पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आजकल हर इंसान अच्छे से अच्छा जॉब की खोज में एक शहर से दूसरे शहर में जा रहा है। जब एक सिटी से दूसरे सिटी में इंसान जाता है तो उसे अपने साथ साथ अपना खुद का सामान जैसे की टीवी है, फ्रीज है, वॉशिंग मशीन है, फर्नीचर है, कांच का सामान आदि भी शिफ्ट करना होता है। सामान शिफ्टिंग के काम में आज बिजनेस का रूप ले लिया है दोस्तों और आप इस बिजनेस को करके महीने का 50000 से 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
आज के लेख में हम आपको बताएंगे पैकर्स एंड मूवर्स बिजनेस के बारे में जिसमें आप 50000 से 1 लाख रुपए आसानी के साथ महीने का कमा सकते हैं। आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहें क्योंकि इस बिजनेस से संबंधित पूरी डिटेल आपको देने वाले हैं। चलिए फिर शुरुआत करते हैं
पैकर्स और मूवर्स का बिजनेस क्या है।
दोस्तों आप जिस भी सिटी में रहते हैं वहां पर आपने जितने भी प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले लोग रहते हैं उनको जब आपके एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर होता है तो आप इन लोगों से संपर्क करके इनका सामान पूरी हिफाजत से इनके द्वारा बताए गए शहर में जब भेजते हैं तो इस तरीके से आपको बिजनेस करना होता है।
इस बिजनेस की खासियत यह होती है दोस्तों का आप एक व्यक्ति का सामान जब शिफ्ट करते हैं तो आपको उस से संबंधित कई ग्राहक भी मिल जाते हैं। क्योंकि आपने मानकर चलिए किसी एक कंपनी के व्यक्ति का सामान शिफ्ट किया है तो उस कंपनी से संबंधित कोई दूसरा व्यक्ति भी अगर कभी भी शिफ्ट होगा या ट्रांसफर लेगा तो आपसे ही वह संपर्क करेगा।
पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस में जरुरी चीज़े।
तो जरूरी चीजें आप नोट डाउन कर लीजिए वह मैं आपको बताता हूं। एक एक करके इस बिजनेस में आपको पूरी कानूनी प्रकिया को समझ करके आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि एक बार बिजनेस में आप आगे बढ़ गए तो आपको आगे चलकर कोई परेशानी नहीं होगी। सबसे पहले दोस्तों आपको एक कंपनी खोलना होगा और कंपनी का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप आरओसी के नाम से भी जाना जाता है।
आरओसी क्या है कंपनी का कैसे रजिस्ट्रेशन करें आप ऑनलाइन गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं। पैनकार्ड कार्ड और सर्विस जीएसटी भी आपको लेना पड़ेगा क्योंकि यह सर्विस से संबंधित जॉब है या बिजनेस है। इसके बाद आपको दोस्तों एक अच्छा सा नाम सोचना होगा और उसका ट्रेड मार्क ले लें। जो भी आपने नाम लेना चाहते उसका ट्रेड मार्क लेने से यह होगा दोस्तों कि आपका कभी भी वह नाम से कोई दूसरा व्यक्ति आपका नाम नहीं ले पाएगा या चुरा नहीं पाएगा और जो आपका नाम है वह यूनिक रहेगा।
नाम लेकर आपको एक अच्छा सा डोमेन ले लें। एक वेबहोस्टिंग ले लें और एक अच्छी सी वेबसाइट बनवा लें जो कि 10000 से 12000 रुपए में आसानी के साथ बन सकती है। दोस्तों फिर उसके बाद आपको करना यह हुआ कि आप जहां भी रहते हैं वहां पर एक अच्छा सा ऑफिस बना लें और अपना जो भी वेबसाइट आपने बनाई है आपका मोबाइल नंबर मेल अकाउंट उसमें होना चाहिए जिससे व्यक्ति आपसे संपर्क कर पाएं।
पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस में उपकरण और यूटिलिटीज।
जब आप सामान शिफ्ट करते हैं तो पैकिंग कार्टून लगेंगे, बैग पैकिंग पेपर लगेंगे, टेप लगेगा, रस्सी लगेगा और कोई दूसरे औजारों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आपको एक जरूरी चीज की जरूरत पड़ेगी। सामान को शिफ्ट करने के लिए आपको छोटी बड़ी चार पहिया गाड़ी की जरूरत पड़ेगी, जो कि आप किसी भी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
जब भी आपको ऐसा कोई ऑर्डर आए, शिफ्ट करने का आप ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क करें। वह अपनी गाड़ी भेज देंगे, जिसका किराया आप दे सकते हैं। इसके बाद आपको जरूरत पड़ेगी लेबर जो सामान को शिफ्ट करेंगे या फिर उस पाँच चार पहिया गाड़ी में रखेंगे। साथ में जब शिफ्ट करेंगे दूसरे शहर में तो वहां से उतारने के लिए तो लेबर की भी जरूरत पड़ेगी, जिसका पैसा आप दे सकते हैं और लेबर का जो भी रेट है वह आपके शहर से अलग अलग हो सकता है।
पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस में ग्राहक कैसे ढूंढे
तो मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहा हूं जिनके माध्यम से आप इस बिजनेस के लिए ग्राहक ढूंढ सकते हैं। वह भी महीने के 10 से 20 नहीं 30 ग्राहक भी ढूंढ सकते हैं। जब आप वेबसाइट बना लेते हैं दोस्तों तो ग्राहक ऑनलाइन सर्च करता है जैसे कि आपको पैकर्स एंड मूवर्स की उन्हें शिफ्ट करना है तो वेबसाइट जैसे ही वह सर्च करते हैं अगर आपकी वेबसाइट ऊपर आ रही है और वह आपसे फिर संपर्क करेंगे। इस तरीके से आपको ग्राहक मिल सकते हैं। ऑनलाइन दूसरे नंबर पर आपको दो तो आपके बिजनेस का आपके पूरे शहर में पेम्पलेट बटवाना होगा। वह न्यूज पेपर में रखे हो सकते हैं।
वह किसी मैगजीन में रखे हो सकते हैं। घर घर में जाकर आप पैम्पलेट लगवा सकते हैं, बंटवा सकते हैं। साथ में जगह जगह बोर्ड लगवा लीजिए। आप एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। न्यूजपेपर में एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं। आप ऑनलाइन सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं। ये इतने माध्यम हैं दोस्तों जिनके द्वारा आपको ग्राहक जरूर मिल जाएंगे और लगभग 10 से 30 ग्राहक आपको मिल सकते हैं।
पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस में टोटल लागत।
दोस्तों जैसे दो पहिया चार पहिया गाड़ी अगर आप किसी दूसरे कांट्रेक्टर से बात करके लेते हैं या दूसरे ट्रांसपोर्ट कम। लेते हैं तो यह पैसा आपको नहीं लगेगा। लेबर का चार्ज आपको आप उसी सयम टाइम पर लगेगा। तो इस तरीके से अगर दो तो बात करें तो 1 से 2 लाख रुपए में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
पैकर्स और मूवर्स बिज़नेस में कमाई।
कमाई की बात करें दोस्तों जैसे कि आप एक शहर से दूसरे शहर में एक सामान शिफ्ट कर रहे हैं जिसका आप खर्च ले रहा या किराया ले रहे ₹15,000 शिफ्टिंग चार्ज। यह कम ज्यादा हो सकता है आपके शहर के हिसाब से और सामान के हिसाब से कम ज्यादा सामान कितना है? जो गाडी आपने ली है दोस्तों उसका ₹2,000 गाड़ी का किराया मान लीजिए। लेबर का चार्ज माल लिए 2 से 3000 रुपए हम 3000 मानकर चलते हैं। दूसरे अन्य खर्च भी मानकर चलिए 2 से 3000 खर्च हो जाए।
इस तरीके से दो तो लगभर आपको 8000 की लागत आएगी और जब आप एक शिफ्टिंग कर लेते हैं तो ₹7,000 का मुनाफा कमाते हैं। इस तरीके से महीने की अगर मिनिमम 10 शिफ्टिंग भी आप कर देते हैं सामान की तो लगभग ₹70,000 आप मुनाफा कमा सकते हैं। यह कम ज्यादा हो सकता है। दोस्तों आप स्वयं की अपनी प्रॉफिट कैलकुलेशन करें कि खर्च कम ज्यादा हो सकते हैं। लेबर चार्ज आपके दर पता नहीं कितना होगा, गाड़ी का चार्ज कितना होगा और शिफ्टिंग चार्ज भी कितना होगा। लेकिन आप आसानी के साथ 50000 से 1 लाख रुपए आसानी के साथ इस बिजनेस में कमा सकते हैं।
FAQ:
पैकर्स और मूवर्स बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
पैकर्स और मूवर्स बिजनेस शुरू करने में आपको एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
पैकर्स और मूवर्स बिजनेस का क्या मतलब हैं?
एक शहर से दूसरे शहर समान को भेजने के लिए पैकर्स और मूवर्स बिजनेस का इस्तेमाल किया जाता है।
पैकर्स और मूवर्स बिजनेस में कितना कमाई किया जा सकता है?
पैकर्स और मूवर्स बिजनेस में आप महीने का ₹100000 तक कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों पर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि पैकर्स और मूवर्स बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों यह एक बहुत ही यूनिक बिजनेस है जिसमें आपको अभी के समय में कम कंपटीशन मिलेगा। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करके अपना नाम इसमें बना लेते हैं तो आगे चलकर इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा। आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।