल बिजनेस मिलकर भी नहीं दे सकते। एक रियल स्टेट प्रॉपर्टी खरीदते समय आपको बस इस बात का खयाल रखना है कि जिस जगह वह प्रोपर्टी है वह आने वाले समय में बिल्कुल भी विरान न हो जाए।
दरअसल, इसके अलावा रियल स्टेट लॉन्ग टर्म में हमेशा प्रॉफिटेबल साबित होता है। प्रोपर्टी खरीदने के बाद आप उसे रेंट पर दे सकते हैं, जिससे आपको हर महीने रेंटल इनकम होगी और आपकी प्रोपर्टी के रेट तो लगातार बढ़ रहे हैं। रियल स्टेट बिजनेस में लॉस के चांसेज लगभग न के बराबर होते हैं।
सेल्फ स्टोरेज फैसिलिटी
अगर आप रियल स्टेट बिजनेस में इंटरेस्टेड हो, लेकिन टेनेंट और प्रॉपर्टी के रेगुलर मेंटेनेंस से बचना चाहते हो तो सेल्फ स्टोरेज फैसिलिटी आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है। कई ऐसे बिजनेस और इंडिविजुअल होते हैं, जिन्हें स्टोरेज के लिए जगह की जरूरत होती है। एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स कंपनी की बढ़ती रीच के साथ इनका कस्टमर बेस और ऑर्डर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
ऐसे में इन्हें अपना सामान फास्ट डिलिवरी के लिए नीयर बाई सेंटर्स में स्टोर करके रखना होता है। लोकल बिजनेस को भी अक्सर स्टोरेज के लिए जगह चाहिए होती है। वह कहते हैं ना कि वही बिजनेस सक्सेसफुल होता है जो कस्टमर्स की नीड को पूरा कर सके। अपने लोकल में इस बिजनेस की ऑपर्च्युनिटीज को पहचानें और सेल्फ स्टोरेज फैसिलिटी का बिजनेस शुरू कर दो।
फार्मेसी एंड मेडिसीन्स
मेडिसीन्स मैन्युफैक्चर करना और सेल करना दोनों ही बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस हैं। अगर आपके पास इस फील्ड में क्वालिफिकेशन है तो यह आपके लिए बेस्ट बिजनेस साबित होगा। फार्मेसी का मार्केट कभी नहीं गिरता। लोग हर सीजन में बीमार होते हैं और आजकल की लाइफस्टाइल में हर छोटी से छोटी प्रॉब्लम के लिए मेडिसीन का यूज किया जाता है। यानि की कस्टमर्स की कमी कभी नहीं होने वाली। बस अगर लोकेशन का ख्याल रख लिया जाए तो यह बिजनेस प्रॉफिटेबल तो है ही साथ में इसका सक्सेस रेट भी काफी हाई होता है।
लोन्स एंड फाइनेंशियल सर्विसेज
हर इंसान चाहता है कि मेहनत से कमाए हुए उसके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहे और समय के साथ साथ पैसे थोड़े बहुत इंक्रीज भी होते रहे हैं। भारत की पॉपुलेशन का बड़ा हिस्सा अभी भी स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो से दूर अपने पैसे को ऐसी जगह रखना पसंद करता है जहां उनके पैसे को कोई रिस्क ना हो। दूसरी ओर लगातार शुरू हो रहे नए बिजनेस को लोन की जरूरत भी पड़ती है और इसलिए वह लोन देने वाले लोग तलाशते हैं। पैसे को सेफ रखना, इंश्योरेंस देना और लोन देने जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाने वाली और ये ऐसे बिजनेस हैं जिनके फेल्योर का रेट भी काफी कम होता है।
FAQ:
मेडिसिन बिजनेस सबसे अच्छा कौन से महीने में चलता है?
पूरे साल लोग बीमार पड़ते हैं और उन्हें दवाइयों की जरूरत होती है इसीलिए मेडिसिन का बिजनेस पूरे साल चलता है।
रियल एस्टेट का बिजनेस कौन से इलाके में किया जाता है?
रियल एस्टेट का बिजनेस आपको विकसित हो रहे इलाके में करना होता है जिससे आपको और भी अधिक मुनाफा होगा।
एफएमसीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?
एफएमसीजी का फुल फ्रॉम फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स होता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों आप भी अगर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि उस बिजनेस में आपको थोड़ा भी रिक्स लेना ना पड़े तो यह लेख आपको बहुत मदद करेगा। इस लेख के माध्यम से हम कभी न खत्म होने वाले 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारे में बताएं हैं जिनमें से आप किसी एक का भी चयन कर सकते हैं। अगर आप अपने बिजनेस पर हो रहा है भी ध्यान देंगे तो यह आपको अधिक मुनाफा दे सकता है।
फ्यूचर में आपको किसी भी प्रकार की चीज सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि यह आगे भी हमेशा चलते रहेंगे। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। आपके कोई दोस्त या परिवार के सदस्य बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख को आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।