Redmi 12 Series: रेडमी ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, 128 GB मिलेगी स्टोरेज।

Redmi 12 Series: रेडमी ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, 128 GB मिलेगी स्टोरेज।: Redmi 12 Series भारत में लॉन्च हो गई है और इसके अंदर रेडमी 12 4G और रेडमी 12 5G को लांच किया गया है। रेडमी 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 प्रोसेशन मौजूद है जबकि रेडमी 12 4G में मीडियाटेक हिलियो G88 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम है। रेडमी 5जी को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया है। साथ ही स्नैप ड्रैगन Gen 2 को भी पहली बार इस फोन में इस्तेमाल किया गया है। रेडमी 12 5G के साथ 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा।

इन्हें भी पढ़े।

रेडमी 12 सीरीज कि कीमत।

रेडमी 12 4G के 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत ₹8999 है। जबकि इसी फोन में अगर आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट का फोन लेते हैं तो आपको ₹10999 लगेंगे। इसमें बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

 रेडमी 12 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹10999 है, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹12499 और 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मोबाइल के कीमत ₹14999 हैं। इसमें भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। यह दोनों फोन की बिक्री 4 अगस्त के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट और साथ ही रिटेल स्टोर से होगी।

आम आदमी के लिए अफॉर्डेबल है फ़ोन।

रेडमी ने 12 सीरीज के साथ आम आदमी को अच्छा मोबाइल लेना और आसान बना दिया है। पहले इतने स्पेसिफिकेशन बहुत महंगे फोन में आते थे जिसे आम आदमी नहीं ले पाता था लेकिन अब 10000 रुपये के प्राइस में भी एक अच्छा फोन आ जा रहा है जिसे आम आदमी भी खरीद सकता है। कम दाम होने के कारण रेडमी के यह सारे फोन अधिक बिकने वाले हैं।

आगे पढ़े।

Leave a Comment