Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर से मैच देखने आई सुंदर लड़की रोमाना के प्यार में पड़े क्रिकेटर सरफराज, किया निकाह।: इंडियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई में रहने वाले 25 साल के सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से निकाह किया है। सरफराज की पत्नी का नाम रोमाना जहूर है। सरफराज खान और रोमाना जाहूर की शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुआ है। सरफराज की शादी के कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आई है।
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं, सरफराज खान अपने प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग में धूम मचाई है। अभी के समय में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें अभी तक भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
इन्हें भी पढ़े।
अपनी दुल्हन का घूंघट उठाए सरफराज खान।
सरफराज खान अपनी शादी के दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आए जबकि उनकी दुल्हन प्रॉपर रेड और गोल्डन कलर के लहंगा में दिख रहे थे। भारत के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने अपनी शादी चुपके से रचाई है। लेकिन उनके शादी का कुछ वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपनी दुल्हन का घुंघट उठाते हुए दिख रहे हैं।
सरफराज को कैसी हुई अपनी दुल्हन से दोस्ती।
सरफराज की पत्नी दिल्ली में MSC मैं पढ़ाई कर रही थी और उसी जगह सरफराज की कजिन रोमाना के साथ पर रही थी। रोमाना एक बार मैच देखने आई थी जहां सरफराज के कजिन नें ही दोनों का मुलाकात करवाया था। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और सरफराज ने अपने कचिन से सीधा कहा कि उन्हें रोमाना से शादी करना है। इसके बाद यह बात परिवार तक पहुंची और यह रिश्ता तय हो गया।
आगे पढ़े।