खेती में मशीनों द्वारा करने वाला 5 बिजनेस आइडिया।: दोस्तों आज के दौर में खेती में मशीनों को प्रयोग होने से कई लोग खेती के उपकरणों से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं और आज के लेख में आप को पाँच ऐसी खेती की मशीनों के बारे में बता रहे हैं जिनकी आज खेती में हर जगह इस्तेमाल होता है।
तो आज की लेख में हम आपको इन मशीन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप कैसे इन मशीनों की फार्मिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं, कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई कर सकते हैं, सरकारी सब्सिडी की जानकारी आदि की पूरी जानकारी डिटेल में बात करने वाले हैं। इस लेख में हम आपको पांच ऐसे मशीन के बारे में बताएं हैं जिसमें से किसी एक का चयन करके आप खेती से जुड़ी बिजनेस करके आप अपना बिजनेस का शुरुआत कर सकते हैं।
ट्रैक्टर।
दोस्तों ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेत की जुताई, बुवाई और कई जगह कटाई में भी होता है। इसके अलावा दोस्तों अगर बात करें हम ट्रैक्टर बिजनेस में आप उसे किराए पर लगाकर आसानी के साथ 2000 से 4000 प्रति दिन तक कमा सकते हैं। खेती के साथ साथ आप ट्रैक्टर के बिजनेस में 200 कंस्ट्रक्शन में लगा सकते हैं। सड़क बनती है वहां पर भी ट्रैक्टर को लगा सकते हैं। ब्रिक्स वगैरह रहते हैं। उनको ट्रॉली की सहायता से बेच सकते हैं।
ठेकेदारों से संपर्क करके आप ट्रैक्टर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपके पास अभी ट्रैक्टर नहीं है तो कई राज्य सरकार आपको पहले कृषि उपकरण पर सरकारी सब्सिडी देती है जिससे अगर 6 लाख का ट्रैक्टर आता है तो आपको चार या 5 लाख का टैक्टर पड़ेगा 2 लाख आपको सब्सिडी मिल जाएगी। तो जो भी आपके राज्य में सरकारी स्कीम है उसकी जानकारी प्राप्त करें। आपके नजदीकी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जाएं, कृषि विभाग में जाएं। वहां से जो भी स्कीम है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।
हार्वेस्टर।
हार्वेस्टर बिजनेस में आपको हार्वेस्टर खरीदकर उसका इस्तेमाल खेती में खड़ी जो फसल रहती है काटने के काम आता है। इस मशीन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसकी फसल काटने की स्पीड बहुत ज्यादा होती है। साथ ही हार्वेस्टर फसल काटने के साथ साथ उससे दाने भी निकालकर देता है। जिससे एक ही समय दोनों काम हो जाते हैं। अगर आप हार्वेस्टर बिजनेस करना चाहते हैं तो आप हार्वेस्टर दो तरीके से कर सकते हैं।
पहला आप सरकारी सब्सिडी ले सकते हैं जो कि 40% तक होती है। इसका मतलब यह है कि अगर आप 20 लाख का हार्वेस्टर लेते हैं तो 8 लाख आपको सब्सिडी मिल जाएगी और आपको मात्र ₹12 लाख देना पड़ेगा और यह 1200000 में से भी आप बैंक से लोन ले सकते हैं और हार्वेस्टर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि अगर आप सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं तो डायरेक्ट 20 लाख का हार्वेस्टर खुद भी लोन की सहायता से ले सकते हैं।
हार्वेस्टर के बिजनेस में आप प्रति घंटे 1000 से 2000 रुपए तक किराए पर चला सकते हैं और अगर आप आठ घंटे भी हार्वेस्टर चलाते हैं तब भी प्रतिदिन आठ हज़ार से 16 हज़ार रुपए होता है और सभी तरह के खर्च अगर काट दिए जाएं तो भी 5000 से 6000 रुपए प्रतिदिन आप इस बिजनेस से कमा सकते हैं।
रीपर बाइंडर मशीन।
रीपर बाइंडर मशीन जिसकी हेल्प से फसल काटने के साथ साथ उसका गट्ठा भी बना देती है और यह मशीन दो तो कम डीजल, कम लागत में अधिक मुनाफा देती है। रीपर बाइंडर की अगर कीमत की बात करें तो 2 लाख से 5 लाख तक होती है जिसमें आपको सरकारी सब्सिडी भी मिल जाती है। अगर आप इस मशीन को आठ घंटे किराए पर चलाते हैं तब आप आसानी के साथ 8000 प्रतिदिन तक की कमाई कर सकते हैं।
ब्रेस्ट कटर मशीन।
ब्रेस्ट कटर मशीन का बिजनेस में मशीन की सबसे खासियत यह है कि इसकी कीमत बहुत ही कम है जो कि 16000 से 20000 होती है। जो कि आप आसानी के साथ बिना सब्सिडी के भी खरीद सकते हैं और मशीन के इस्तेमाल से दो दोस्तो खेत में खड़ी फसल की कटाई की जाती है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह मशीन आप सरकारी सब्सिडी से भी ले सकते हैं। इस मशीन की हेल्प से आप प्रतिदिन पूरे डीजल और लेबर दूसरे खर्च काटकर आसानी के साथ ₹2,000 प्रतिदिन तक कमा सकते हैं।
थ्रेसर।
आपकी फसल कट गई है दोस्तों अब उससे दाने निकालने की जिस मशीन की जरूरत पड़ती है उसे मशीन का नाम है थ्रेसर। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए आपको ट्रैक्टर की जरुरत पड़ती है। आप मार्केट से 2 से 3 लाख रुपए में खरीद सकते हैं और इसको किराए पर अगर आप चलाते हैं तो 1000 प्रति घंटे के हिसाब से दिनभर के 700 से 900 दिन प्रति दिन तक कमा सकते हैं। जोकि प्रति महीने लगभग 2 लाख से ज्यादा हो रहा है।
FAQ:
एक ट्रैक्टर की कीमत कितनी होती है?
मार्केट में आपको एक ट्रैक्टर 6 से 10 लाख के बीच में मिल जाएगी।
हार्वेस्टर लेने के लिए सरकार कितनी प्रतिशत सब्सिडी देती है?
हार्वेस्टर लेने के लिए सरकार 40% तक सब्सिडी देती है।
थ्रेसर के मशीन से 1 दिन में कितना कमाई किया जा सकता है?
प्रेशर के मशीन से आप एक दिन वह 700 से 900 तक कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि आप खेती से जुड़ी मशीनों से बिजनेस करके कैसे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आजकल खेती का बिजनेस धीरे-धीरे बहुत ही ऊंचाइयों पर जा रहा है। खेती में हो रहे मशीनों का इस्तेमाल से और भी तरह के प्रयोग से यह में काफी अच्छा मुनाफा देता है। ऐसे में आप दोस्तों खेती से जुड़ी किसी भी एक मशीन को लेकर बिजनेस करते हैं तो यह आपको अच्छा खासा कमाई करके देगा। आशा करता हूं कि इस लेख के द्वारा आपको बिजनेस करने की आईडिया जरूर मिला होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।