मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स की दुकान कैसे खोले?

मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स की दुकान कैसे खोले?: मोबाइल फोन आज के टाइम में हर किसी की एक बेसिक रिक्वायरमेंट है और हर किसी के पास आपको एक मोबाइल फोन देखने को जरूर मिल जाएगा। पर जरा सोचिए बाई चांस अगर इस फोन में कुछ गड़बड़ी आ जाती। गिर जाता है, टूट जाता है तो वह मोबाइल फोन वाले के पास जाता है उसको रिपेयर करवाने के लिए या फिर वह सर्विस सेंटर जाता है उसको रिपेयर करवाने के लिए।

यहां पर दोनों ही कंडीशन में वह मोबाइल फोन का ओनर जो होगा या फिर वह सर्विस सेंटर वाले होंगे वह अधिकतर ओरिजिनल प्रोडक्ट नहीं डालेंगे। वह क्या करेंगे कि अपने एरिया में आस पास अगर कोई मोबाइल फोन एक्सेसरीज की शॉप है तो वहां पर जाकर वह वहां से प्रोडक्ट लेकर आएंगे और उसके बाद वह आपके मोबाइल फोन में इंस्टाल करेंगे।

तो ऐसे में एक बिजनेस जो है वह बहुत ही ज्यादा खतरनाक तरीके से ग्रो हो गया है। जिससे हम बोल सकते हैं मोबाइल फोन एक्सेसरीज का बिजनेस। अगर आप शॉप स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप कैसे स्टार्ट कर सकते हैं कितनी रिक्वायरमेंट होगी जगह की, कितने का प्रोडक्ट आप ले सकते हैं, इसमें कितना आर्डर कर सकते हैं। यह सारी चीजें आज के इस लेख में आपको मिलने वाली है तो लेख को लास्ट तक जरूर पढ़िए। 

मोबाइल फ़ोन की जानकारी कहा से प्राप्त करें।

जो किसी भी बिजनेस के लिए इंपॉर्टेंट होता है और अगर आप यह चीज नहीं करते हो तो आप चाहे अपना पैसा किसी भी जगह पर इन्वेस्ट करोगे वह डूब जाएगा और यह चीज होता है कि आप जिस भी फील्ड में काम करने जा रहे हैं उस फील्ड के बारे में आपको कितना ज्यादा पता है। अगर आप मोबाइल फोन एक्सेसरीज की शॉप भी स्टार्ट करना चाहते हो तो क्या आप मोबाइल फोन के पार्ट्स के बारे में जानते हो।

उसमें ओटीजी लगता है, डाटा केबल लगता है, चार्जर लगता है, बैक कवर लगता है या फिर ग्लास लगता है में कौन कौन से प्रोडक्ट आपको लेने होंगे, कौन कौन से प्रोडक्ट होते हैं? एक एक चीज की इंफॉर्मेशन आपके पास होनी चाहिए तब आप कर सकते हो। अगर आपके पास ऑलरेडी यह सारी चीजें इंफॉर्मेशन है, आपको पता है इन सब चीजों के बारे में फिर तो बहुत सही है।

लकिन अगर नहीं पता है तो मेरे अकॉर्डिंग आपको किसी दुकान पर कुछ दिनों के लिए नौकरी कर लेनी चाहिए क्योंकि मालिक बनने के लिए नौकर बनना पड़ता है और यह चीज बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। आप चाहे किसी भी बिजनेस को करें अगर आपको इसके बारे में पता है तो आप अच्छे से स्टार्ट कर सकते हैं लकिन नहीं पता है तो प्लीज किसी जगह पर आपको दो तीन महीने काम कर लेना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि वह प्रोडक्ट कहां से आता है, कैसे आता है, कितने में आता है, उससे आप कितना कर सकते हो। 

मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स की दुकान के लिए लोकेशन।

वैसे तो इंपॉर्टेंट होता है कि आप किस जगह पर अपने शॉप को स्टार्ट कर रहे हो, कैसे स्टार्ट कर रहे हो। लकिन यह शॉप एक ऐसा शॉप है मोबाइल फोन एक्सेसरीज का शॉप जिसको आप कहीं पर भी स्टार्ट कर दोगे तो चलेगा। बस रिक्वायरमेंट है कि आपके पास जमीन होनी चाहिए। मीन्स आप जो जहां पर भी शॉप स्टार्ट करने जा रहे हैं वह कम से कम 10 वेंडर्स का कमरा तो होना ही चाहिए। 

मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स की दुकान में प्रोडक्ट कहा से ले?

अब आप किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करेंगे तो उसके लिए आपको प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी पर वह आपको कैसे मिलेगा? तो मैंने स्टार्टिंग में बोला क्योंकि आपको किसी शॉप पर या फिर किसी भी अपने एरिया में उसका दुकान है वहां पर काम करना पड़ेगा। ताकि आपको यह पता चल सके कि कौन कौन सा प्रोडक्ट कहां से कैसे आता है।

तो वहां पर अगर आप काम करते थे तो 90 परसेंट चांस है कि आपको पता चल गया होगा कि आपके उस शॉप में डिस्ट्रीब्यूटर कहां से आता था, कितना प्रोडक्ट देकर जाता था या फिर अगर आपके शॉप के ओनर खुद प्रोडक्ट लेने जाते थे तो वह कहां से लाते थे, कितनी मात्रा में लाते थे, कैसे लाते थे वह सारी चीजें आपको पहले जाननी होंगी, जिसके लिए आपको वही काम करने की जरूरत होती है।

अगर आप वह सारी चीजें जान जाते हैं तो आप भी उन्हीं से प्रोडक्ट ले सकते हो और उसे आगे सेल कर सकते हो। इस तरीके से आपको आपका बेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर मिल जाएगा वरना आप खुद जाकर वहां से प्रोडक्ट ले सकते हो जहां से आपके उस शॉप का ओनर आता था। मेरे हिसाब से आपको दिल्ली के नेहरू प्लेस पर बहुत अच्छे से मोबाइल फोन एक्सेसरीज के जितने भी प्रोडक्ट हैं, वह सारी चीजें मिल जाएंगी। 

मार्किट में जिस प्रोडक्ट की डिमांड है उसे दुकान में रखे।

मोस्ट इंपॉर्टेंट चीज की आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप प्रोडक्ट लेने जाएंगे तो ऐसा प्रोडक्ट ले जो उस वक्त के जो मोबाइल फोन है वह ट्रेंड पर चल रहे हैं। उस वक्त जो भी मोबाइल फोन सबसे ज्यादा। जिस भी कंपनी का मोबाइल फोन सबसे ज्यादा ट्रेंड पर चल रहा हो, आपको उसी कंपनी के मोबाइल फोन्स के प्रोडक्ट अधिकतर खरीदने हैं।

ग्लास लेना है, बैक कवर लेना है, चार्जर लेना है। उन मोबाइल फोन्स के चार्जर या बैंक कवर या फिर अदर जितने प्रोडक्ट्स हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे तो वह सेल होने के जो चांसेस हैं वह ज्यादा बने रहते हैं। क्योंकि वह मोबाइल फोन्स उस वक्त ट्रेंड पर होते हैं और अधिकतर लोगों के पास आपको वही मोबाइल फोन्स मिलेंगे तो उसके प्रोडक्ट भी ज्यादा सेल होते हैं। 

मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स की दुकान में इन्वेस्टमेंट और कमाई।

तो देखिए अब आप किसी भी एरिया में अगर रूम ले रहे हैं अपना जिसमें आप यह सारे प्रोडक्ट्स भरेंगे तो मैं उस कमरे का किराया तो नहीं बता सकता। मैं उस दुकान का किराया तो नहीं बता सकता क्योंकि वह आपके अंडर में है कि आप कहां पर ले रहे हैं रूम या फिर कहां पर नहीं ले रहे हैं। इसमें अगर मैं सिर्फ प्रोडक्ट प्रोडक्ट्स की बात करूं तो आपका जो इंटीरियर डिजाइनिंग हो जाएगा। इंटीरियर डिजाइनिंग के अलावा जो चीजें होती हैं जैसे कि आपके जो प्रोडक्ट्स हुए, जहां से भी आप लाते हो, चाहे आप किसी डिस्ट्रीब्यूटर से परचेज करते हो या फिर खुद जाकर किसी शॉप पर लेते हो।

वह कम से कम 50000 से 1 लाख के बीच में प्रोडक्ट अगर नहीं होगा तो फिर आपका जो एक्सेसरी शॉप है, वह कंप्लीट नहीं लगेगा। इतना तो मिनिमम होना चाहिए। और इनकम की अगर इसमें बात करें तो कम से कम अगर हम इनकम की बात करें तो दुगने रेट पर हमें यह चीजें दी जाती हैं। अब यहां पर अगर हम किसी लोकल कंपनी के चार्जर की बात करें तो उसका प्राइस होता है ₹150 उसे आप किसी एक्सेसरीज की शॉप पर या फिर किसी मोबाइल फोन की शॉप पर खरीदने जाओगे तो तीन से साढ़े 300 का आराम से आपको दे दिया जाएगा।

मतलब 150 की चीज तीन 350 की दी जाती है तो आप खुद समझ सकते हैं कि इसमें कितना प्रॉफिट है। अपरोक्ष दुगना प्रॉफिट मिल जाता है इसमें आपको इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ अगर हम बात करें तो आपका टोटल ₹1 लाख के आसपास खर्चा आ जाने वाला है। स्टार्टिंग में अर्निंग की बात करें तो 20000 से 30000 रुपए आप स्टार्टिंग से कमा सकते हैं। उसके लिए एडवरटाइजमेंट होनी चाहिए। 

बिज़नेस की मार्केर्टिंग और प्रोडक्ट कैसे बेचे।

अगर आपने शॉप स्टार्ट कर ली है अब आपने मेन मार्केट में तो शॉप स्टार्ट करी नहीं है। मतलब कहीं अंदर बढ़कर स्टार्ट करिए क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसको आप कहीं पर भी स्टार्ट कर सकते हैं चलेगी तो चलेगी कैसे? अंदर आपने कई स्टार्ट की। मोबाइल फोन एक्सेसरीज अधिकतर कौन खरीदेगा? जो आपके एरिया में मोबाइल फोन के शॉप वाले होंगे।

वही लोग तो मोबाइल फोन की एक्सेसरीज खरीदेंगे तो आपको अलग अलग शॉप्स पर जाकर इसकी एडवरटाइजमेंट करनी है अपने शॉप की बाई मैंने इस जगह पर यह शॉप स्टार्ट करिए, जहां पर आपको मोबाइल फोन की एक्सेसरीज वगैरह मिल जाएंगी। अब मोबाइल फोन के जो ओनर होंगे, उनसे आपको कहना होगा आपके पास कोई भी अगर रिपेयर करवाने आता है मोबाइल फोन तो उसका जब एक्सेसरीज कुछ कुछ न कुछ तो गड़बड़ होगा ही।

वह चाहिए होगा तो आपको हमारे पास आना है और हम आपको दे सकते हैं, उसे कम रेट में दे सकते हैं या फिर कोई न कोई ऑफर बताना। अब तो मोबाइल फोन ओनर्स को ताकि वह आपके पास आएं क्योंकि उनके पास तो बहुत सारे ऑप्शन होंगे तो वह आपके पास क्यों आएंगे। तो कोई न कोई अगर आप उन्हें ऑफर बताएंगे तो 99 परसेंट चांस हो जाते हैं कि वह आप ही के पास आएंगे। 

FAQ:

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान खोलने में एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान खोल कर कितना कमा सकते हैं?

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान खोल कर आप महीने का 50000 तक कमा सकते हैं।

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान कहा खोलनी चाहिए?

मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान मेरे रोड में खोलनी चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों इस तरीके से हमने आपको बताया कि मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान कैसे खोलें? दोस्तों आज के समय में आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक के हाथ में मोबाइल फोन होता है ऐसे में उन मोबाइल फोन के लिए कई चीजें होती है जिसका इस्तेमाल लोग करते हैं। साथ ही अगर मोबाइल फोन खराब हो जाता है तब भी उसे नया पार्ट्स की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आप मोबाइल फोन के पार्ट्स की दुकान खोल सकते हैं और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment