Mark Margolis Death: ब्रेकिंग बेड के मशहूर एक्टर मार्क मार्गोलिस का हुआ निधन, 83 साल के उम्र में हुआ निधन।: हॉलीवुड के मशहूर टीवी शो ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘बेटर कॉल शाऊल’ में भयावह व्हीलचेयर से बंधे काटेल डॉन हेक्टर सलामांका की रोल निभाने वाले मार्क मार्गोलिस का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार को दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
मार्क मार्गोलिस ने अपनी आखरी सांस माउंट सिनाई अस्पताल जो कि न्यूयार्क में स्थित है वहां ली। इस जानकारी को उनके बेटे ने सभी को बताया कि उनके पिता लगता बीमार थे और वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। अस्पताल में एक्टर के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी नजर आए थे।
ब्रेकिंग बेड में मार्क मार्गोलिस के साथ काम कर चुके ब्रायन क्रैस्टन नें भी अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ” आज मुझे अपने मित्र के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, वह बहुत ही शानदार और बेहतर इंसान थे। हम लोग सेट पर काफी मस्ती मजाक किया करते थे, मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा।
इन्हें भी पढ़े।
मार्क मार्गोलिस का जन्म।
मार्क मार्गोलिस का जन्म फिलाडेल्फिया साल 1939 में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए म्यूजिक गए थे, साथ ही उन्होंने थिएटर में बी काम किया। इसके बाद वह ‘अंकल सैम’ और ‘द गोलेम’ समेत 50 से ज्यादा ऑफ ब्रॉडवे प्रोडक्शन में दिखे थे।
एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन।
मार्क मार्गोलिस को साल 2012 में ब्रेकिंग बैड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था। ‘बेटर कॉल शाऊल’ और ‘ब्रेकिंग बैड’ के अलावा इन्होंने ‘द इक्विलाइजर’, ‘किंग’, ‘ओज’ और ‘अमेरिकन हॉरर स्टोरी: एसाइलम’ जैसे कई प्रोजेक्ट में भी काम किया था।
आगे पढ़े।