फूलों की दुकान का बिज़नेस कैसे करें?: मंदिर हो, चाहे मस्जिद हो जाए, गुरुद्वारा हो, चाहे किसी की डेथ हो गई हो या फिर कहीं शादी का फंक्शन हो, कोई बर्थडे पार्टी हो, सेलिब्रेशन हो, सावन आ गया तब भी अगर दुर्गा पूजा या नवरात्रि आ गया, काली पूजा आ गया, दिवाली आ गई या फिर कोई जीता है, नेता बना है, मंत्री बना है। वहां पर भी फूलों की जरूरत पड़ती है। फूल की डिमांड है आपको हर जगह पर मिल जाएगी लगभग। इस वजह से ही एक ऐसा काम हो जाता है जो हमेशा प्रॉफिट में रहता है।
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि किस तरीके से आप फूल का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें कितना इनवेस्टमेंट आने वाला है, कितनी अर्निंग होने वाली है, किस जगह पर आप इसे शुरू कर सकते हैं और इसमें आप क्या क्या कर सकते हैं, ये सारी चीजें आज के लेख टोटल पांच प्वाइंट पर डिपेंड होने वाली और ये पांच के पांच प्वाइंट बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है। अगर आप एक फ्लावर शॉप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ीएगा।
फूलों की दुकान का बिज़नेस में सप्लायर ढूंढे।
सबसे पहले तो आपको सप्लायर ढूंढना पड़ेगा क्योंकि आपके पास फूलों की डिमांड हर दिन रहेगी। किसी दिन डिमांड ज्यादा रहेगी, किसी दिन डिमांड कम रहेगी। तो आपको एक ऐसा सप्लायर चाहिए जिससे आपको टाइमली फूल भेजा। जब आप चाहे तब मतलब जिस दिन ज्यादा चाहें उस दिन ज्यादा मिल जाए, जिस दिन कम जाए वजन कम मिल जाए। आप एक चीज का ध्यान रखिएगा, सप्लायर दूर का नहीं होना चाहिए। अगर सप्लायर दूर का हुआ पता चले।
उसने बोला कि भाई आज कहीं से व्यापार लेकर काम चला लो, कल अगर दे दूंगा क्योंकि कल मेरा आना जाना उधर रहेगा तो ऐसा फिर आपका नहीं चल पाएगा। आप ये गौर कीजिए कि आपके आसपास के एरिया में कौन सा किसान है जो फूलों की खेती करता है या फिर आपके आसपास अगर कहीं फूल के मंडी, फ्लावर मार्केट जिसको बोला जाता है आप वहां पर जाकर थोक में फूल खरीद सकते हैं। अगर नहीं है तो आपको आसपास किसी किसान या फिर सप्लायर से बात करके रखना पड़ेगा।
फूलों की दुकान का बिज़नेस में लोकेशन।
लोकेशन की बात करें तो आप मार्केट में कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं। ज्यादा मैटर नहीं करता है। पर अगर आप किसी मंदिर के बाहर कोई फेमस मंदिरों जहां ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं, उसके बाहर से शुरू करते हैं तो आपके डेली बिकने के चांसेज बहुत ज्यादा रहेंगे। क्योंकि मंदिर में लगभग हर कोई पूजा करने आएगा और आपके फूल बिकेंगे ही। जरूर बिकेंगे।
किसी भी तरीके से, किसी भी सिचुएशन में क्योंकि पूजा करेंगे। लोग तो फूल खरीदेंगे, फूल खरीदेंगे तो आप बिके नहीं, बिकने हैं तो आपके अच्छा खासा प्रॉफिट हो जाया करेगा। तो ध्यान दीजिए कोई फेमस मंदिर के आसपास अगर आपको स्पेस मिल रहा है, जगह मिल रहा है तो आप वहां शुरू कर सकते हैं।
फूलों की दुकान का बिज़नेस में सिखने वाली बाते।
अब कुछ चीजें आपको यहां पर सीखनी पड़ेंगी जैसे कि माला बनाना। आप सीख लीजिए, गुलदस्ते बनाना सीख लीजिए। वो जिसको बुलाया था वो सीख लीजिए। उससे क्या होता है कि मैं आपको बताऊं। एक बुके बनाने में मुश्किल है। 100 से 150 का खर्चा आता है और उसको लोग 500 हजार तक बेचते हैं। मैंने खरीदा था तो मुझे ₹600 का पड़ा था। लखनऊ की बात है तो आप सोच सकते हैं।
तो जब मैंने उसे देखा गौर से तो मुश्किल से मुश्किल उसको बनाने में 100 से ₹150 का खर्च आया होगा। इससे ज्यादा खर्च नहीं आया होगा। तो आप ये सारी चीजें यूट्यूब पर देख देखकर सीख सकते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी अपने बिजनेस को ग्रो करने में प्रॉफिटेबल आप अपने बिजनेस को और भी ज्यादा बना सकते हैं।
फूलों की दुकान का बिज़नेस में संपर्क।
कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिनको गाड़ी बरात में लेकर जानी होती है। वही शादी ब्याह। इन सारी जगहों पर तो आप क्या करिए। जितने भी ड्राइवर्स हैं उनसे कांटेक्ट करके रख लीजिए जो कि बुकिंग करते हैं। अच्छे अच्छी गाड़ियों वाले ड्राइवर जिनकी गाड़ी जा सकती है बरात में मतलब दूल्हे की गाड़ी, तो दूल्हे की गाड़ी वाले जितने भी ड्राइवर साहब को आपके एरिया में दिखता है इनके पास अच्छी अच्छी गाड़ी है।
जैसे स्विफ्ट डिजायर आज के समय में लगभग सबसे ज्यादा बुक की जाती है दूल्हे की गाड़ी के रूप में। तो आप उन लोगों से बात कर लीजिए। इतने डिजायर वाले ड्राइवर्स हैं कि भाई जब गाड़ी सजाना हुआ करेगा तो मेरे पास आया करिएगा तो आप गाड़ी सजाना भी सीख ले यूट्यूब पर देखकर किसी एक बंदे को भी आप रख सकते हैं। साथ में जो आपका हेल्पर होगा वही गाड़ी अगर सजानी है तो जल्दी से जल्दी सजा दिया करेगा।
फूलों की दुकान का बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और अर्निंग।
देखिए इन्वेस्टमेंट की अगर बात करें तो ये फूल का शॉप है। इसमें आपका कोई खास इन्वेस्टमेंट नहीं होने वाला है। बस आपके जो जगह होगा उसका इन्वेस्टमेंट होगा। बाकी थोड़ा बहुत इंटीरियर अगर आप लेंगे सामान ले आएंगे तो 8000 से 10,000 का मान लीजिए। मगर 10,000 का फूल बहुत ज्यादा हो जाएगा। आपके दुकान में अगर आप शुरुआत कर रहे हैं क्योंकि उतना फूल लेना जितना आप निकाल पाएं। ज्यादा लेकर आपको सुखाना नहीं है तो आपको फूल लेकर अपने काम को शुरू कर देना यह मानकर रख लीजिए। 250000 से 30000 रुपया आपका यहां पर इन्वेस्ट हो जाएगा टोटल।
अर्निंग की बात करें तो मेरा एक फ्रेंड था जो कि एक फूल की खेती करता है। किसानी आप उसे बोल सकते हैं। वो फूल तोड़कर ले जाता है। जो मेरे आसपास के एरिया में फूल खरीदने वाले लोग रहते हैं। उससे 50 ₹60 किलो के हिसाब से लेते हैं और एक किलो में वो माला बनाकर बेचते हैं।
200 से 300 के माल बनाकर बेचने वालों, ₹70 के फूल से लेकर 200 से 300 कमा रहे हैं तो आप प्रॉफिट इसी हिसाब से देख सकते हैं कि कितना इसमें निकलता है। बाकी एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए कोई बहुत। ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं। आप आसानी से शुरू कर सकते हैं, कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और एक बार शुरू करके इसे अच्छे लेवल पर भी लेकर जा सकते हैं।
FAQ:
फूलों की दुकान का बिजनेस खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?
फूलों की दुकान का बिजनेस खोलने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 20000 रुपए इन्वेस्टमेंट चाहिए।
फूलों की दुकान का बिजनेस करके कितना कमा सकते हैं?
फूलों की दुकान का बिजनेस करके अब प्रतिदिन ₹1000 कमा सकते हैं।
फूलों की दुकान कहां खोलने चाहिए?
वैसे तो आप इसकी दुकान कहीं भी खोल सकते हैं लेकिन फूल मंडी में यह ज्यादा मुनाफा देगा।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेकिन हमने आपको बताया कि फूलों की दुकान का बिजनेस कैसे करें? दोस्तों बहुत ही कम लोगों को इस बिजनेस पर ध्यान जाता है लेकिन इसका एक बहुत ही बड़ा मार्केट है। फूल की जरूरत हर अवसर पर होती है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इसका डिमांड और स्कोर कितना है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसका चयन कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।