लस्सी और छाछ का बिज़नेस कैसे शुरू करें।

लस्सी और छाछ का बिज़नेस कैसे शुरू करें।: जो करता है सही समय पर वार, उसी का बढ़ता है हमेशा व्यापार। जी हाँ, अगर आपको भी व्यापार बढ़ाना है तो सही समय पर सही बिजनस शुरू करना पड़ेगा। दोस्तों गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में लस्सी और छाछ की डिमांड बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप इस समर सीजन में कोई मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप लस्सी और छाछ का बिजनस शुरू कर सकते हैं। यह बिजनस आप कम निवेश में आसानी से शुरू कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

छोटी सी दुकान में आप बिजनस शुरू कर सकते हैं। आपको ग्राहकों को बस कई तरह की अलग अलग लस्सी और छाछ के फ्लेवर्स उपलब्ध करवाने होंगे। टेस्ट और स्वास्थ के ये डील्स हर किसी को खूब पसंद आते हैं। इसलिए आपका बिजनस खूब चलेगा इसकी गारंटी भी है। यहां हम आपको इस बिजनेस से जुड़े कुछ स्टेप्स बताएंगे। इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके बिजनस का ग्रोथ तेजी से होगा और आप शानदार कमाई कर पाएंगे। दोस्तों आपको सिर्फ स्टेप्स पर फोकस करना है। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो इस बिजनस में आप कभी भी लॉस नहीं होगा। 

वैरायटी 

ग्राहकों को छाछ, लस्सी की कई वैरायटी दें। आजकल लस्सी और छाछ के कई फ्लेवर्स मार्केट में आ गए हैं। आप लस्सी में ग्राहकों को बादाम, पिस्ता, केसर, रोज, मैंगो मिक्स, ड्राई फ्रूट्स, स्ट्रॉबेरी बनाना जैसे कई फ्लेवर्स दे सकते हैं। वहीं छाछ में आपके पास मसाला, जीरा, पुदीना जैसे कई फ्लेवर के ऑप्शन हैं। इसके अलावा आप अपना कोई यूनीक और स्पेशल टेस्ट भी ग्राहकों को दे सकते हैं। अगर आप अपने दुकान में सभी बाजार से अच्छी लस्सी और छाछ भेजेंगे तो आपके पास ही ग्राहक आएंगे क्योंकि ग्राहकों के लिए स्वाद सबसे ऊपर होता है।

लोकेशन 

बिजनस की ग्रोथ पर लोकेशन का सीधा असर पड़ता है। इसलिए हमेशा ऐसी लोकेशन चुनें, जो मार्केट के नजदीक हो या जहां लोगों की आवाजाही जारी रहती हो। भीड़भाड़ वाले स्थान आपके बिजनस के लिए बेस्ट रहेंगे। दुकान की बात की जाए तो आप लस्सी का दुकान कि से भी बड़ा मॉल या बड़े ऑफिस के बाहर खुल सकते हैं। नहीं तो अगर आपके शहर में कोई अच्छा बाजार है या मेन रोड है तो आप उसमें अपनी दुकान लगा सकते हैं। लस्सी हर उम्र के लोगों के द्वारा पिया जाता है इसलिए आपको बस यह ध्यान रखना होगा कि आपका दुकान भीड़ भार जगह के आसपास ही हो।

मार्केटिंग 

हर बिजनस के लिए मार्केटिंग जरूरी है। मुनाफे के लिए डिजिटल और फिजिकल दोनों तरीकों से मार्केटिंग करें। सोशल मीडिया पर अपने बिजनस के बारे में लोगों को बताएं। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो और विडियो शेयर करें, जैसे कि एमबीए चायवाले ने किया है। इसके अलावा ऑफलाइन बिजनेस के लिए आपका कई सारे चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आप गली में या रोड पर अपने दुकान का पोस्टर लगवा सकते हैं। अगर आप अपने दुकान की ज्यादा मार्केटिंग करेंगे तो आपके पास ज्यादा ग्राहक आएंगे इससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।

ऑफर 

ग्राहकों को ऑफर्स से आकर्षित करें। नए बिजनस के लिए यह बहुत जरूरी है। अधिक खरीदारी करने वाले ग्राहकों को छूट दें। किसी भी स्पेशल दिन पर सभी ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दें, जिससे टॉक टाउन सिर्फ आपके बारे में बात हो। जैसे चाय सुट्टा बार ने किया, लोगों को फ्री चाय पिलाया और इससे लोग काफी प्रभावित हुए और ज्यादा ज्यादा उसके पास कस्टमर आए। आप अपने हिसाब से कोई भी ऑफर निकाल सकते हैं। यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। दोस्तों अब आपके अंदर फीलिंग आ रही होगी कि हां मैं भी बिजनस शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकता हूं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।

इन्वेस्टमेंट

आइये अब जानते हैं कि कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। फर्स्ट आप किसी ठेले से या फिर किराये पर रूम लेकर शुरू कर सकते हैं, जिसका कॉस्ट आपके मार्केट के ऊपर है। मान लेते हैं ₹500, आपको दूधवाले से मिलना पड़ेगा और उतना ही लें जितना आपके बिजनस में दूध की खपत हो। शुरू के दिन में 5 से 6 लीटर ही लें।

दूध का कॉस्ट ₹100 पड़ेंगे। दही भी आप अपने हिसाब से लें। मशीन आप ले सकते हैं, जो दूध से लस्सी बनाती हो। पूरे खर्च की बात करें तो सिर्फ 10000 में आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप अपने दुकान को थोड़ा और भी अच्छे तरीके से तैयार करना चाहते हैं और दुकान में थोड़ा डिजाइन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹5000 तक की और आवश्यकता पड़ सकती है।

कमाई 

यह आपके ऊपर है कि आप डेली कितना ग्लास बेचते हैं। अगर औसतन आप रोज 50 ग्लास बेच लेते हैं तो आप महीने का 30000 से 35000 रुपए आराम से कमा सकते हैं। एक बात फिर आपको बताना चाहता हूं दुकान हमेशा आप मार्केट साइड या फिर भीड़ भाड़ वाली जगह पर ही हो क्योंकि बिजनस को सफल बनने में सबसे ज्यादा योगदान जगह का ही होता है। अगर गर्मी की मौसम रहे तो आपका कमाई और भी अधिक हो सकता है क्योंकि गर्मी के सीजन में लस्सी सबका प्रिय बन जाता है।

FAQ:

लस्सी और छाछ का बिजनेस करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता पड़ सकती है?

लस्सी और छाछ का बिजनेस करने के लिए आपको ₹10000 से ₹15000 की आवश्यकता पड़ सकती है।

लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू करने के बाद कितना कमाई हो सकता है?

लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू करने के बाद आप आराम से प्रतिदिन का हजार रुपया कमा सकते हैं।

लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे अच्छा जगह कौन सा होता हैं?

लस्सी और छाछ का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे अच्छा जगह मेन बाजार होता है।

निष्कर्ष:

आपको क्या लगता है कि छाछ लस्सी का बिजनस गर्मी के मौसम में बेहतरीन बिजनस में से एक है? अगर आपको ऐसा लगता है तो आप इसका बिज़नस आराम से शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं। हमने लस्सी और छाछ बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाने के सारे तरीके आपको ऊपर दिए गए लेख में बताए हैं। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आपका दुकान जरूर मुलाकात कब आएगा। आपको बस दी गई बातों का ध्यान रखना होगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment