OMG 2: फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी किया जा रहा है विरोध, उज्जैन के संतों ने कहा कोर्ट जाने की बात।

OMG 2: फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी किया जा रहा है विरोध, उज्जैन के संतों ने कहा कोर्ट जाने की बात।: अक्षय कुमार की अगली आने वाली फिल्म OMG 2 को सेंसर बोर्ड के जरिए A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है, यानी इस फिल्म को 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग हैं देख पाएंगे। इसके बाद भी फिल्म कों कई जगहों पर काफी विरोध की जा रही है।

फिल्म के मेकर्स नए-नए ट्रेलर के साथ लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं, लेकिन महाकाल मंदिर के पुजारी और उज्जैन के साधु-संतों इससे बिल्कुल भी खुश नहीं है। साधु संतों का कहना है कि इस A सर्टिफिकेट की फिल्म से महाकाल मंदिर के शार्ट नहीं हटाए जाते तब तक वह लोग इसके विरोध करते रहेंगे। साथ ही साधु-संतों का यह भी कहना है कि उनके विरोध के बाद भी अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है तो वह न्यायालय की शरण लेंगे और साथ ही इस फिल्म को लेकर एफ आई आर दर्ज करवाएंगे।

इन्हें भी पढ़े।

इस फिल्म कों 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं बल्कि दोनों के साथ यामी गौतम भी फिल्म में मौजूद हैं। फिल्म में अक्षय कुमार सिंह के गण के रूप में दिखाई दे रहे हैं जबकि पंकज त्रिपाठी एक भक्तों के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर मिले A सर्टिफिकेट के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी लगातार विरोध कर रहे हैं।

पुजारियों और साधु संतों का कहना है कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि यह एक अश्लील फिल्म है। जिस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलता है उस फिल्म को अश्लील फिल्म ही माना जाता है। इस फिल्म को 18 साल से छोटे बच्चे नहीं देख पाएंगे जो कि अच्छा बात नहीं है। यह फिल्म का फिल्मांकन महाकालेश्वर मंदिर में किया गया है इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं।

आगे पढ़े।

Leave a Comment