Netflix के बाद Disney’s Hotstar भी भारत में अकाउंट शेयरिंग की तय करेगी लिमिट, जानिए कितने डिवाइस हो सकेंगे लॉगइन।: नेटफ्लिक्स के बाद अब भारत में एक और बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पासवर्ड शेयरिंग को मुश्किल बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, डिजनी + हॉटस्टार अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग को सीमित करने का प्लान बना रही है। OTT से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह बदलाव होने के बाद मात्र 4 यूजेस ही इसका एक्सेस कर सकते हैं। प्रीमियम यूजर के अलावा अन्य व्यक्ति उस आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन नहीं कर पाएगा। न्यूज़ एजेंसी राइट्स के सूत्रों के अनुसार इस पर काम जारी है।
इन्हें भी पढ़े।
नेटफ्लिक्स ने भी किया बदलाव।
रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी नेटफ्लिक्स के नक्शे कदम पर चल रहा है क्योंकि इससे पहले मई के महीने में नेटफ्लिक्स ने भी 100 से अधिक देशों में इसी तरह का नीति अपनाई है। नेटफ्लिक्स ने अपने सभी ग्राहकों को यह सूचित किया कि उनके घर के बाहर के लोगों के साथ सर्विस शेयर करने पर उन्हें और भी अधिक भुगतान करना होगा।
साल के आखिरी महीने में हो सकता है लागू।
अभी के समय में भारत में एक प्रीमियम डिज्नी + हॉटस्टार अकाउंट 10 डिवाइस पर लॉगिन किया जा सकता है, लेकिन साल के अंतिम में इस कंपनी का नई नीति को लागू करने का विचार है और इसके बाद मात्र 4 लोगों को ही लॉगिन करने की अनुमति दी जाएगी। भारत में अभी कुछ ऐसे ओटीटी स्ट्रीमिंग एप मौजूद है जो कि सबसे ज्यादा चलाए जा रहे हैं जैसे नेटफ्लिक्स, ऐमेज़ॉन, जिओसिनेमा और डिजनी। रिपोर्ट की मानें तो हॉटस्टार लगभग 50 मिलियन यूजर के साथ भारतीय मार्केट में इन सभी ओटीटी स्ट्रीमिंग एप से आगे है।
आगे पढ़े।