OMG 2 Review: देश के चारों तरफ दिखी ओ माय गॉड 2 की दीवानगी, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार ने सबका जीता दिल।

OMG 2 Review: देश के चारों तरफ दिखी ओ माय गॉड 2 की दीवानगी, पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार ने सबका जीता दिल।: आज यानी 11 अगस्त को ओ माय गॉड 2 का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही फिल्म फिल्म की सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री हुई है, इसके अधिकतर शो हाउसफुल चल रहे हैं और लोग टिकट के लिए लंबे-लंबे कतर लाइन में लगे हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना लिए हैं तो लिए इसके बारे में लोगों के राई जानते हैं। अभी तक लोगों द्वारा जितना भी रिव्यू लिया गया है या फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर राय दिया है, इन सब से यही पता चलता है कि कल लोगों के दिलों पर राज करने में सफल रही है। सारे लोगों के रिव्यू में एक चीज कॉमन थी वह है स्टार कास्ट। आपको बता दे की ओ माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे बड़े कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े।

ऐसे में सभी ने अपने अपने अनुभव से फिल्म को बेहतर बनाया है। अधिकतर लोगों को यह लग रहा था कि यह एक अक्षय कुमार की फिल्म है मगर जब आप इस फिल्म को पूरा देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि यह पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म है। फिल्म का स्टोरी लाइन और अभिनय इतना अच्छा है कि लोगों नें इसके क्लाइमैक्स पर खूब सीटिया बजाई।

लोगों के रिएक्शन।

फिल्म देखने के बाद अधिकतर लोगों ने इसकी कहानी को खूब पसंद किया। इसके अलावा फिल्म के सारे कलाकारों का भी अभिनय सभी को खूब भाया। फैन्स नें पंकज त्रिपाठी के एक्टिंग को खूब सराहना की। इस फिल्म को लोगों द्वारा पॉजिटिव रिव्यू दिया गया और इसके डायलॉग, डायरेक्शन और शूट लोकेशन की भी बहुत बधाई की गई।

आगे पढ़े।

Leave a Comment