कम लागत के साथ शुरू करने वाले पांच सबसे बेहतरीन बिजनेस।: यदि आप किसी गांव में रहते हैं, छोटे इलाक़े में रहते हैं और वहीं पर बिज़नेस करके एक अच्छा प्रॉफिट लेना चाहते हैं तो केवल अधिक पैसा होना, यह जरूरी नहीं कि आप एक सक्सेसफुल बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार 90% जो बिज़नेस शुरू किए जाते हैं, आने वाले 2 से 3 महीने में फेल हो जाती हैं। एक डेटा के अनुसार, इस साल लगभग 1,67,076 हज़ार नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में साढ़े सात पर्सेंट अधिक था।
लेकिन दोस्तों जितने ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं, उतने ही फैल होने के चांस बढ़ रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है दोस्तों, क्योंकि उनके पास न कोई प्लान था न ही सही जगह। जगह का मतलब ऐसा है। बिज़नेस वहां शुरू करना चाहिए जहां पर उसकी डिमांड हो। तो आइए जानते हैं गांव में शुरू करने के लिए 5 बेस्ट बिजनेस।
टेंट हाउस का बिज़नेस।
दोस्तो, टेंट हाउस का बिज़नेस छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है क्योंकि गांव और छोटे सहरो में इसकी काफी अधिक डिमांड होती है। आजकल गांव में होने वाले छोटे बड़े फंक्शन, शादी ब्याह इत्यादि में टेंट का उपयोग किया जाता है। टेंट बिज़नेस को करने के लिए आपको दुकान की जरूरत नहीं।
इसे आप घर से कर सकते हैं। आपके घर में यदि खाली कमरा है वहां पर टेंट का सामान रखकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। साथ ही दोस्तों आप कहीं जॉब कर रहे हैं तब भी इस बिज़नेस को आप पार्ट टाइम या साइड बिज़नेस के रूप में कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ₹1 लाख लागत लगाने की जरूरत पड़ सकती है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस ग्रो होने लगेगा, इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कपड़ा का बिज़नेस।
दोस्तों अगर आप कम पूंजी में एक बेहतरीन बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो रेडीमेड गारमेंट एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें पहले दिन से ही फायदा मिलना शुरू हो जाता है। वैसे तो कपड़े का बिज़नेस कोई भी शुरू कर सकता है, लेकिन इस बिज़नेस में हुनर और मार्केट की समझ जरूरी है। यदि आपको कपड़े का अच्छे से ज्ञान है और मार्केट की समझ है तो यह बिज़नेस आपके के लिए है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको छोटे से शॉप की जरूरत होगी, जिसमें आप ₹20,000 से लेकर ₹1 लाख का निवेश करके इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। बस आपको ध्यान इतना रखना है जिस जगह पर आप बिज़नेस कर रहे हैं, वहां के फैशन के बारे में जानकारी हो। साथ ही इस बिज़नेस में कपड़े की क्वालिटी और ब्रांड का जानकारी होना आवश्यक है। इस बिज़नेस से आप 30% से 40% का मार्जिन आसानी से कमा सकते हैं।
स्क्रीन प्रिंटिंग बिज़नेस।
गांव या छोटे इलाको में स्क्रीन प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करके अच्छी आमदनी लिया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में इसकी डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। आजकल गांव के लोग शादी कार्ड, आमंत्रण कार्ड, बिज़नेस कार्ड, टी शर्ट, पॉलिथीन बैग की छपाई इत्यादि काम स्क्रीन प्रिंटिंग के माध्यम से कराते हैं। स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्क्रीन प्रिंटिंग की जानकारी होना आवश्यक है। केवल 2 से 3 दिन की ट्रेनिंग लेकर इस काम को कोई भी सीख सकता है।
स्क्रीन प्रिंटिंग की पूरा जानकारी आपको किसी भी दुकान पर जाके मिल सकती है। वहां पर विजिट करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस को आप केवल ₹5,000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। यदि आप अपने गांव में या आसपास के 4 से 5 गांव को भी कवर करते हैं तो इस बिज़नेस से आप 20,000 से 30000 रुपये की आमदनी प्रतिमाह ले सकते हैं।
च्वाइस सेंटर बिज़नेस।
दोस्तो, अगर आप किसी गांव, पंचायत में रहते हैं और वहीं पर रह करके बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है कि कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर महीने के 20,000 से 30000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं। भारत सरकार ने पिछले साल यह टारगेट किया है कि देश के सभी जगहों पर नए कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएं। इसके तहत नए सीएससी लगातार खोले जा रहे हैं। ऐसे में आप भी नए कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर अपने गांव में ही बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
च्वाइस सेंटर एक ऐसा दुकान है जहां पर कंप्यूटर से रिलेटेड सभी कार्य किए जाते हैं। च्वाइस सेंटर के सभी कार्यो के अलावा फोटो कापी, प्रिंटिंग, ऑनलाइन आवेदन भरने का काम भी यहीं पर किया जाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर सेटअप, ऑल इन वन प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। जिसमें आपको लगभग 30,000 से 40,000 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। इस बिजनेस से आप आसानी से 20,000 से 30,000 रुपये की आमदनी प्रतिमाह ले सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर बिज़नेस ।
दोस्तो, आजकल गांव की महिलाएं ब्यूटी पार्लर के लिए आस पास के शहर और इलाकों में जाती हैं। यदि आप इस बिज़नेस को गांव में ही शुरू करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है। इस बिज़नेस को आप घरेलू काम करते हुए पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको मेकअप ब्यूटी टिप्स की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। आप अपने नजदीकी शहर से इसकी ट्रेनिंग लेकर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस को ₹20,000 के मिनिमम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है और प्रतिमाह आमदनी 15,000 से 20,000 रुपये तक हो सकती है।
FAQ:
Q: स्क्रीनिंग प्रिंटिंग खोलने के लिए कम से कम कितने पैसे की जरूरत होती है?
Ans: स्क्रीनिंग प्रिंटिंग खोलने के लिए कम से कम आपको ₹5000 की जरूरत पड़ती है।
Q: ब्यूटी पार्लर का बिजनेस खोलने के लिए सबसे अच्छा जगह कौन सा है?
Ans: अगर आप मेन रोड में या फिर वाले इलाके में ब्यूटी पार्लर खोलते हैं तो यह अधिक चलेगा।
Q: रेडीमेड कपड़ा बिजनेस करने के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ती है?
Ans: गांव में रेडीमेड कपड़ा बिजनेस खोलने के लिए आपको ₹5000 से लेकर ₹10000 की जरूरत पड़ सकती है।
निष्कर्ष:
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएं हैं कि गांव और छोटे इलाके में बिजनेस करके अच्छे मुनाफे कैसे कमा सकते हैं। ऊपर दिए गए सभी पांच बिजनेसेस को आप अगर अच्छे से करते हैं तो आपको जरूर मुनाफा होगा। विकास होते हुए इलाकों में यह सभी पांच बिजनेस काफी कारगर साबित हो सकता है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसलिए को पढ़ने के लिए धन्यवाद।