काजू की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज भारत में खाने पीने वाली चीजों में मिलावट ने अपना पैर पसार लिया है कि हर एक चीज को खरीदने से पहले एक बार सोचना पड़ता है। लेकिन दोस्तों ड्राई फ्रूट एक ऐसा खाने का प्रोडक्ट है जिसमें मिलावट बड़ी मुश्किल से हो पाती है। इसलिए आज हर इंसान दूसरी चीजों को लेने की बजाय ड्राय फ्रूट लेना पसंद कर रहा है। इसी ड्राई फ्रूट एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है। चाहे सर्दी हो, चाहे गर्मी हो, चाहे बरसात हो किसी भी मौसम में ड्राई फ्रूट की डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसलिए आज हम आपको ड्राई फूड बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं।
जिसमें ड्राई फ्रूट का किंग मतलब राजा कहा जाने वाला काजू के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे क्या क्या जरूरी इंतजाम लगेंगे। आप कहां से रॉ मटेरियल खरीदें। साथ में हम आपको बताएंगे काजू कहां से खरीदें। इस काजू के बेचने से कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी। मार्केटिंग कैसे करें, कैसे बेचें लाइसेंस क्या क्या लगेगा ऐसे तमाम तरीके की ए टू जेड पूरी जानकारी आप हमको देने वाले हैं। इस लेख को पूरा पढ़े।
काजू की दूकान में जरूरी इंतजाम क्या क्या करने पड़ेंगे।
तो पहला इंतजाम तो आपको खरीदना पड़ेगा 100 या फिर आप किराए पर भी ले सकते हैं। 10 से 20000 प्रति महीने आपको किराए पर शॉप भी मिल जाएगी । यह डिपेंड करता है आपके मार्केट में कितने की कॉस्ट पड़ती है किराये की तो आपको चयन इस तरीके से करना है जो भीड़भाड़ वाला इलाका हो या जहां पर लोग ज्यादा आते जाते रहे हैं। जिससे कि आपकी दुकान मेन लोकेशन पर आएगी तो उसका अच्छे से बिक्री रहेगी। फर्नीचर जरूरत पड़ेगी आपको दुकान में अच्छे से आपको डेकोरेशन करना पड़ेगा। मैनपावर की जरूरत पड़ेगी। फ्लैक्स बोर्ड वगैरह सब लगवा दीजिए। तो इस तरीके से यह आपको जरूरी इंतजाम करने पड़ेंगे।
काजू की दूकान में रॉ मटीरियल क्या क्या लगेंगे।
काजू की दुकान में रूम इंटीरियर के तौर पर सबसे पहला काजू ही होता है, इसके अलावा दोस्तों आपको रो मटेरियल के तौर पर काजू को पैक करने के लिए पैकिंग मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आप अपना काजू को पैक करके बाजार में बेच सकते हैं। इसके अलावा और भी कोई चीज की जरूरत नहीं है
काजू की दूकान में काजू कहां से खरीदें।
तो दोस्तों अगर हमारे भारत देश की बात करें जितने भी कोस्टल एरिया है जैसे कि केरल है, तमिलनाडु, महाराष्ट्र है यहां पर काजू काफी ज्यादा मात्रा में बोया जाता है और अगर आप यहां के व्यापारियों से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करते हैं या किसी किसान से भी डायरेक्ट कांटे करते हैं तो काजू आपको कम रेट पर मिल जाते हैं। जैसे अगर यहां पर 800। अगर आपको काजू मिल रहा है तो वहां पर 400 से 500 प्रति केजी आपको काजू मिल जाते हैं तो आप वहां से बड़े व्यापारियों से या किसान से संपर्क करके आप आसानी के साथ काजू खरीद सकते हैं।
काजू बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट कितना होगा।
तो आप शुरू में कितने का काजू खरीद रहे हैं यह डिपेंड करता है। 10,000 का काजू खरीद रहा है या 20,000, या 30,000 का। तो जितने का भी काजू खरीद रहे हैं वह आपके पैसे लगेंगे। शॉप का किराया कितना है आपका और मैन पावर कितना है। अगर इन सबको भी मिला है तो भी आप मिनिमम एक से डेढ़ लाख में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
काजू बिजनेस में कितनी कमाई होगी।
अगर आप एक केजी काजू की बात करें दोस्तों जो मैंने जगह बताई वहां से अगर आप खरीदते हैं तो लगभग एक केजी 300 से 400 पर केजी में आपको आसानी के साथ मिल जाएगा जिसको आप आसानी के साथ पैकेजिंग करके अपना ब्रांड पेड़ लगाकर 700 से 800 में बेच सकते हैं। मतलब आपको एक केजी में लगभग ₹370 का शुद्ध मुनाफा हो सकता है और अगर आपने दिनभर का 10 केजी भी काजू बेच दिया तो लगभग ₹3,000 आपका प्रतिदिन मुनाफा हो रहा है।
प्रतिदिन ₹3,000 मुनाफा का मतलब यह है कि आप एक महीने में लगभग ₹90,000 कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप देखिए कि काजू की अकेली ड्राय फूड में आप कितनी कमाई कर सकते हैं। अगर एक से अधिक ड्रायफ्रूट की भी आप दुकान खोलते हैं तो और ज्यादा मुनाफा आपका बढ़ जाएगा।
काजू की दूकान में मार्केटिंग कैसे करें?
तो मार्केटिंग करने के दो तरीके हैं एक। ऑफलाइन दोस्तों, जगह जगह पैम्पलेट लगवा दीजिए। न्यूजपेपर में पैम्पलेट लगवा दीजिए, बोर्ड लगवा दीजिए और अपने आसपास के परिचित लोगों को आप बताइए कि आपने काजू की दुकान खोली है। सबसे महत्वपूर्ण है मार्केटिंग टूल है। वह है ऑनलाइन। फेसबुक है। इंस्टाग्राम वॉट्स ऐप है। इन पर आप जितना हो सके उतना आप मार्केटिंग कीजिए, एडवर्टाइजमेंट कीजिए। आपका बिजनेस उतना ज्यादा बढ़ता जाएगा।
काजू की दूकान में काजू कहा बेच सकते हैं?
आप या तो खुद का ब्रांड बनाकर आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर भेज सकते हैं या ऑफलाइन अपनी दुकान खोलकर या फिर होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। जहां पर भी आसानी से आप 200 से 400 का मुनाफा कमा सकते हैं।
काजू की दुकान में लाइसेंस क्या क्या लगेंगे।
तो शॉप खोलने के लिए किसी भी जगह आपको गुमास्ता का लाइसेंस लगता है जो आप नगरपालिका से ले सकते हैं। अगर आपका खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको ट्रेडमार्क लेना पड़ेगा या फिर अपने एरिया के हिसाब से जो भी नगर पालिका है, नगर निगम है उद्योग विभाग वहां से जाकर संपर्क कर लें कि आप यह बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं। इसके लिए क्या क्या लाइसेंस लगते हैं।
FAQ:
काजू का दुकान खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?
काजू का दुकान खोलने में आपको एक लाख तक की जरूरत पड़ती है।
काजू का बिजनेस करके कितना कमा सकते हैं?
काजू का बिजनेस करके आप महीने का 20,000 आराम से कमा सकते हैं।
काजू का दुकान कहां खोलना चाहिए?
काजू का दुकान मेन बाजार में खोलना चाहिए।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि काजू की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें। दोस्तों का जो है कैसा ड्राई फ्रूट है जो कि बहुत ही कम खराब होता है और इसमें मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं रहता है। दोस्तों इसका मार्केट में बहुत ही ज्यादा मांग होता है क्योंकि यह हमें कई प्रकार के फायदे भी पहुंचाते हैं। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी एक बार सोच सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।