नेल पॉलिश बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

नेल पॉलिश बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तो इस बिजनेस की खासियत यह है कि इस बिजनेस को गृहणियां भी बहुत अच्छे तरीके से कर सकती हैं। आज हम नेल पॉलिश बनाने के बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं। इस लेख में हम आपको नेल पॉलिश बनाने के बिजनेस के बारे में पूरी डिटेल में बात करने वाले हैं।

तो दोस्तों इस लेख में हम आपको कि नेल पॉलिश बनाने के बिजनेस में क्या रॉ मटेरियल लगेगा, क्या मशीन लगेगी, रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदें, यूटिलिटीज क्या क्या लगेगी टोटल रॉ इस नेल पॉलिश बिजनेस में लागत कितनी आएगी? टोटल कमाई कितनी आएगी? आप जब नेल पॉलिश बना लेंगे तो उनको कहां पर बेचें? आप मार्केटिंग कैसे करें? तो दोस्तों आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद आप सबसे कम लागत और ज्यादा प्रॉफिट देने वाले बिजनेस के बारे में जानेंगे। चलिए फिर शुरुआत करते हैं 

नेल पॉलिश बनाने का बिजनेस क्या है? 

तो दोस्तों महिलाओं को सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट, नाखून, पॉलिसी, नेल पॉलिश को बनाकर मार्केट में सेल करना होता है और इस बिजनेस को मात्र 20000 से 50000 रुपए में शुरू कर सकते हैं। इसलिए इस बिजनेस को लो इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस भी कहते हैं। इस बिजनेस में आप ₹5 में नेल पॉलिश बना सकते हैं। दोस्तों और सबसे अच्छी बात यह है कि यह ₹5 की नेल पॉलिश दोस्तों 15 से 20 रुपए में बिकती है और सीधा सीधा 15 से 20 रुपए एक नेल पॉलिश पर मुनाफा होता है। 

नेल पॉलिश बिजनेस में रॉ मटेरियल। 

तो पहला लगेगा दोस्तों आपको रॉ मटेरियल, नाइट्रो सेल्युलोज, ईधन लगेगा, एल्कोहल लगेगा, एसीटोन लगेगा, इथाइल एसिटेट लगेगा, एमाइल एसिटेट लगेगा, स्तर कम लगेगा, इतना इलेक्टेड लगेगा, रंग लगेगा, रेजिन लगेगा, नाम थोड़े अटपटे लगते हैं इसलिए आपको आसानी के साथ समझ में नहीं आएंगे। 

नेल पॉलिश बिजनेस में मशीन। 

मशीन तीन तरीके की लगेगी, पहले लगेगी रॉ मटेरियल को मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन। उसके बाद दोस्तों आपको फिलिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी डिब्बी में नेल पॉलिश को फिल करने के लिए। एक नेल पॉलिश की डिब्बी में पॉलिश आपने भरा है तो वह भी आपको वेइंग मशीन से पता चलेगा की कितना वजन है उसका। तो यह तीन मशीनें जैसे वेइंग मशीन, मिक्सर मशीन और फिलिंग मशीन आपको लेने पड़ेंगे। इसके अलावा आपको दूसरे इक्विपमेंट जैसे कि टैंक हुआ, लैबोरेटरी इक्विपमेंट हुआ। अगर आप उसको अच्छे तरीके से इंडिजाइन करना चाहते हैं तो यह सामान आपको लगने वाला है। 

नेल पॉलिश बिजनेस में यूटिलिटीज। 

दोस्तों यूटिलिटीज की बात करें तो पावर कनेक्शन लगेगा। पावर कनेक्शन इस बात पर भी निर्भर करता है। दोस्तों क्या आपका मशीन हैंड ऑपरेटेड है या फिर पावर ऑपरेटेड है? दूसरे नंबर पर दोस्तों मैन पावर मैन पावर। अगर बात करें तो दोस्तों इस बिजनेस में बहुत कम मैन पावर लगेगी एक या दो व्यक्ति से भी आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

जगह, जगह भी दोस्तों एक रूम के बराबर आप जगह में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं और जगह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपका रॉ मटेरियल कहां रखना है। आपको ऑफिस के लिए कितनी जगह लगेगी, आपका जो प्रोडक्ट बन गया उसके लिए कितनी जगह लगेगी और आपका जो प्रोसेस है ऑपरेशन उसमें जगह कितनी लेगी। 

नेल पॉलिश बिजनेस में कुल इन्वेस्टमेंट कितना आएगा। 

तो दोस्तों मशीन जो मशीन हमने बताया वो आसानी के साथ 20000 से 50000 रुपए में आ जाएंगी और रॉ मटेरियल कि खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप रॉ प्रति महीने कितने का प्रोडक्शन कर रहे हैं। अगर मान लीजिए कि आप प्रतिदिन 30 केजी का प्रोडक्शन कर रहे हैं तो आपको 30 केजी रॉ मटेरियल लगेगा। तो इस तरीके से आपको रॉ मटेरियल का हिसाब रखना है। 

नेल पॉलिश बिजनेस में कुल कमाई कितनी होगी। 

तो दोस्तों अगर आप मार्केट में जाते हैं तो एक नेल पॉलिश आसानी के साथ ₹20 से कम में तो मिलती ही नहीं है 20 से 30 रुपए में मिलती है और अगर आप एक छोटी सी भी नेल पॉलिश बना दे दो तो तो 5 से 6 रुपए या ₹7 में बन जाती है और इस तरीके से आप प्रति नेल पॉलिश आप ₹10 तो मिनिमम कमा सकते हैं। तो अगर प्रति दिन आप 100 नेल पॉलिश भी बना रहे हैं तो करीब ₹1,000 प्रतिदिन कमा सकते हैं। आप खुद ही कैलकुलेशन करें। यह कमाई जो है कम ज्यादा हो सकती है, प्रॉफिट कम ज्यादा हो सकता है। 

नेल पॉलिश बिजनेस में प्रोडक्ट कहां पर बेचे।

अब बात करते हैं दोस्तों कि नेल पॉलिश बिजनेस से बने प्रोडक्ट कहां पर बेचे, तो आप ऑनलाइन बेच सकते हैं। दोस्तों आज कई ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, एमेजॉन इन पर मिल सकते हैं अपना अकाउंट बनाकर आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं। फेसबुक, एमेजॉन, इंस्टाग्राम इन पर भी बेच सकते हैं और इसके अलावा आप लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट की शॉप रहती है, किराना स्टोर रहती इन पर भी बेच सकते हैं। 

नेल पॉलिश बिजनेस में मार्केटिंग कैसे करें।

तो मार्केटिंग करने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दो माध्यम हैं। दोस्तों ऑनलाइन आप कई सारे जो सोशल मीडिया उनके सारे ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं, ऑफलाइन पैम्पलेट लगवा सकते हैं, न्यूजपेपर में इश्तेहार दे सकते हैं। इस तरीके से आप मार्केटिंग अच्छी करेंगे तो इस बिजनेस में आप सफल हो जाएंगे। 

FAQ:

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करने में कुल कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करने में आपको कुल ₹50000 तक का इन्वेस्टमेंट लगता है।

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करके कितना कमाई किया जा सकता है?

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करके अब प्रतिदिन ₹1000 तक कमा सकते हैं।

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी एरिया की जरूरत पड़ती है।

नेल पॉलिश बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 500 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत पड़ सकती है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों पर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि नेल पॉलिश बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्त हो या बिजनेस महिलाओं से जुड़ा हुआ बिजनेस है और इसका इस्तेमाल महिलाएं ही करती है। दोस्तों आपको बता दें कि महिलाएं से जुड़ा हुआ बिज़नस कभी भी आपको घाटा नहीं देगा। इस बिजनेस का डिमांड और स्कोप मार्केट में बहुत अधिक है क्योंकि इसका इस्तेमाल हर एक महिला करती है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस हो आप आसानी से शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment