नंदिनी दूध की कीमतों में ₹3 प्रति लीटर की बढ़ोतरी, इस तारीख से लागू होगा नयी कीमतें।: कर्नाटक सरकार ने आम आदमी को महंगाई का झटका देने के लिए तैयारी कर ली है। कर्नाटका में दूध का दाम बहुत अधिक बढ़ने वाला है। कर्नाटका के राज्य सरकार ने नंदनी दूध के दामों में प्रति लीटर ₹3 बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
नंदनी दूध के नये कीमत 1 अगस्त 2020 से लागू होने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य के सीएम सिद्धारमैया, सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना, कर्नाटका मिल्क फेडरेशन, जिला दुग्ध सहकारी समितियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद यह फैसला लिया गया है, लेकिन इसका अभी तक अधिकारीक आदेश आना बाकी है।
निजी कंपनियों के मुकाबले में नंदनी दूध के दाम है कम।
KMF के एक ऑफिसर ने बताया कि अभी के समय में पिछले साल की तुलना में दूध की खरीद में गिरावट आई है। पिछले साल रोजाना 94 लाख लीटर दूध की बिक्री होती थी लेकिन इस तालियां घटकर 86 लाख लीटर हो गई है। कंपनी की ओर से कम पैसे मिलने के कारण देरी किसान निजी कंपनियों को दूध बेचते हैं।
इस कारण किसानों पर संकट के बादल छाने लगे हैं। दूध में ₹3 की बढ़ोतरी करने के बाद किसानों को मुनाफा देने का तैयारी किया जा रहा है। KMF के अधिकारी का कहना है कि कर्नाटका में दूध की कीमत अभी भी निजी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है।
इन्हें भी पढ़े।
नंदनी दूध के दाम में कैबिनेट की मुहर लगना है बाकी।
वहीँ सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने जहां बताया है कि अभी तक कैबिनेट के द्वारा इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि दूध की उत्पादन लागत बढ़ने और किसानों की तरह तरह की कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण इसकी कीमतों में बढ़ोतरी किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि कर्नाटका में दूध की कीमत अन्य राज्यों के मुकाबले में काफी कम है। कर्नाटका में दूध की कीमत अभी मात्र ₹39 प्रति लीटर है, जबकि आंध्र प्रदेश में 56 रूपया, तमिलनाडु में 44 रूपया, केरला में ₹50, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में ₹54 प्रति लीटर के भाव से मिलता है।
आगे पढ़े।