किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?

किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?: आज हम आपसे बात करने वाले एक ऐसे बिजनेस के बारे में जिसको आप अपने घर पर रहकर ही कर सकते हैं। दोस्तों आपने अपने गली मोहल्ले या फिर आसपास जिस बिजनेस को सबसे ज्यादा फलता फूलता देखा होगा उस बिजनेस का नाम है किराना दुकान और किराना शॉप भी कह सकते हैं।

इसी बिजनेस की पूरी जानकारी हम आपको देयेंगे जिसमें हम बिजनेस की लागत, कितनी कमाई होगी और दुकान के लिए सामान कहां से खरीदें आदि कवर करने वाले हैं। इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे छोटे लेवल पर बहुत कम इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते हैं। तो दोस्तों हम बात कर रहे हैं किराना स्टोर के बारे में, तो इस बिजनेस से रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन इस लेख में हम बताएंगे। 

किराना स्टोर खोलने के लिए जगह और जरूरी खर्च कितना होगा। 

तो दोस्तों 200 से 1 हज़ार स्क्वेयर फीट में आप आसानी से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप आपकी अपनी शॉप के लिए जगह हैं तो आपके लिए बिजनेस में प्लस पॉइंट होगा। अगर आप किराए की शॉप में किराना शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको दुकान का किराया और बिजली के खर्च पर भी ध्यान देना होगा। एक किराना शॉप 8000 से 10000 प्रति किराए पर मिल जाती है और 500 से 2000 तक का बिजली का महीने का किराया आता है।

इस तरह से आप किराए के 100 महीने का कर 10500 से कुछ 12,000 तक आता है। जगह का चुनाव इस तरह से करना चाहिए कि आपकी किराना शॉप के आसपास कोई दूसरी बड़ी और ज्यादा चलने वाली शॉप ना हो। लेकिन ऐसी स्थिति बन सकती है कि अगर आपकी शॉप पास में बड़ी शॉप हो तो आपको कुछ आइटम्स पर डिस्काउंट रखना होगा। जिससे कि जो भी व्यक्ति सामन खरीदने आए वो आपकी शॉप पर आए। 

इंटीरियर खर्च या डैकोरेशन पर खर्च कितना करना पड़ेगा। 

तो दोस्तों देखिए किराना बिजनेस को अगर आप सफल बनाना चाहते हैं तो आपको दुकान के अंदर से तो अच्छा डेकोरेशन करना ही है साथ ही बाहर से भी आपको अच्छे से डेकोरेट करना होगा। आपका इंटीरियर डिजाइन जितना अच्छा होगा आपकी शॉप पर ग्राहक उतनी ही संख्या में बढ़ते जाएंगे। इसलिए इंटीरियर पर कितना खर्च हो रहा इस पर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पैसा आपकी दुकान की बिक्री को कई गुना बढ़ा देगा। इंटीरियर जितना अच्छा हो, उतना अच्छा करने की कोशिश करें।

एक छोटे से कमरे में आपको लगभग ₹1,500 के पोस्टर, एक चेयर बैठने के लिए आपको टेबल काउंटर के लिए कई खाने वाले जो बड़े बड़े बॉक्स आपने देखे होंगे जहां सामान रखने के लिए एक फोन कनेक्शन। अगर फोन नहीं लेना हो तो आप अपना मोबाइल का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं। अगर कोल्ड ड्रिंक और दूसरे ऐसे आइटम रखने जिन्में आपको फ्रीज की जरुरत हो तो आपको फ्रीज भी लेना पड़ेगा। इस पूरे इंटीरियर को अच्छे से डिजाइन में आपको लगभग 1 से 2 लाख का खर्च आ जाएगा। 

सामान पर खर्च कितना होगा?

देखिए दोस्तों, 50000 से 60000 रुपए का सामान एक बार में आपको अपनी दुकान में रखना पड़ेगा। क्योंकि शॉप के बिजनेस में अगर आपकी दुकान पूरी भरी भरी है तो इसका प्रभाव आपकी दुकान की बिक्री पर भी पड़ेगा। सामान ज्यादा होने से ग्राम जल्दी आकर्षित होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि खर्च योग्य 50000 से 60000 आने वाला है। एक महीने का सामान है। इस तरह से आपको अगले छह महीने के सामान के पैसे जमा करके रखना है।

जैसे कि अगर आपको अगले छह महीने के लिए सामान लेना है तो 50 गुना 6 में कर दे दो 3 लाख का आपको सामान जमा करके रखना है क्योंकि अगले महीने का भरोसा नहीं है। स्टार्टिंग में आपका हो सकता है बिक्री ना हो तो आपको अगले छह महीने तक का सामान आपको रखना होगा। पैसे का पहले से इंतजाम करने से आपको बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपके बिजनेस में कोई रुकावट नहीं आएगी। इन सामान की बिक्री की रफ्तार वैसी ही रहेगी क्योंकि अगर आप अपने ग्राहक को सभी सामान सही समय पर उसे उपलब्ध करा रहे हैं तो आपको ग्राहक किसी दूसरे शॉप पर सामान लेने नहीं जाएगा। 

सामान कहां से खरीदें। 

तो दोस्तों वैसे तो आप अपनी किराना शॉप के लिए सामान आपके लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप थोक में सामान खरीद रहे हैं तब आपको सामान सस्ता एवं ज्यादा मार्जिन देगा। एक और सबसे अच्छा सामान खरीदने का सोर्स है आप कई फेसबुक ग्रुप हैं, फेसबुक पेज हैं, वॉट्सएप ग्रुप हैं और यूटूब पर भी कई ऐसे चैनल हैं जोकि आपको डायरेक्ट सामान मैन्युफैक्चर से मंगाकर मुनाफा अच्छा खासा कमाने के लिए प्रेरित करते हैं तो आप वहां से भी सामान खरीद सकते हैं। 

सामान पर कितना मार्जिन मिलता है। 

तो दोस्तों अलग अलग सामान पर अलग अलग मार्जिन मिलता है जैसे अगर आप शॉप खरीदते हैं तो 5 से 10 परसेंट का मार्जिन मिल जाता है। दाल पर 210 परसेंट का मार्जिन मिलता है। ब्यूटी क्रीम पर 10 से 20 पर जिस तरह के कि सभी करेगी। अगर मार्जिन की बात करें तो 8 से 20 रुपया इससे भी अधिक का मार्जिन मिलता है। हर सामान पर तो इसकी जानकारी आप जहां से खरीद रहे हैं वहां से आपको आसानी के साथ मिल जाएगी। 

किराना स्टोर खोलने के लिए क्या क्या चाहिए।

तो दुकान जिसकी बात हम पहले ही कर चुके हैं। दोस्तों एक तो दुकान की जरूरत पड़ेगी सामान भंडार के लिए गोदाम जिससे कि आपकी शॉप के अलावा भी आप एक सामान रख सकते हैं। सामान की प्लानिंग करना होगा जोकि आपके अगले छह महीने तक जरूरत पड़ेगी तो यह सब सामान आपको एक साथ रखने पड़ेंगे। 

किराना स्टोर से होने वाली कमाई।

दोस्तों अगर आपने 50,000 का सामान खरीदा है तो आपको एक महीने का आराम से 100000 से 200000 रुपए के सामान में कमा सकते। एक सा बता रहे हैं हम तो इस तरीके से आप देख सकते हैं 100000 में करीब 20000 से 30000 आसानी के साथ हम महीने का कमा सकते हैं।

FAQ:

किराना दुकान बिजनेस शुरू करने में कितना पैसा लगेगा?

आप किराना दुकान का बिजनेस ₹50000 से ₹60000 में भी शुरू कर सकते हैं।

किराना दुकान बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है?

इस बिजनेस में आप जितना इन्वेस्ट करेंगे उससे दुगना कमा सकते हैं।

किराना दुकान बिजनेस कहां शुरू करें?

किराना दुकान बिजनेस आप मेन बाजार या अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा आपको यह पता चल गया होगा कि किराना दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें? आपको बता दें कि यह हर एक गली और मोहल्ला में चलने वाला बिजनेस है बस आपको थोड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह बिजनेस आपको सालों तक चलेगा। तो देश तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि यह आलेख आपको कैसा लगा। इसलिए को करने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment