पानी पूरी मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज के लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप महीने का लगभग ₹2 लाख तक अपने घर बैठे कमा सकते हैं। आज के लेख  हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं उस बिजनेस को हर कोई कर सकता है। चाहे महिला हो या फिर पुरुष हर कोई बहुत ही आसानी के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकता है। आज हम आपको पानीपुरी बनाने की मशीन का डेमो देने वाले हैं जिससे आप अपने गांव, शहर सभी जगह से पानीपुरी बनाकर लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

इस बिजनेस को आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं और इसमें आपको जो रॉ मटेरियल मशीन लगेगी उनकी पूरी डिटेल में इस लेख में जानकारी दी जा रही है और साथ ही मैं आपको बताने जाऊंगा कि आपको कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आई और इस बिजनेस में कैसे सफल हो। बस आप इस लेख के अंत तक बने रहे। 

Table of Contents

पानीपूरी मेकिंग बिजनेस क्या है।

दोस्तों आपको इस लेख में बताई जा रही जानकारी से पानीपुरी बनाना है और बनी हुई पानीपुरी को आपको मार्केट में अच्छे से पैकेजिंग करके सेल करना होता है। बस यही पानीपुरी मेकिंग बिजनेस है। 

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस में रॉ मटेरियल क्या क्या लगेगा। 

तो गोलगप्पे या जिसे पानीपुरी भी कहते हैं बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मात्रा में कोई भी चीज नहीं चाहिए। दोस्तों पानीपुरी तैयार करने के लिए आपको आटा या सूजी चाहिए क्योंकि मार्केट में दो तरह के गोलगप्पे बनते हैं एक आटे से बनने बने हुए गोलगप्पे, पानीपुरी होती है और दूसरी सूजी के बनाए जाते हैं। तो इस तरीके से ये दोनों मटेरियल की सहायता से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

पानीपुरी मेकिंग मशीन मसीन कौन कौन सी लगेगी? 

तो दोस्तों पानीपुरी बनाने के लिए और बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पानीपुरी मेकर मशीन की आवश्यकता होगी और इस मशीन से आप एक घंटे में लगभग 4000 से 6000 पानीपुरी आसानी के साथ बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त दोस्तों आपको मैदा मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ेगी जो आटे को गूंथने के लिए मिक्सर मशीन की जरुरत पड़ेगी। ताकि आपको काम आसान हो जाएगा और कम समय में ज्यादा आपकी पानीपुरी बन जाएंगी। इस तरीके से अगर हम बात करें तो दो मशीन की जरुरत पड़ेगी एक आपको पानीपुरी बनाने की मशीन जो उसको शेप देने के लिए मशीन और दो मशीनों की सहायता से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस में रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदेंगे। 

तो दोस्तो रॉ मटेरियल आपके लोकल मार्केट से आसानी के साथ मिल जाएंगे। अगर मशीन की बात करें तो यह आपको लोकल मार्केट में भी मिल जाएगी। मशीन और रो मटेरियल आप ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। अमेजॉन फ्लिपकार्ट और इंडियामार्ट जैसे वेबसाइट पर पानी पूरी मेकिंग बिजनेस का पूरा मशीन उपलब्ध होता है।

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस में जरूरी इंतजाम क्या क्या लगेंगे। 

जगह = जगह का चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि पानीपुरी बनाने के लिए आपकी जगह कितनी लेगी। साथ में आपको फ्राय करने के लिए कितनी जगह लेगी। तो एक रूम के बराबर एरिया में भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

मैनपावर = मैनपावर की जरूरत पड़ेगी दोस्तों पानीपुरी बनाने की मशीन साथ में आटा गूंथने की मशीन को ऑपरेट करने के लिए। इसके अलावा पानीपुरी को ऑयल में निकालने के लिए। तो इस तरीके से आपको मैनपावर का इंतजाम भी करना होगा। 

पैकेजिंग मटेरियल = पैकेजिंग मटेरियल जरूरत पड़ेगी जो आपकी पानीपुरी बन जाएंगी उनको पैकेजिंग करके हम मार्केट में सेल कर सकते हैं तो पैकेजिंग मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। 

सामान = इसके अलावा पानी है तेल है, गैस कनेक्शन। ऐसे तमाम तरीके आपको जरूरी इंतजाम भी जरूरत पड़ेगी। 

पानीपुरी बनाने की विधि क्या होती है? 

सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से आपको या तो मैदा, आटा या सूजी के मिश्रण को मिक्सर मशीन में आप डाल लेते हैं। मशीन को चालू कर देते हैं, थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स होने देते हैं और मिश्रण के अच्छी तरह से गूंथ लेने के बाद इसे पानीपुरी मेकिंग मशीन में डाल देते हैं। पूरी मेकिंग मशीन से पूरी कट कटकर बाहर निकल आती है और इसे तेल में फ्राई कर लेते हैं। तेल को मध्यम आंच में गरम करें। इस तरह से आपको पूरी बनकर तैयार हो जाती है, जोकि पैकेजिंग करके मार्केट में सेल करने के लिए तैयार है। 

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस में कुल लागत कितनी होगी? 

रोज 4000 पानीपुरी अगर आपकी मशीन बनाती है तो उसमें लगभग 38 से 40 केजी आटा की जरूरत पड़ेगी और इसको। अगर हम बात करें लागत की बात करें तो इस पूरे बिजनेस में मशीन से लेकर रॉ मटेरियल तक आप लगभग ₹1 लाख में इस बिजनेस को आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं। दोनों मशीनों सहित और रॉ मटेरियल सहित जगह सहित। इस तरीके से आप एक रूम में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस से कुल कमाई कितनी होगी। 

दोस्तों अगर आपकी मशीन प्रति घंटे चार हज़ार पुड़ी बनाती है तब भी आप लगभग ₹800 प्रति घंटे कमा सकते हैं और अगर आपकी मशीन आठ घंटे काम करती है, आप आठ घंटे काम करते हैं तो लगभग छह हज़ार रुपए प्रतिदिन तक कमाई कर सकते हैं। इस तरह से आप अगर पानीपूरी मेकिंग बिजनेस स्टार्ट कर। नए दोस्तों, स्टार्टअप आइडियाज में आप लगभग ₹2 लाख महीने तक की कमाई कर सकते हैं। तो इस तरीके से दोस्तों देखी कितना बड़ा प्रॉफिटेबल बिजनेस है। आप अपने घर से, गांव से, शहर से कहीं पर भी आसानी के साथ ₹2 लाख महीने कमा सकते हैं। अगर आपने जितनी भी पानीपुरी बनाई है उनको मार्केट में सेल कर लिया हो तो।

पानीपुरी के बिजनेस में बनी हुई पानीपुरी कैसे बेंचे। 

दोस्तों अपनी पानीपुरी को आप केटरिंग वाले को बेच सकते हैं या फिर सड़क किनारे जो पानीपुरी का स्टॉल लगाते हैं आप उनको बेच सकते हैं या फिर आप चाहें तो खुद का स्टॉल लगाकर भी अलग अलग जगह पर बेच सकते हैं। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, एमेजॉन पर बड़े बड़े शहरों में पानीपुरी ऑनलाइन मंगाई जाती है। इसके अलावा किराना स्टोर, डेयरी ऐसी जगह पर भी आप आपकी पानीपुरी रखकर बेच सकते हैं। 

पानीपुरी मेकिंग बिजनेस में सफल कैसे हों। 

सबसे पहले तो दोस्तों आपको क्वालिटी मेंटेन करनी होगी और फिर जगह जगह आपको अच्छे से एडवरटाइजमेंट करनी होगी। अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी और साथ में इनीशियल स्टेज पर आपको थोड़ी सी। एक पैकेट पर आपको कम पैसे लेना होगा जिससे कि आप मार्केट में डवलप हो जाएंगे और आपका बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल जाएगा। ऑटोमेटिक मशीन से स्टार्ट करेंगे तो सही होगा। प्रोडक्शन ज्यादा होगा साथ में आपको ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन भी होगा।

तो इस तरह से आप अपनी पानीपुरी मेकिंग मशीन लाकर इस बिजनेस को छोटे और बड़े लेवल पर शुरू करके महीने का ₹2 लाख कमा सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर करते हैं तो आप लगभग ₹1 लाख में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। वहीं अगर आप इसको बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो लगभग 2 से 3 लाख रुपए में इस बिजनेस को आसानी के साथ शुरुआत कर सकते हैं।

FAQ:

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस में एक लाख तक का इन्वेस्टमेंट होगा।

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस शुरू करके कितना कमाया जा सकता है?

आप सही तरीके से पानी पुरी मेकिंग बिजनेस करते हैं तो आप महीने के ₹200000 तक कमा सकते हैं।

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए?

पानी पूरी मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक रूम भी चाहिए होगा।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको पानी पूरी मेकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप अपने घर में ही बैठकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका बिजनेस आपके लिए सही साबित हो सकता है। इस बिजनेस में दोस्तों आपको अधिक मुनाफा भी मिलेगा। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment