क्या सीमा हैदर है प्रेग्नेंट? सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने कहीं बड़ी बात, आप भी जानिए।: सचिन और सीमा हैदर की बातें पूरी सोशल मीडिया पर चर्चित है। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने आई है। जब से यह बात पता चला है तब से यह सारी चीज सुर्खियां बनाई हुई है।
अब इसके बाद सचिन को लप्पु और झींगुर बताने वाली उनकी पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मिथिलेश भाटी ने सचिन को कुछ बातें बोली थी जिस पर गाना बनाया गया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सीमा हैदर ने वकील के द्वारा मिथिलेश भाटी पर लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है।
इन्हें भी पढ़े।
इसी बीच मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर बयान दिया है। मिथिलेश भाटी से पूछा गया कि, ‘जब सीमा हैदर से पूछा गया कि वह प्रेग्नेंट है तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इसका सवाल के जवाब में मिथिलेश भाटी ने कहा, “यह निजी मामला कहां है यह तो सोशल मीडिया का मामला है। वकील साहब ने तो डेढ़ महीने पहले ही अनाउंसमेंट कर दी थी कि वह प्रेग्नेंट है, वह मां बनने वाली है, यह मामला निजी कहां रह गया?
मिथिलेश भाटी के खिलाफ होगा लीगल एक्शन।
सीमा हैदर ने सचिन को लापू और झींगुर खाने वाली पड़ोसन मिथिलेश भाटी को लीगल नोटिस भेज दिया है। सचिन और सीमा के वकील एपी सिंह नें मिथिलेश भाभी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है जिसका उन्हें जवाब देना होगा। मिथिलेश भाभी ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन को झींगुर और लप्पु कहां की बुलाया था जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के बाद सीमा हैदर ने मिथलेश भाटी पर मानहानि का आरोप लगाया है।
आगे पढ़े।