मोदी सरकार करती है पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में मदद, जानिए किस योजना में मिलता है सबसे ज्यादा फायदा।

मोदी सरकार करती है पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में मदद, जानिए किस योजना में मिलता है सबसे ज्यादा फायदा।: पोस्ट ऑफिस की योजना देशभर के आम जनता के बीच काफी चर्चित है। पोस्ट ऑफिस की स्कीमों या योजनाओं में निवेश करना काफी आसान और सुरक्षित होता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें मोदी सरकार मदद करता है, यानी आपका पैसा इसमें सुरक्षित रहने वाला है।

सरकार हर 3 महीने के बाद सभी सरकारी बजट योजनाओं का इंटरेस्ट भी तय करती है। पोस्ट ऑफिस अभी सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्राइवेट फंड, सीनियर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र जैसी कई छोटी-छोटी योजनाएं चला रही है। डाकघर बचत योजना ज्यादा ब्याज के साथ टैक्स छूट का भी फायदा देती है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट।

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आप मात्र ₹500 में खोल सकते हैं। इसमें आप अकेले या किसी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर 4 फ़ीसदी कि दर से चलाना का ब्याज मिलता है। आप चाहे तो नेट बैंकिंग, चेक बुक, ई-बैंकिंग, एटीएम कार्ड जैसे सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। साल के अंतिम में आपके पोस्ट ऑफिस अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

इन्हें भी पढ़े।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खोला जा सकता है। इन सभी अकाउंट में न्यूनतम ₹1000 निवेश करना होता है। इंटरनेट तिमाही कैलकुलेटर होता है परंतु सलाना मिलता है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी 1 जुलाई 2030 से 30 सितंबर 2023 तक के ब्याज दर है –

  • 1 साल का अकाउंट = 6.9 प्रतिशत
  • 2 साल का अकाउंट = 7 प्रतिशत
  • 3 साल का अकाउंट = 7 प्रतिशत
  • 4 साल का अकाउंट = 7.5 प्रतिशत

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे।

यह सभी योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है जो अपने निवेश पोर्टफोलियो में जोखिम कम रखना चाहते हैं यही योजनाएं अपनी पहुंच और सरकारी सपूत के चलते काफी चर्चित है। यही योजनाएं 4% से लेकर 8.2 प्रतिशत तक का रिक्स फ्री ब्याज देती है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment