लेडीज बैग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

लेडीज बैग बिज़नेस कैसे शुरू करें?: यह बिजनेस आइडिया आपको लॉस के स्कोप कम देगा और मुनाफे के स्कोप ज्यादा देगा। क्योंकि जहां भी आप कोई ऐसा शुरू करते हैं जो महिलाओं की पसंद को दर्शाता है, तो उसमें लॉस फ्रॉम मिनिमम होता है, क्योंकि महिलाओं को पसंद होता है बहुत अच्छा दिखना, मेकअप करना या फिर अच्छे से स्टाइलिश से बैग्स कैरी करना।

तो आज आपको लेडीज बैग के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि कैसे आप स्टार्टअप कर सकते हैं इस बिजनेस का और किस तरह से आप इस बिजनेस के शुरुआती दौर में कितना आप पैसा लगा सकते हैं और उसके बाद आप कैसे इस बिजनेस को बढ़ा सकते हैं तो हमेशा बने रहेगा। अंत तक लेख को पढियेगा। तो चलिए शुरुआत करते हैं लेडीज बैग का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं।

लेडीज बैग का बिजनेस कैसे शुरू करें।

बैग्स की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है। अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए ताकि आप अच्छे से अपने काम का सामान अपने साथ लेकर चल सके और वह भी सुरक्षित। मार्केट में हमेशा से ही बैग्स की डिमांड रही है। वह चाहे कपड़े रखने का बैग हो, स्कूल बैग हो, साइड बैग हो, ऑफिस बैग, ट्रैवल बैग, किट बैग, लैपटॉप बैग, अन्य बैग आदि।

ऐसे में यदि आप बैग का बिजनेस करते हैं तो यह एक बेहद अच्छा बिजनेस आइडिया होगा, क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो सदाबहार है, जो हर मौसम में हर महीने चलने वाला है। यदि आप इस बिजनेस को करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आप किस तरह के बैग का बिजनेस करने जा रहे हैं। मतलब क्या आप ट्रेवल को लेडीज आदि तरह के बैग का एक साथ शुरू कर रहे हैं। बिजनेस या फिर किसी एक कैटेगरी को ही लेकर बिजनेस शुरू करेंगे।

सही जगह का चयन करें और इंटीरियर का भी रखें खयाल। 

यदि आप लेडीज बैग बेचने का व्यवसाय करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा। सबसे पहले एक ऐसी जगह ढूंढे जहां दुकान या शोरूम ऐसी जगह होनी चाहिए जहां महिलाओं का अधिक आना जाना हो। कोशिश करें कि दुकान या शोरूम मुख्य मार्केट में हो। दुकान कैंटीन साफ सुथरा, पॉजिटिव वाइव्स वाला हो, जिससे महिलाएं और अन्य लोग आकर्षित हों और वह आपकी शॉप पर आ सकें। 

लेडीज बैग बिज़नेस में कितना निवेश लगेगा? 

यदि आप दुकान या शोरूम ऐसी जगह लेते हैं जो मुख्य मार्केट हो तो स्वाभाविक सी बात है कि एरिया के हिसाब से इसका किराया और बजट आएगा। यह दुकान, चौराहे या ऐसी जगह पर हो जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा हो। यह दुकान आठ हज़ार रुपये से 10 हज़ार रुपये तक किराये पर मिल जाएगी। दुकान को सजाने वाला और आकर्षित बनाने में लगभग ₹50,000 से ₹60,000 तक का खर्चा आएगा। दुकान तैयार होने के बाद लगभग ₹2 लाख तक की आवश्यकता होगी, जिससे लेटेस्ट फैशन के अनुसार माल भरा जा सके।

लेडीज बैग बिज़नेस में कहा से ले प्रोडक्ट।

आमतौर पर छोटे शहर के औद्योगिक कानपुर, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से माल लेते हैं। इसके अलावा आप अपने शहर के थोक विक्रेताओं से भी बैग ले सकते हैं। माल लेते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि जो भी बैग लिया जाए वह लेटेस्ट फैशन और अच्छी गुणवत्ता को ध्यान में रखकर लिया जाए, जिससे कि ग्राहकों का विश्वास बना रहे। 

लेडीज बैग बिज़नेस में मुनाफा। 

लेडीज बैंक की शॉप में ज्यादा स्टाफ की आवश्यकता नहीं होती। मात्र एक व्यक्ति को रख कर ही आप दुकान चला सकते हैं। इसमें अत्यधिक अतिरिक्त खर्चे नहीं हैं। इस कारण इसमें मुनाफे का प्रतिशत दर और बढ़ जाता है। अच्छी गुणवत्ता के साथ और कम मार्जिन के साथ भी अगर यह व्यवसाय किया जाए तो 35% से लेकर 40% तक मुनाफा आसानी से हो जाता है।

लेडीज बैग बिज़नेस में रजिस्ट्रेशन और लोन।

लेडीज बैग की दुकान के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक नहीं है क्योंकि इस प्रकार के व्यापार के लिए विशेष लाइसेंस या परमिट की आवश्यकता नहीं है। यदि आप रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो यह आपके लिए और आपके व्यापार के लिए कई प्रकार से लाभदायक होगा।

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यदि उद्योगी को लोन की आवश्यकता होगी तो वह आसानी से बैंक द्वारा मिल जाएगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही मिलता है। लेडीज हैंडबैग के व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन आप एमएसएमई से संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन करा सकते हैं।

FAQ:

लेडीज बैग बिज़नेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

लेडीज बैग बिज़नेस शुरू करने में आपको 3 लाख से 5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

लेडीज बैग बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है?

लेडीज बैग बिजनेस में 35% से 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है।

लेडीज बैग बिजनेस कहां खोलना चाहिए?

लेडीज बैग बिजनेस आपको उस जगह पर खोलनी चाहिए जहां महिलाओं की ज्यादा चाल बाल हो।

निष्कर्ष:

लेडीज बैग के बिजनेस में किस तरह से आप स्टार्टअप ले सकते हैं, और कितना लागत है जो आप को लगानी होगी। उसके बाद कैसे आप धीरे धीरे धीरे अपना बिजनेस बिल्डअप कर सकते हैं। दोस्तों रिस्क फैक्टर हर बिजनेस में रहता है लेकिन रिस्क उठाना पड़ेगा। कह सकते हैं कि कहीं ना कहीं किस्मत जरूर मायने रखती है और बहुत ज्यादा मायने रखती है।

तो हालांकि किस्मत से पूरी तरह से निर्भर मत होइए आपको खुद भी हिम्मत करनी पड़ेगी और किस्मत भी उसी का साथ देती है जो खुद कुछ आगे करने का। कहते हैं ना कि दम रखते हैं तो किस्मत के साथ खुद चल सकते हैं और किस्मत ऑप्शन बदल सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment