दोस्तों भारत में लोग खाने -पीने की बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं। भारतीयों को अक्सर चटपटा खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में भारतीय लोगों को फेवरेट गुपचुप पानी पानी पुरी होता है। आप अक्सर पानी पुरी की दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ देखते होंगे।
तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया हुआ कि पानी पुरी का बिजनेस कैसे स्टार्ट किया जा सकता है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको पानी पुरी का बिजनेस ना सिर्फ स्टार्ट करने के बारे में बताएंगे बल्कि हमको आपको यह भी बताएंगे कि पानी पुरी का बिजनेस को सफल कैसे बनाएं।
पानी पुरी का बिजनेस क्या होता है?
दोस्तों पानीपुरी को गुपचुप भी बोला जाता है, छोटे-छोटे गुड़ियों में आलू और इमली और मसाले का पानी मिलाकर बनाए जाने वाले इस डिश को पानी पूरी का जाता है। पानीपुरी को अलग अलग जगह पर कहीं अलग नाम से जाने जाते है। जैसे फोचका, गोलगप्पा, पानी पूरी इत्यादि।
गुप-चुप यानी गोलगप्पे को बनाकर, उसे इमली और अन्य मसालों के साथ मिलाकर बेचने के बिजनेस को पानी पुरी का बिजनेस कहा जाता है। दोस्तों पानी पुरी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है। पर इस बिजनेस को ज्यादा बड़े अमीर लोग नहीं करते हैं। असर देखा गया है कि निम्न वर्ग के व्यक्ति इस बिजनेस को करते हैं।
पर अगर आप मिडिल क्लास के व्यक्ति हैं और हर महीने 30 से ₹40000 कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो पानीपुरी की बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30 से ₹40000 कमा सकते हैं। आइए इस लेख में हम लोग जानते है कि पानी पुरी का बिजनेस को कैसे स्टार्ट किया जा सकता है।
पानीपुरी की बिजनेस को कैसे स्टार्ट करें?
दोस्तों पानी पूरी की बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको गोलगप्पा बनाना आना चाहिए, उसके बाद आपको गोलगप्पे में भरे जाने वाली चोखे और पानी को भी बनाना आना चाहिए। आप यूट्यूब पर कई सारी वीडियो को देख सकते हैँ जहाँ पर पानी पुरी बनाने की रेसिपी को सिखाया गया है।
पानीपुरी को बनाने के सिखने के बाद आप पानीपुरी को कुछ लोगों को खिलाकर जरूर देख लें और उनसे पानी पुरी का टेस्ट के बारे में जरूर पता करें। जब पानी पुरी अच्छे से बनाने लग जाएं तब आप एक ठेले का जुगाड़ कर ले। एक ठेले की कीमत आपको 8000 से लेकर ₹12000 तक की पड़ सकती है।
इसके अलावा पानी पुरी को रखने के लिए आपको एक कांच का कंटेनर लेना होता है एक कंटेनर कांच और लकड़ी के बॉक्स से बना होता है इसी कीमत आपको ₹2000 तक की पड़ सकती है। उसके बाद दोस्तों आप पानीपुरी को बनाकर रखने के लिए आपको कुछ बर्तन खरीदने पड़ जाएंगे इसका खर्च आपको हजार ₹1000 पैसे लेकर ₹2000 के बीच पड़ जाएंगे।
इसके अलावा आपको पानी पुरी को बनाकर रखने के लिये राशन की जरूरत पड़ेगी जिसका आपको खर्च ₹1500 से लेकर ₹2000 तक की बीच में पड़ सकती है। दोस्तों सभी खर्च को मिलाकर पानीपुरी की बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको 15000 पर से लेकर ₹20000 तक का खर्च पड़ सकता है।
पानीपुरी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जगह का चुनाव कैसे करें?
दोस्तों पानीपुरी का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जगह यानी लोकेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। पानी पुरी का बिजनेस पूरी तरह से लोकेशन पर ही डिपेंड करता है अगर आपका लोकेशन बहुत ज्यादा अच्छा रहेगा तो आप हर दिन की कमाई ₹2000 से लेकर ₹5000 तक की भी कर सकते हैं।
पानीपुरी को बेचने के लिए आप कोचिंग, पार्क यह दो सबसे ज्यादा अच्छी जगह होते हैं। इन दोनों जगह में से आपके इलाके में जिस जगह पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है उसी जगह पर पानी पुरी का बिजनेस पर स्टार्ट करें। इन 2 जगहों के अलावा पानी पुरी का बिजनेस किसी और अन्य जगह पर स्टार्ट करना बिल्कुल बेहतर नहीं है।
पानीपुरी का बिजनेस से कितना कमाई होता है?
दोस्तों आपने सही जगह का चुनाव किया है, वह आपकी पानीपुरी बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और साफ-सुथरी होती है तथा आप कस्टमर से बहुत ज्यादा अच्छे तरीके से व्यवहार करते हैं तो आप पानीपुरी के बिजनेस से हर 1 दिन की ₹2000 तक की कमाई कर सकते हैं। इस तरह से पानी पुरी की बिजनेस से महीने की 50 हजार से लेकर ₹60000 तक की कमाई कर सकते हैं।
फिर भी आप पानी पुरी की बिजनेस से अगर इतना भी कमाए ना कर पाए तो कम से कम आप ₹500 से लेकर हजार रूपये की कमाई हर दिन की कमाई कहीं लीजिएगा। पानीपुरी के बिजनेस से कितना कमाए होता है यह जानने के लिए आप किसी दिन बस शाम के समय या किसी कोचिंग के सामने जाकर पानी पुरी की दुकान के पास कुछ देर तक बैठे रहे। इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा कि पानी पुरी का बिजनेस से कितना ज्यादा कमाई होता है.
Faq :
Question – पानीपुरी की बिजनेस को कम से कम कितने धनराशि में स्टार्ट किया जा सकता है?
Answer – वैसे तो पानीपुरी का बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए ₹20000 तक का खर्च लगता है लेकिन न्यूनतम किसी तरह से इंसान इस बिजनेस को ₹5000 में भी स्टार्ट कर सकता है।
Question – पानीपुरी की बिजनेस मुनाफा कमाने के लिए किस जगह पर इसे खोलना चाहिए?
Answer – पानीपुरी की वजह से मुनाफा कमाने के लिए आपको इसे कोचिंग के बाहरी खोलना चाहिए, क्योंकि सबसे ज्यादा बिक्री इसी जगह पर होती है।
Question – पानीपुरी की बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कितने व्यक्ति की जरूरत होती है?
Answer – दोस्तों पानीपुरी की बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको एक व्यक्ति की ही जरूरत होती है।
निष्कर्ष :
दोस्तों भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी है, जरूरी नहीं कि सरकार ही इस रोज बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई कदम उठाये। ऐसे में भारत के युवाओं को अपना खुद का रोजगार स्टार्ट करने के बारे में सोचना चाहिए। इतने पानी पुरी का बिजनेस बहुत ही अच्छा रोजगार है। दोस्तों अगर आपको पानी पुरी के बिजनेस से संबंधित और कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों।