Manoj Tiwary Retirement: ‘थैंक यू’ धोनी के साथ खेल चुके इस क्रिकेटर ने लिया क्रिकेट से संन्यास, बंगाल सरकार में है मंत्री।: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल सरकार के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटो से संयास ले लिया है। मनोज तिवारी पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेले थे। बंगाल की टीम रंजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबला खेला था और उपविजेता रहा था। सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने पर मनोज तिवारी ने अपना एक फोटो ट्यूटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और सभी को थैंक यू लिखा है।
मनोज तिवारी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और साथ ही वह लिख ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। घरेलू क्रिकेट में बांग्ला का कप्तानी करने वाले खिलाड़ी मनोज तिवारी एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के तरफ से खेल चुके हैं।
इन्हें भी पढ़े।
इसके अलावा मनोज तिवारी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब जैसे टीमों से खेल चुके हैं। भारत के तरफ से मनोज तिवारी 12 वनडे मुकाबला और तीन टी-20 मुकाबला खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मनोज तिवारी ने 26.09 के औसत से कुल 287 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। मनोज तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना इकलौता शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था जिसमें उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
क्रिकेटर से राजनेता बने मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में रिटायरमेंट के बाद फोटो शेयर किया है। इस फोटो में उन्होंने अपने सब करीबियों को शुक्रिया कहा है और साथ ही क्रिकेट को अलविदा कहा है। मनोज तिवारी अभी बांग्ला के खेल मंत्री है और वह अपने इस अगुवाई से बांग्ला के क्रिकेट को बहुत आगे लेकर जाएंगे।
आगे पढ़े।