सर्दियो में करे ये 5 बिज़नेस होगी लाखो की कमाई।: आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में कौन-कौन से बिजनेस करके आप एक आमदनी का जरिया बना सकते हैं अपने घर के लिए। मतलब 5 ऐसे बिजनेस के नाम हम आपको बताने वाले हैं जिसे आप शुरू कर सकते है। हम आपको बताएंगे की इन बिज़नेस में कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी और आप उन बिजनेस के लिए सामान कहां से खरीदें। तो तमाम तरह की जानकारियां आपको देने वाले हैं कि सर्दियों में आप किस तरीके से बिजनेस करके लाखों रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं। आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।
रजाई, गद्दे और कंबल बनाने का बिजनेस।
तो दोस्तों ये बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं या तो आप दिल्ली के मार्केट में जाकर इन सामान को सस्ती रेट में खरीद लाएं और अपने शॉप को अपनी दुकान या फिर अपने यहां पर लाकर आप इसको होलसेल मार्केट में या फिर आपके लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। दूसरा तरीका जो है दोस्तों इनको बेचने का आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। आप तो रजाई, गद्दे और कंबल को बड़ी बड़ी कंपनियां बनाती हैं तो आप उन कंपनियों के फ्रेंचाइजी लेकर आसानी के साथ अपने लोकल मार्केट में दुकान खोलकर इनका सामान भी बेच सकते हैं।
तो रजाई गद्दे और कंबल के बिजनेस में दोस्तों अनुमानित 20 से 25% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है। मतलब अगर आपने ₹1 लाख का इनवेस्टमेंट किया तो आपके ₹1,25,000 आ जाएंगे। 25,000 का आपको अतिरिक्त मुनाफा हो सकता है। ये ज्यादा भी हो सकता है। कई ऐसे मार्केट हैं दिल्ली है जैसे लुधियाना है जहां पर आपको बहुत ही सस्ते रजाई, गद्दे और कंबल मिलते हैं। वहां से लाकर आप आसानी के साथ मुनाफा कमा सकते हैं।
गरम दूध का ठेला।
तो दोस्तों आप अगर आपके शहर में आपने देखा होगा रात में लोगों को ठंड लगती है तो गरम दूध पीने के लिए मार्केट में जाते हैं तो आप देख सकते हैं कि ठंड में गरम दूध की खपत भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आप लोकल मार्केट में 8 से 10000 ऐसे ठेला खुलवा देते हैं जहां पर गरम दूध, केसर का दूध मिलता हो तो लोगबाग आएंगे और उस पर भी आप आसानी के साथ एक गिलास पर 5 से 10 रुपए तक का मुनाफा आप कमा सकते हैं।
दोस्तों अगर ₹20 का आप एक गिलास का दूध देते हैं तो ₹5 का आपको मुनाफा हो सकता है और इस तरीके से आप देखिए दोस्तों का 100 गिलास आपके दूध के जाते हैं तो आप देख लीजिए कितना खा अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ये भी बिजनेस काफी ज्यादा दौड़ रहा है और काफी ज्यादा ये बिजनेस आज काफी लोग कर रहे हैं।
चाय और कॉफी का स्टॉल बिज़नेस।
दोस्तों चाय कॉफी की या तो आप दुकान भी खुलवा सकते हैं या फिर आप जगह जगह ठेले भी लगवा सकते हैं। क्योंकि सर्दियों के मौसम में चाय और कॉफी का काफी ज्यादा चलन रहता है और काफी ज्यादा लोग चाय और कॉफी पीते हैं तो उसके साथ साथ आप कुछ ब्रेकफास्ट आइटम जैसे पकौड़ा वगैरा ये भी रखवा सकते हैं। तो ये भी बिजनेस काफी ज्यादा सर्दियों में चलता है।
वूलन कपड़े का बिज़नेस आईडिया।
वूलन कपड़ों में दोस्तों जैकेट जाता है, हिना रह जाता है, स्वेटर आ जाता है, शॉल आ जाता है, टोपा आ जाता है, मोजा आ जाता है। ये सब आप आसानी के साथ लुधियाना के या फिर अमृतसर के मार्केट से बहुत ही कम रेट में। दोस्तों आप सामान ला सकते हैं। एक। अगर आप शॉल वहां से ₹80 में तक का शॉल मिलता है वो आप अपने मार्केट में जाकर डेढ़ 100 से 200 तक में बेच सकते हैं तो इतना अच्छा खासा मुनाफा होता है। मतलब 30% से 35% तक का आपको ऊनी कपड़ों में मुनाफा हो सकता है। दोस्तों तो आप ये बिजनेस भी कर सकते हैं।
ऊनी कपड़ों की दुकान खोल सकते हैं जिनमें जितने भी सामान हमने अभी आपको बताए कपड़े वो सब आप शामिल कर सकते हैं तो ये भी बिजनेस आपके लिए अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है। दोस्तों दिल्ली के मार्केट में आपको ये सब सामान होलसेल मार्केट से बहुत कम प्राइस में मिल जाते हैं तो आप आसानी के साथ अपने लोकल मार्केट में ये सामान ला सकते हैं। दूसरा तरीका यह है दोस्तों कई वूलन जो कपड़े रहते हैं उनकी फ्रेंचाइजी भी कंपनी देती है तो आप फ्रेंचाइजी लाकर भी अपने लोकल मार्केट में ये सामान बेच सकते हैं।
रूम हीटर का बिजनेस।
तो रूम हीटर का भी काफी ज्यादा कुछ सालों से ज्यादा प्रचलन बढ़ गया है और रूम हीटर की सर्दियों में बिक्री भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। तो आप किसी भी अच्छी कंपनी से कॉन्टैक्ट करके उसके 100 से 200 रूम हीटर आप अपने यहां मंगा कर जो कि आप आसानी के साथ दो से ढाई लाख रुपए में मंगवा सकते हैं।
और मुनाफे की अगर बात करें तो 40 से 50% तक का मुनाफा दोस्तों रूम हीटर के बिजनेस में हो सकता है। मतलब अगर आपने 1 लाख का इन्वेस्टमेंट किया तो आसानी के साथ डेढ़ से ₹2 लाख आप टोटल कमा सकते हैं। मतलब 50000 से ₹1 लाख तक का आपको मुनाफा हो सकता है। तो रूम मोटर बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है।
FAQ:
रजाई, गद्दे और कंबल का बिजनेस कितने रुपया में शुरू हो सकता है?
रजाई गद्दे और कंबल का बिजनेस आप ₹100000 में शुरू कर सकते हैं।
चाय या कॉफी का स्टॉल खोलने में कितना रुपया लगता है?
चाय या कॉफी का स्टॉल खोले नहीं मैं आपको 10000 से 20000 की जरूरत पड़ सकती है।
रूम हीटर का बिजनेस खोलने में कितना इन्वेस्टमेंट होगा?
100000 से 200000 के बीच में आप रूम हीटर का बिजनेस खोल सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों पर दिए लेख के द्वारा हमने आपको यह बताया है कि आप कैसे सर्दियों में कोई बिजनेस करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। दोस्तों सर्दियों का मौसम एक ऐसा सीजन होता है जिसमें कई बिजनेस की कमाई में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। अगर आप भी उन बिजनेस को खोलते हैं तो आराम से लाखों रुपया तक कमा सकते हैं। अगर आप सर्दियों के मौसम में बिजनेस करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए बिजनेस आइडिया में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।