मैच बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे करें?: दोस्तों हम कितनी भी आधुनिक हो जाएं लेकिन आज भी बहुत सारी ऐसी वस्तुएं हैं जो पुराने जमाने से ही मांग और स्कोप में हमेशा बनी रहती हैं। आज की लेख में हम आपको माचिस, मैच बॉक्स या कई जगह जिसे दियासलाई भी कहते हैं इसके बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों माचिस या दियासलाई का स्कूप डिमांड आज पूरे भारत में बहुत ज्यादा है। गांवों में खासकर इसका बहुत ज्यादा डिमांड रहता है। इसलिए आप इस बिजनेस को भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या पीएमईजीपी स्कीम के तहत लोन और सब्सिडी लेकर आसानी से शुरू कर सकते हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं
मैच बॉक्स बनाने में रॉ मटेरियल क्या क्या लगेगा।
दोस्तों रॉ मटेरियल की बात करें तो जो मेन स्टिक रहती है और स्टिक बनाने के लिए आपको लकड़ी की जरूरत पड़ेगी, कार्डबोर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा दोस्तों केमिकल्स की जरूरत पड़ेगी जो साइड में बॉक्स में लगाया जाता है। उस केमिकल की जरूरत पड़ेगी जो टेप बनती है। स्टिक की उसकी जरूरत पड़ेगी जिसमें रेड फास्फोरस है, क्लोराइड वगैरह है, सल्फर है। यह सब आपको जरूरत पड़ेगी। पेपर और पैकिंग मटेरियल की जरूरत पड़ेगी तो यह रॉ मटीरियल आपको आसानी के साथ आपके लोकल मार्केट में मिल सकते हैं। साथ ही आप इंडियामार्ट वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने में मशीन।
मशीन की अगर बात करें दोस्तों अगर आप छोटे लेवल पर स्टार्ट करते हैं तो कुछ छोटी मशीन से भी आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जो पीएमईजीपी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट है इसके अकॉर्डिंग कुछ मशीन की मैं लिस्ट आपको बता रहा हूं। यह आपको आसानी के साथ इंडियामार्ट वेबसाइट से मिल जाएगी। इनमें पहली मशीनें। दोस्तों चेंज हो जिससे की लकड़ी को काटा जाता है लौ डिबार कर जिससे ऊपर की लकड़ी की जो अगर छाल की बात करें तो वह निकाला जाता है उसके अलावा बेनर पीलिंग मशीन होती है जो उसको बिल्कुल एक तरीके सीट बनाने के काम आता है।
रोटेटिंग ड्रम ड्रायर रहता है जो लकड़ी से पूरी तरीके से पानी खत्म कर देता है। इसके अलावा भी कुछ बेल्ट कन्वेयर है जैसे कि ओपन केमिकल टैंक है। कुछ केमिकल रखने के लिए मैच बॉक्स मेकिंग मशीन होती है जो उसको अच्छे तरीके से लपेट देती है। इसके अलावा मैजेस्टिक फिलिंग मशीन होती है, पैकिंग और काउंटिंग मशीन भी होती है। यह सब मशीनें आपको खरीदनी पड़ेंगी। यह सब मशीनें आप इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं या फिर आप आपके लोकल मार्केट से है। किसी आपके स्टेट का जो भी मार्केट हो वहां से भी खरीद सकते हैं। बात कर लेते हैं।
मैच बॉक्स बनाने में यूटिलिटीज क्या क्या लगेगी?
तो पहली यूटिलिटी जो आपको लगने वाली है वह है जगह, जगह का चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि आपके ऑफिस में भी जगह लगेगी। आपको रॉ मटीरियल रखने के लिए भी जगह लगेगी। आपको मशीन रखने के लिए भी जगह लगेगी तो इस हिसाब से आपको जगह का चुनाव करना है। मैनपावर, लेबर या वर्कर यह 4 से 5 मैन पावर की आपको जरूरत पड़ने वाली है। बिजली की जरूरत पड़ेगी मशीन को चलाने के लिए।
उस हिसाब से आपको बिजली का कनेक्शन लेना पड़ेगा। पानी की जरूरत पड़ेगी। मशीन को ठंडा रखने के लिए इस तरीके से आपको पानी कनेक्शन लेना पड़ेगा और अपनी ऑफिस के लिए फर्नीचर वगैरह की जरूरत भी पड़ेगी। तो यह सब यूटिलिटीज को मिलाकर आप आसानी के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने के बिजनेस में टोटल लागत कितनी होगी।
तो इस पीएमईजीपी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अगर आप इस बिजनेस को करते हैं तो लगभग आपको ₹25 लाख में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। जिसमें से आपको मात्र, सबसे अच्छी बात यह है कि ढाई लाख रुपए ही लगाने। इसके अलावा जो भी बचे हैं वह सब्सिडी और लोन के तहत आपको मिल जाएंगे। इसमें लगभग 35 पर्सेंट तक सब्सिडी का प्लान भी है। इस तरीके से आप इस बिजनेस को मात्र ढाई लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट।
अगर सरकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार 30% तक का आप प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। मतलब कहने का सीधा सा है कि आप 7 से 8 लाख रुपए एक साल में कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप इस बिजनेस में मुनाफा कमा सकते हैं।
मैच बॉक्स बना कर कहां पर प्रोडक्ट बेचे?
दोस्तों आपका मैच स्टिक बन गया या आपके बॉक्स बन गए। अब इनको बेचने की सबसे बड़ी परेशानी आती है। लेकिन आज का मार्केट इतना ज्यादा खुल गया है कि आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इंडियामार्ट वेबसाइट है जैसे कि फ्लिपकार्ट, एमेजॉन है। आपकी खुद की वेबसाइट बनाकर फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर, वॉट्सएप पर इतने सारे माध्यम हैं जिनके द्वारा आप आसानी के साथ ऑनलाइन बेच सकते हैं या फिर ऑफलाइन भी। आप शॉपकीपर। से बात करके किराना दुकान पर रुके और कम मार्जिन में आप आसानी के साथ बेच सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की क्या क्या जरूरत पड़ेगी।
तो अपने एरिया के जो नगर निगम में उद्योग आ गए, वहां से आपको क्या क्या लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लगते हैं, उसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। उद्यम आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दोस्तो, एमएसएमई का उद्यम का अगर आप यह रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो पीएमईजीपी के तहत आपको लोन और सब्सिडी में सहायता मिल जाएगी। आपको फायर डिपार्टमेंट से एनओसी लेना पड़ेगा। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी एनओसी लेना पड़ेगा।
जीएसटी के दायरे में आती है तो जीएसटी लेना पड़ेगा। अगर आपकी खुद की कंपनी खोलना चाहती है तो आरओसी और आप जिस भी नाम से कंपनी खोलना चाहते अगर उस नाम को आप सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस भी लेना पड़ेगा। इसके अलावा छोटे बच्चे कुछ लाइसेंस लग सकते हैं, वह भी आपको जरूरी पूरे करना चाहिए
मैच बॉक्स बनाने के बिसनेस में लोन और सब्सिडी कहां से लें।
उनको पीएमईजीपी योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक के वहां पर जाकर लोन ले सकते हैं। आप उद्योग विभाग में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने के बिज़नेस में सफल होने के टिप्स।
अगर आप इस जमीन में सफल होना चाहते हैं तो मैं आपको एक यह टिप दूंगा कि किसी भी मशीन मैन्युफैक्चर, रॉ मटेरियल मैन्युफैक्चर के डायरेक्ट अकाउंट में पैसे ना डालें। जो भी मशीन ले रहे हैं, जो भी रॉ मटीरियल ले रहे हैं, आप खुद वहां पर जाएं। देखें जिन लोगों ने उनसे मशीन नहीं हैं उनसे फीडबैक लें। उसके बाद ही आप पैसे डालें।
यहां से करें दूसरे नंबर पर आपको इस बिजनेस की मार्केटिंग बहुत अच्छे से करनी होगी क्योंकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करनी होगी। इतने सारे प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम है। इसके अलावा भी आप यूट्यूब पर भी एडवरटाइजमेंट कर सकते हैं। ऑफलाइन। जगह जगह होर्डिंग होर्डिंग काल्पनिक छपवाकर बंटवा सकते हैं। इस तरीके से आप आपके परिचितों को भी अपने बिजनेस के बारे में बताकर अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं।
FAQ:
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस में 25 लाख तक इन्वेस्टमेंट लगता है।
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं?
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस में आप प्रति साल 7 से आठ लाख रुपए कमा सकते हैं।
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन कहां से लें?
मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप इसका मशीन इंडियामार्ट वेबसाइट से ले सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों इस तरीके से आप मैच बॉक्स बनाने का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि आने वाले समय में भी हमेशा चलते ही रहेगा। इस बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा भी होता है और सरकार के तरफ से सब्सिडी भी मिलती है। इन सभी कारणों के चलते यह बिजनेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।