पतंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?: कहते हैं ना शौक एक बड़ी चीज होती और शौक के लिए कोई कीमत नहीं देखता। ऐसा ही एक शौक होता है पतंगबाजी का। हमारे इंडिया में तो खास करके कोई कीमत बिल्कुल नहीं देखता। जब बात आती है पतंगबाजी की। पतंग बाजी एक बड़े लेवल पर इंडिया में होती है और बाकायदा इसके लिए त्योहार भी बनाए गए हैं। मकर संक्रांति, जिसमें बहुत सारे लोग मिलकर पतंग उड़ाते हैं और खूब इंज्वॉय करते हैं।
वैसे भी इंडिया में पतंग उड़ाने का, लूटने का रीति रिवाज काफी पुराने समय से चला आ रहा है तो क्यों ना इसे बिजनेस में तब्दील किया जाए। आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि कम से कम प्राइज में आप किस तरीके से पतंग के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है, कहां पर हमें इसे स्टार्ट करना चाहिए ताकि अच्छा चले। पतंग आप कहां से खरीदेंगे? ऐसी बहुत सारी चीजें तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा।
पतंग का बिजनेस करने का तरीका।
इस बिजनेस को आप मेनली दो तरीके से शुरू कर सकते हैं। या तो आप खुद से पतंग बनाना शुरू कर सकते हैं या फिर आप पतंग को होलसेलर से खरीदकर लाकर अपने एरिया में सेल कर सकते हैं। वैसे दूसरा ऑप्शन थोड़ा आसान भी है और ज्यादा सही भी है और इसमें प्रॉफिट भी अच्छा खासा कमाते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती है। मतलब आपने माल खरीदना है और शॉप पर रखना है और वो सेल होता रहेगा।
आपको प्रॉफिट मिलता रहेगा। लेकिन अगर आप खुद से बनाकर सेल करना चाहते हैं तो इसमें आपका श्रम लगेगा। आपको मेहनत करनी पड़ेगी और उसके बाद आप अपने आसपास के जितने शॉप्स से उनमें सप्लाई कर सकते हैं। हम दोनों तरीकों के बारे में बात करते हैं।
खुद से पतंग बनाकर बिज़नेस करने का तरीका।
सबसे पहले बात करते हैं कि अगर आप खुद से पतंग बनाकर उसे सेल करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बेसिक आइटम्स की जरूरत आपको पड़ेगी। जैसे कि रंगीन पेपर, कागज, गोंद और कैंची जो आपको किसी भी स्टेशनरी दुकान से मिल जाएगी। और रही बात कार्ड की तो आप उसे किसी भी बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे एमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। जब आप पतंग बनाते हैं तो पतंग बनाने में थोड़ा फिजिक्स के नियमों का ध्यान रखकर आपको काम करना होता है।
तभी आपकी पतंग प्रॉपर बन पाती है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं है। आपको बस पेपर को डायमंड आकार में काटना है और कार्ड को इस तरीके से गोंद से चिपकाना है कि जैसे चारों ओर के खाली कवर हो जाएं और बीच वाले कार्ड को एकदम सीधा चिपकाना है। हल्का सा भी इधर उधर मुड़ा नहीं होना चाहिए। इसके बाद आप उसकी नीचे पूंछ लगा सकते हैं और आपकी पतंग बनकर तैयार हो जाती है। अब इसे आप सप्लाई कर सकते हैं।
अपने आसपास के जितने भी काइट शॉप्स है वहां पर और एक बार अगर आपके एरिया में लोगों को पता चल जाता है कि आप पतंग बनाते हो तो लोग आपके पास आएंगे पतंग खरीदने के लिए और वो आपसे होलसेल में खरीद कर लेकर जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जिससे आपको एकदम से प्रॉफिट होगा। जब आपका प्रॉफिट बढ़ जाए तो आप कुछ लोगों को भी काम पर रख सकते हैं जो आपकी मदद करेंगे पतंग बनाने के लिए।
होलसेलर से पतंग खरीद कर बिज़नेस करने का तरीका।
दूसरा तरीका होता है अपनी शॉप स्टार्ट करके अपनी शॉप स्टार्ट करने के लिए। सबसे पहले तो आपको एक लोकेशन की जरूरत पड़ेगी क्योंकि लोकेशन पूरी तरीके से मैटर करता है। आपका शॉप चलेगा नहीं चलेगा तो ऐसी लोकेशन आपको देखनी होगी जहां अधिक से अधिक बच्चे हों। क्योंकि पतंग अधिकतर बच्चे उड़ाना पसंद करते हैं और बच्चे लूटना पसंद करते हैं। हालांकि हम जैसे लोगों को भी थोड़ा बहुत शौक रहता है, पर हां, हर दिन हम पतंग नहीं उड़ा सकते हैं। पर जो बच्चे होते हैं उनको हर दिन ही पतंग उड़ाना होता है और लूटना भी होता है। तो ऐसा एरिया आपको देखना है जहां आपको अधिक से अधिक बच्चे मिल सकें।
दूसरी चीज भी आपको एक होलसेलर के बारे में पता करना है जो आपके सबसे पास में हो जिससे आप पतंग खरीद सकेंगे। अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो जयपुर में काफी बड़े लेवल पर कारोबार किया जाता है। अगर आप यूपी में रहते हैं तो लखनऊ में काफी बड़े लेवल पर कारोबार किया जाता है। वैसे दिल्ली में भी काफी बड़े लेवल पर काम किया जाता है तो आपके आसपास के एरिया में जहां पर भी पतंग का कारोबार बड़े लेवल पर हो रहा हो आप वहां से खरीद सकते हैं। वहीं आपको मांझा भी मिल जाएगा। वहीं से आपको चरखी भी मिल जाएगी।
पतंग का बिजनेस में प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट।
देखिए इन्वेस्टमेंट आपका जो अधिक अगर करना पड़ेगा, मैं बोलूं तो अधिक आपका इन्वेस्टमेंट होगा चरखी में और मांझा खरीदने में। अगर हम पतंग की बात करें तो पतंग बहुत ज्यादा महंगे नहीं मिलते हैं। ₹1 का जो पतंग आपको मिलेगा आप उसे ₹2 का सेल कर सकते हैं। दो वाले को पाँच का सेल कर सकते हैं। मतलब 100% से भी ज्यादा का प्रॉफिट होता है। तो प्रॉफिट पतंगों में तो यहां काफी बड़े लेवल पर है। आपको ₹1 से लेकर हजार रुपए तक की पतंग मिल जाएगी। वह डिपेंड करता है कि आप किस तरीके की पतंग उड़ाना चाहते हैं। अलग अलग डिजाइन्स की पतंग मिल जाएंगी।
जैसा डिजाइन होगा, वैसी कीमत होगी। टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो 5000 से 10000 रुपए में आप आसानी से एक अच्छी शॉप शुरू कर सकते हैं। किसी भी एरिया में और उसके बाद आप इसे सेल करना शुरू कर सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको बताया, यहां 100% तक का मुनाफा होता है तो यह मानकर रखते हैं कि दिन में अगर आपने हजार रुपए का सामान सेल किया है तो उसमें ₹500 जो आपने इन्वेस्ट किया था। पतंग खरीदने में उतना लगा होगा, तो ₹500 लगभग आपका प्रॉफिट भी होगा।
FAQ:
पतंग का बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
पतंग का बिजनेस शुरू करने में आपको 5000 से 10000 तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता हैं।
पतंग का बिजनेस में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?
पतंग का बिजनेस में लगभग 100% तक का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
पतंग का सबसे ज्यादा बिजनेस कब होता है?
पतंग का सबसे ज्यादा बिजनेस मकर संक्रांति के त्यौहार पर होता है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि पतंग का बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों इस बिजनेस को कई सारे लोग बिजनेस नहीं समझते हैं क्योंकि इसके बारे में जानते नहीं है। आपको बता दें कि यह बिजनेस करके लोग लाखों रुपया तक कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप पतंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।