सब्जी या फल का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

सब्जी या फल का बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों आज अगर आपके पास थोड़ी सी खाली जमीन है तो आज आपके लिए मैं एक ऐसा बिजनेस बताने वाला हूँ जिससे आप एक दिन के 5,000 ही नहीं 20,000 तक का बिजनेस कर सकते हैं। दोस्तों यह बिजनेस है सब्जी और फल की खेती का बिजनेस है जिसमें हम आपको आज किस तरह फल और सब्जी की खेती से एक दिन का 20,000 तक की कमाई कर सकते हैं। दोस्तों इसके बारे में हम इस लेख में पूरी जानकारी देंगे कि आप किस तरीके से लगभग एक बीघा खेत में काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

सब्जी या फल का बिजनेस क्या है। 

दोस्तों आज पूरी दुनिया में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहां पर हरी सब्जी ना बनती हो। क्योंकि आजकल हरी सब्जी खाने के लिए सभी हेल्थ एक्सपर्ट भी एडवाइज देते हैं। दोस्तों हरी सब्जी में धनिया है, मिर्ची है, अदरक है, आलू है, प्याज लहसुन है, गोभी है मूली आदि को सब्जी को आप खाली पड़ी आपकी जमीन पर लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको एक बीघा खेत में आप कैसे सब्जी लगाकर महीने के ₹1 लाख कमा सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।

सब्जी या फल के बिजनेस में इन्तजाम क्या क्या करने पड़ेंगे। 

इन्तजाम की बात करें तो जगह। जो खुद की भी हो सकती या फिर एक खाली आप एक बीघा खेत किराए पर भी ले सकते हैं। बीज का इंतजाम करना पड़ेगा। जो भी आप सब्जी लगाना चाहते हैं जैसे मूली लगाना चाहते तो उसका बीज का इंतजाम करना पड़ेगा। आपको पालक लगाना चाहते तो उसके बीज का इंतजाम करना पड़ेगा। धनिया है, मिर्ची है, लहसुन है, प्याज आलू है। इन सब का बीच का आपको इंतजाम करना पड़ेगा। जामफल का आपको पौध लेना पड़ेगा। अनार का पौध लेना पड़ेगा। इस तरीके से आपको ये सब भी लगाने पड़ेंगे। ये सब के बाद आपको करना पड़ेगा खेत की तैयारी।

बीजों को लगाने से पहले आपको खेत की तैयारी करनी पड़ेगी। अच्छे तरीके से उसको पलटा चलाना पड़ेगा। खेत को जोतना पड़ेगा और अगर आप पौध लगा रहे हैं तो उसमें अच्छे तरीके से आपको खाद डालकर गड्ढे खोदने होंगे। उनमें वो पौध लगाने होंगे आपको जैसे अनार है, जामफल है, पपीता है। इनके आपको पौध की रोपाई भी करनी होगी। आपको जरूरत पड़ेगी पानी का क्योंकि किसी भी खेती को करने के लिए पानी सर्वप्रथम जरूरत पड़ती है और पानी का इंतजाम भी आपको करना पड़ेगा।

आपको जरूरत पड़ेगी दोस्तों, मैनपावर जो एक या दो मैनपावर में आपका काम हो जाएगा और अगर आप एक बीघा खेत में जुताई करना चाह रहे हैं तो आपको टैक्टर वगैरा की भी जरूरत पड़ सकती है पर कई ऐसे उपकरण है जो छोटी से कम जमीन पर भी जुताई करते हैं जो 40000 से 45000 रुपए में आ जाते हैं तो वो बुवाई के उपकरण भी आपको लेने पड़ेंगे। इन सब इंतजाम के बाद आप ये खेती आसानी के साथ सब्जी की कर सकते हैं। 

सब्जी और फल की खेती कैसे करें।

तो दोस्तों आप सब्जी खेती के लिए अपने खेत में 8 से 10 से कर लें 8 से 10 से इसलिए बता रहा हूं कि हर एक हिस्से में अलग अलग हम सब्जी और फल लगाने वाले हैं। पहली सब्जी आपको मिर्च और दूसरी धनिया लगाना होगा क्योंकि ये डेली इस्तेमाल होने वाली सब्जी है तो धनिया और मिर्ची को एक बीघा खेत में किए हैं उन दो हिस्से में धनिया और आप मिर्ची लगा दीजिए जिनसे आपको आसानी के साथ 200 से ₹300 की प्रतिदिन कमाई हो जाएगी।

कुछ दिनों के बाद जब आपकी धनिया और मिर्ची आ जाएंगी। अब आपको एक हिस्से में 250 से 100 पपीता के पेड़ लगाने है जिसमे अगर एक पपीता के पेड़ से एक क्विंटल पपीता भी निकलता है तो 50 से 100 क्विंटल। पपीता हर छह महीने में आपको मिलने वाले हैं जिससे आपको आसानी के साथ हर छह महीने में 1 से 2 लाख रुपए की कमाई हो जाएगी। अगले हिस्से में आप लहसुन और प्याज लगा सकते हैं।

इस तरीके से हमारे छह हिस्से कवर हो चुके हैं और प्याज और लहसुन की खेती की अगर बात करें दोस्तों तो ये 10000 से 15000 प्रतिक्विंटल तो लहसुन चल रहा है। वहीं प्याज की कीमत भी देख लिए ₹80 किलो चल रही है।तो इस तरीके से आप देख सकते हैं कि ये दो खेती के साथ भी आप आसानी के साथ 2000 से 3000 प्रतिदिन कमा सकते हैं। अब आपको एक हिस्से में अनार लगा लीजिए।

एक हिस्से में आप जामफल लगा लीजिए और दूसरी सब्जी जैसे कि पालक है, आलू है और ये सब्जी भी आप लगा सकते हैं। गोभी है तो इस तरीके से आपको जो 10 हिस्से आपने किए हैं उन 10 से मैं 10 तरीके के फसल लगा लीजिए और जो चारों तरफ मेड़ है उसमें आप अनार है और जामफल आम है ये भी लगा सकते हैं। तो इससे आपको एक बीघा खेत में कुछ दिनों के बाद लाखों रुपए प्रति महीना आपके पास आ जाएंगे। 

निष्कर्ष:

दोस्तों तो ऊपर दिए गए लेकिन माध्यम से हम आपको बताएं कि सब्जी या फल का बिजनेस कैसे शुरू करें। दोस्तों यह बिजनेस ऐसा हैं की इसमें आपको कभी भी नुकसान होने वाला नहीं है। खाने-पीने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस होता है जिसकी मांग भी कभी कम नहीं होती है। और खेती धीरे-धीरे करके बहुत ही आधुनिक हो रहा है जिसके कारण इसमें बहुत मुनाफा है। अगर आपके पास जमीन अच्छा खासा पड़ा हुआ है तो उसमें आप खेती का शुरुआत कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आलेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख पर आपको अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment