पेपर बैग का बिजनेस कैसे शुरू करें?: भविष्य में भारत में जिस बिजनेस का सबसे ज्यादा बोलबाला होने वाला है, आज उसी बिजनेस के बारे में हम बात करने वाले हैं। दोस्तो, पॉलीथिन भारत ही नहीं पूरे विश्व में पूरी तरीके से बैन हो गई है तो कहीं ना कहीं यह अब चलन से दूर होता जा रहा है और एक ऐसे बिजनेस और एक ऐसी चीज इसका स्थान लेने जा रही है। उसका नाम है पेपर बैग। तो पेपर बैग के बिजनेस के बारे में मैं यहां पर आपको बताने वाला हूं। इस बिजनेस में हम पूरी जानकारी देंगे।
इस लेख में हम आपको बताएंगे क्या रॉ मटेरियल लगे, क्या मशीन लगी, यूटिलिटीज क्या लगेगी, कितनी लागत होगी, कितनी पेपर बैक बिजनेस में कमाई होगी। साथ में या रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदें और एक बार प्रोडक्ट बनने के बाद आप कहां पर बेचे। इस तरीके से 7 से 8 पॉइंट हम इस लेख में कवर करने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
पेपर बैग मेकिंग बिजनेस क्या है?
तो सामान रखने का थैला बनाने का बिजनेस भी पेपर बैग मेकिंग बिजनेस कहलाता है। यह हाथ से भी बनाए जा सकता हैं। मतलब आप अगर घरों पर हाथ से भी आसानी के साथ इस तरह के पेपर बैग बना सकते हैं या फिर मार्केट में मैनुअल मशीनें, सेमी ऑटोमेटिक मशीनें और फुली ऑटोमेटिक मशीन भी हैं जिनसे आपके जो पेपर बैग बनाने की कैपेसिटी है वह हाथ की तुलना में बहुत ज्यादा होती है।
हाथ से अगर आप एक मिनट में एक या दो बनाते हैं तो यह जो मशीन है फुली ऑटोमेटिक मशीन 100 से 200 या 300 से ज्यादा पेपर बैग पर मिनिट बना सकते हैं। तो इस तरीके से हम पेपर बैग बिजनेस क्या है इसके बारे में हमने जानकारी पूरी की।
पेपर बैग बिजनेस में क्या रॉ मटेरियल लगेगा।
रॉ मटेरियल की अगर बात करें तो सफेद पेपर रॉ लगेगा और उसके बाद अगर आप इनको कलर प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको कलर इंक लगेगा। अगर इनमें स्टीरियो और फिर आईलेट जो हैंडल रहते हैं वो लगाना चाहते हैं या फिर आइलेट्स मतलब कुछ स्टीकर लगाना चाहते हैं या इनमें कुछ टैक्स लगाना चाहते हैं तो ये तमाम तरह के रॉ मटेरियल आपको लेने होंगे।
अगर इनकी कीमत की बात करें तो पेपर रोल आपको 40 से 45 रुपए प्रति केजी में मिल जाता है और अगर कलर की बात करें तो वह 210 से 300 प्रति लीटर मिलता है और स्टीरियो है जो वन पॉइंट फाइव रुपए प्रति सेंटीमीटर मिलता है। अगर आप उसमें कुछ लगाएंगे, जो बडी लगाएंगे वह बडी 1.5 रुपए प्रति सेंटीमीटर या इससे ज्यादा या कम मिल सकता है। यह डिपेंड करता है आपके लोकल मार्केट पर।
पेपर बैग बिजनेस में मशीन कौन सी लगेगी।
दो तो मशीन की अगर बात करें तो तीन तरह की मशीन आती है मैनुअल, फुली ऑटोमेटिक और एक सेमी ऑटोमेटिक। अगर आप मैनुअल मशीन से सेमी ऑटोमेटिक मशीन और फुली ऑटोमेटिक मशीन की तरफ जाएंगे तो इसमें क्या हुआ कि आपका प्रोडक्शन बढ जाएगा। साथ में ही मशीन की कॉस्ट भी बढ़ेगी। एक उदाहरण के रूप में चलते हैं कि आप ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हैं जो कि सिंगल कलर प्रिंट करेगी। वह मशीन ढाई लाख से 500000 की आती है। दूसरी ओर अगर एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हैं जो दो कलर प्रिंटिंग करेगी, वह 6 से 7 लाख में आएगी।
इसी प्रकार आप मैनुअल मशीन का सेट भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अलग अलग मशीन लेनी पड़ेगी। जैसे कटिंग मशीन लेनी पड़ेगी। आपको पेपर रोल को प्रिंटिंग मशीन एक लेनी पड़ेगी। पंचिंग करने की मशीन लेनी पड़ेगी। आईलेट। जो लिफ्ट फिटिंग है, वह लगाने के लिए आपको मशीन लेनी पड़ेगी। लेस फिटिंग मशीन आपको लेनी पड़ेगी। पेपर कटिंग मशीन आपको लेनी पड़ेगी और इनको अच्छे तरीके से पैकिंग करने के लिए मशीन लेनी पड़ेगी। तो या तो आप फुली ऑटोमेटिक मशीन ले लीजिए या फिर मैनुअल मशीन का सेट भी आसानी के साथ ले सकते हैं।
पेपर बैक का बिजनेस में यूटिलिटीज क्या लगेगी।
रॉ मटेरियल मशीन के अलावा जो भी चीजें होती है वह यूटिलिटीज के अंतर्गत आती हैं।
मैन पावर = पहली जो आपको लगेगी वह मैन पावर। यह डिपेंड करती है कि आप बिजनेस किस लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं। अगर सामान तौर पर देखें तो आपने फुली ऑटोमेटिक मशीन जैसे लिए ढाई से 300000 की तो उसमें अगर मैन पावर की बात करें तो दो मैन पावर की जरूरत पड़ेगी एक मशीन को ऑपरेट करने के लिए। दूसरा आपके जो पेपर हैं उनको सप्लाई करने के लिए इससे ज्यादा या कम मैन पावर हो सकती है। डिपेंड करता है कि आप बिजनेस किस लेवल पर कर रहे हैं।
जगह = जगह का चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि आप की मशीन में कितना स्पेस लगेगा। आपको रॉ मटीरियल रखने के लिए कितनी जगह लगेगी, आपको ऑफिस बनाने के लिए कितनी जगह पड़ेगी, आपके जो पेपर बैग बनेंगे, वह प्रोडक्ट रहेंगे। उनको कहां रखेंगे? तो आपको जो जगह है वह चार चीजों पर डिपेंड करती है कि आप रॉ मटेरियल किट कहां रखेंगे, आपके ऑफिस में कितना जगह जरूरत पड़ेगी, आपका मशीन कितना स्पेस ले रही है, साथ में आपके बने हुए जो पेपर बैग हैं, उन्हें। आप कितनी जगह में रख रहे हैं। इस तरीके से आपका स्पेस लेना पड़ेगा।
पावर = पावर डिपेंड करता है कि आपकी मशीन पर मैनुअल मशीन ले रहे हैं या फिर फुली ऑटोमेटिक मशीन ले रहे हैं। साथ में कितनी हॉर्स पावर की ले रहे हैं, तो यह पावर उस पर डिपेंड करता है। इस तरीके से यूटिलिटीज यह तीन मेन यूटिलिटीज हैं। इसके अलावा भी कई यूटिलिटी लग सकती हैं जो कि आप इस बिजनेस को स्टार्ट करेंगे वह आपको जानकारी हो जाएगी।
पेपर बैग बिजनेस में लागत कितनी आएगी?
लागत की अगर बात करें दो तो 18 सेंटीमीटर इनटू 25 सेंटीमीटर पतला साइज के पेपर बैग जब आप बनाते हैं तो उसके मुताबिक हमने एक अनुमान लगाया। उसमें ₹4 की लागत आती है, जिसमें आप लेबर कॉस्ट भी लगा सकते हैं, मटेरियल कॉस्ट भी लगा सकते हैं। तो एक पेपर बैग बनाने में ₹4 की कॉस्ट आती है। यह सब कुछ मैंने इसमें कॉस्ट लगा दिया है।
पेपर बैग बिजनेस में कमाई कितनी आएगी?
दोस्तों इसमें अगर कमाई की बात करें तो पॉइंट वन से पॉइंट फाइव पैसा या रुपय्या के मुनाफे में बेच सकते हैं। मतलब आप क्या कर सकते हैं कि आपको पर 20 मतलब पॉइंट वन से पॉइंट फाइव पैसे की कमाई होगी। तो जैसे कि आपकी मशीन 60 से 120 पीस एक मिनट में बनाती है, 60 से लेकर 120 पीस एक महीने बनाती है और आपको पर मिनट अपसाइड। अगर हिसाब एक बैग बन रहे हैं और एक पीस पर आपको पॉइंट वन पैसे मिल रहा है तो 60 पर कितना मिलेगा? ₹6 मतलब 60 लिए। जब वहां के एक मिनट बने उसमें ₹6 आपको बच रहा है। हर मिनट आपको ₹6 की कमाई हो सकती है।
इसी तरीके से अगर आपने एक घंटे चलाई मशीन एक घंटे चलाई तो उसमें आपकी कमाई कितनी होगी? ₹360। बशर्ते जितने भी आपके पीस बने वह आसानी के साथ मार्केट में बेचने को तैयार हो जाए या बिक जाए। इसके अलावा अगर आप सात घंटे चलाते हैं प्रति दिन तो लगभग ढाई हजार रुपए परडे कमा सकते हैं ढाई हजार रुपए परडे आप यह पेपर बैग के बिजनेस में कमा सकते हैं। बशर्ते आपके जितने भी पेपर बैग बन रहे हैं उनको आप अच्छी तरीके से मार्केटिंग करके बाजार में बेच सकें और पर अगर लगाते हैं तो लगभग 75600 प्रति महीना आप इस बिजनेस से कमा सकते हैं।
तो यह छोटा सा गणित है। यह गणित कम ज्यादा हो सकता है। यह डिपेंड करता है आपकी क्वालिटी किस तरीके से आप दे रहे हैं आपकी मार्केटिंग किस तरीके से आप इनिशियल कॉस्ट कितना रख रहे हैं, आप कितना मुनाफा कमा रहे हैं, यह तमाम तरीके के जो चार्ज रहे, इनको मिलाकर यह मैंने कॉस्ट बनाई है। ओवरऑल आप ₹75,600 प्रति महीने इस बिजनेस में कमा सकते हैं।
पेपर बैग बिजनेस के रॉ मटेरियल मशीन कहां से खरीदें।
यह दो तरीके से खरीद सकते हैं। आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं। ऑफलाइन आपके लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। कई बड़े दिल्ली है, कोलकत्ता है, जयपुर है, भोपाल है। इन तमाम तरह के बड़े बड़े मार्केट से भी आप रॉ मटेरियल मशीन खरीद सकते हैं और ऑनलाइन। ऑनलाइन की अगर बात करने से की आप एक सबसे बड़ा नाम इंडियामार्ट, इंडियामार्ट से खरीद सकते हैं। दूसरा आप एमेजॉन, फ्लिपकार्ट। यहां पर भी छोटे छोटे आपको यह मशीन मिल जाएंगी और रॉ मटेरियल मिल जाएंगे। तो इस तरीके से ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आप पेपर बैग बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल मशीन खरीद सकते हैं।
पेपर बैग बिज़नेस में प्रोडक्ट कहां बेचे।
प्रोडक्ट भी आप ऑनलाइन ऑफलाइन दो तरीके से बेच सकते हैं। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट है ऐमज़ॉन है यहां पर अपना सेलिंग अकाउंट बनाइए और यहां पर बेच सकते हैं या फिर बड़े बड़े होलसेल मार्केट में जाकर बेच सकते हैं। जिनमें कि दिल्ली बहुत बड़ा होलसेल मार्केट आप दिल्ली में जाकर बेच सकते हैं या फिर स्वयं की अपनी वेबसाइट बनाइए। वेबसाइट बनाकर आपके स्वयं के प्रोडक्ट वहां पर अपलोड कीजिए। अच्छे से वर्डप्रेस की हेल्प से आप वेबसाइट बनाकर भी इस बिजनेस को कर सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन भी भेज सकते हैं। अपनी लोकल मार्केट में बेचे तो इस तरीके से आप यह प्रोडक्ट आसानी के साथ बेच सकते हैं।
FAQ:
पेपर बैग मेकिंग बिजनेस में कितना कमाई हो सकता है?
पेपर बैग मेकिंग बिजनेस में आप आसानी से 50000 से 60000 कमा सकते हैं।
पेपर बैग मेकिंग मशीन कितने की मिलती है?
पेपर बैग मेकिंग मशीन आपको तीन लाख से चार लाख में मिल जाएगी।
पेपर बैग कहां बेचा जा सकता है?
पेपर बैग ऑनलाइन वेबसाइट पर या किसी कंपनी और लोकल मार्केट में बेचा जा सकता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख के द्वारा हमने आपको यह बताया है कि पेपर बैग बिजनेस कैसे शुरू करें। यह एक फ्यूचर में चलने वाला बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है क्योंकि आगे चलकर और भी अधिक इसका इस्तेमाल होने वाला है और साथ ही सारे तरह के प्लास्टिक भी बैन हो जाएंगे। अभी के समय में इस बिजनेस को शुरू करने का एक अच्छा समय है जो आगे चलकर आपको अधिक मुनाफा देगा। इसलिए को करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।