सबसे बड़ी सरकारी भारतीय बैंक SBI की जबरदस्त योजना, हर महीने कर पाएंगे कमाई।: भारत देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह के बचत योजनाएं चलाता है। इसमें कई योजनाएं बहुत फेमस है जिसे अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं।
एसबीआई के ऐसे ही योजनाओं में से एक एसबीआई एंयूटी स्कीम योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत एक साथ पैसा निवेश करना होता है, और फिर एक पीरियड के बाद आपको हर महीने एक गारंटी इनकम होती है।
इस योजना में कितने दिनों तक कर सकते हैं पैसे जमा?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी निवेशक सालाना जमा योजना के जरिए 3 साल से 10 साल तक नियमित आय पा सकता है। इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसे जमा किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़े।
अधिकतम पैसे जमा करने की नहीं है कोई सीमा।
यह योजना एसबीआई के सभी ब्रांच में मिल रही है। इस योजना में अधिकतम पैसे जमा करने की कोई भी सीमा नहीं है। लेकिन इस योजना में आपको कम से कम इतना पैसा जमा करना जरूरी है कि आप के चुने गए आइटम पीरियड में आपको हर महीने कम से कम ₹1000 मिल सके।
हर महीने कमा पाएंगे ₹12000।
मान लेते हैं कि अगर आप 7.5 ब्याज के आधार पर योजना में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो जोड़ने के बाद आपको हर महीने ₹11,870 यानी 12000 रूपया मिलेगा। यह पैसे आपको हर महीने की एमआई के तौर पर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत ब्याज दर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है।
आगे पढ़े।