PM Kisan Yojana: बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बावजूद फंस सकते हैं किसानों के ₹2000, पाने के लिए फौरन करें यह काम।: देश के करोड़ों किसानों के लिए अगले हफ्ते खुशखबरी आने वाली है। सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14विं किस्त 28 जुलाई को किसानों के बैंक में पैसे ट्रांसफर किया जाएगा।
माना जा रहा है कि करीब 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे, ऐसे में जो किसान ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह फॉर्म अप्लाई करें। इस बार पैसे उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने ई-केवाईसी जैसे सारे काम कर चुके हैं।
बेनिफिसियली लिस्ट में नाम होने के बाद भी बन सकते हैं ₹2000।
बेनिफिशियल लिस्ट में नाम जानने के लिए किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाना होगा। यह चीज का ध्यान देना होगा कि नाम सही से भरा हो और अकाउंट में नाम एप्लीकेशन में नाम सही होना चाहिए। इसमें कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो आपके बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने के बावजूद अगली किस्त का पैसा रुक सकता है। ऐसा कोई गलती है तो उसे फटाफट तुरत सुधार ले।
इन्हें भी पढ़े।
किसानों को e-KYC करना होगा बेहद जरुरी।
पीएम किसान योजना में फ्रॉड बाजी रोकने के लिए अब किसानों को e-KYC कराना अनिवार्य हो गया है। e-KYC के बिना इस योजना के तहत ऐसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान ओटीपी के जरिए e-KYC कर सकते हैं।
NPCI से अकाउंट जुड़ा होना है जरूरी।
किसानों का बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से जुड़ा होना अनिवार्य है। अगर आपका अकाउंट इससे लिंक नहीं है तो 14 विं किसके पैसे मिलने में मुश्किल हो सकता है।
आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना है जरूरी।
पीएम किसान योजना की 14विं किसका फायदा सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होगा। आधार से लिंक होने का फायदा यह है कि सरकार के पास किसानों की सारी डिटेल पहुंच जाती है।
आगे पढ़े।