सरसो तेल का बिजनेस कैसे शुरू करें।: कितना भी पकड़ो, फिसलता जरूर है। यह वक्त है साहब बदलता जरूर है। दोस्तों आज हम जानेंगे सरसो तेल का बिजनेस कैसे शुरू करें। आज के समय में दूध का दाम बढ़े या ना बढे लेकिन सरसों के तेल का दाम जरूर बढ़ता जा रहा है। सरसो का तेल हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑयल है। हमारे देश में जो भी खाना पकता है वह जरा जरा सरसों के तेल से पकाया जाता है और इसलिए वह सबसे ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। उत्तर भारत में सबसे ज्यादा सरसों के तेल की मांग रहती है।
आज के समय में मस्टर्ड ऑयल का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। बहुत सारे लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं लेकिन आपको थोड़ा हटकर इस बिजनेस को शुरू करना है जिसमें कम लागत में आपको ज्यादा मुनाफा हो सके। तो अब आप समझ गए होंगे इस बिज़नेस में कितना ज्यादा डिमांड है। अब बात करते हैं कि इस बिज़नेस को शुरू कैसे कर सकते हैं।
साथ में इतना ही नहीं कैसे पैसे का प्रबंध करेंगे और कौन सी जगह पर यह बिजनेस सही रहेगा। क्योंकि जगह बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है। एक बिजनेस को सफल बनाने में साथ में टिप्स और प्वाइंट की मदद से आपको समझाने का प्रयास करूंगा। जिसे बिजनेस को शुरू करने में दिलचस्पी है वो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर देखे क्योंकि अर्निंग से लर्निंग बहुत जल्दी होता है।
सरसों के तेल का बिजनेस क्या है?
आजकल शुद्ध सरसों तेल मिलता कहां है? लोग शुद्ध तेल खाना भी चाहते हैं, तभी उन्हें बाजार में शुद्ध सरसों तेल नहीं मिलता। इसलिए सरसों तेल मिल उद्योग का बहुत अच्छा डिमांड है। लगभग मार्केट में जितनी भी सरसों तेल मिलती है, उसमें मिलावट है। जांच बढ़ाने के लिए उसमें एसेंस और केमिकल्स मिलाए जाते हैं। पॉम ऑयल की मिलावट भी की जाती है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। आजकल तो खाने पीने की सभी चीजों में मिलावट यह आम बात हो गई है।
इस लिए तरह तरह की बीमारियां भी हमें देखने को मिलती है। इससे निपटने के लिए हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। शुद्ध चीजें अभी भी मिलती हैं। बस थोड़ा समय निकालकर हमें उसे ढूंढने की आवश्यकता है। अगर आप गांव इलाके में हो तब तो आपको और भी आसानी से सरसों मिल जाएगा। जिससे आप सरसों को पीसकर तेल निकाल सकते हैं।
सरसों के तेल का बिजनेस के लिए पूंजी की व्यवस्था।
सरसों के तेल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितना पैसा निवेश करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि शुरुआत में जब आप बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तब आप इस बिजनेस में एक लिमिट में खर्च करते हैं और जब आपका बिजनेस शुरू हो जाता है आप इस डील को समझ जाते हैं तब आप इसमें स्पेलर मशीनरी आदि लगाते हैं। तो शुरुआत में आप मात्र ₹50,000 से लेकर 1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
बाद में जब आप इस डील को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं, तब इसमें आप 5 लाख से लेकर ₹10 लाख भी लागत शुरू कर सकते हैं और जिस प्रकार से आपकी मांग बढ़ती जाती है, उसी प्रकार से आप इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट भी बढ़ता जाता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को किस प्रकार से आगे बढ़ाते हैं। अगर आप इतने रुपयों का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे हैं तो आप लोन के माध्यम से या किसी कोऑपरेटिव सोसायटी से भी आप पैसे का प्रबंध कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास मशीनरी नहीं है, सिर्फ आपके पास सरसों है तो निचे पढ़े।
बिना मशीनरी के बिजनेस कैसे करें?
जब आप सरसों के तेल का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस समय में आपको यह भी ध्यान देना है कि शुरुआत के समय में आपको सरसों के तेल को निकालने के लिए मशीन लगाने की आवश्यकता नहीं है। कभी कभी हम शुरू में इतना इन्वेस्टमेंट कर देते हैं कि हमको उससे बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिलता है। जब आप ऑयल बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो पहले आपको यह जानकारी जरूर करनी चाहिए कि क्या आप इस बीज को सही तरह से कर पाएंगे या नहीं। इसके लिए आपको पहले पीलर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
आपके क्षेत्र में जो भी सरसों प्लांट हो उससे आप अपनी सरसों से ऑयल निकलवा सकते हैं और ऐसा करने से आप जो इन्वेस्टमेंट मशीनरी पर करने वाले थे वह आपका बन जाता है। शुरुआत में आपको अपने प्रॉफिट पर ज्यादा फोकस न करते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं, इस पर फोकस करना चाहिए और ज्यादा ज्यादा लोगों में अपने बिजनेस के प्रति विश्वास बढ़ाने की कोशिश करें, जिससे आपका व्यापार फ्यूचर में और भी ज्यादा निखरेगा।
सरसों के तेल का बिजनेस कैसे शुरू करें?
सरसों के तेल का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते हैं। पहला तरीका है आप सरसों को मार्केट से खरीदकर फिर उसे मशीन में पीसकर तेल निकालकर मार्केट में बेच सकते हैं। उससे पैसे कमा सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप खुद सरसों की खेती करें और उससे निकलने वाली सरसों को पीसकर आप तेल निकालकर मार्केट में बेचें। यह तरीका है वह पहले तरीके से ज्यादा प्रॉफिटेबल है। अब हम सरसों के तेल को तो निकालिए, अब उसे बेचेंगे कैसे?
सरसों के तेल को कैसे बेचें?
जब आप सरसों प्लांट से ऑयल निकलवा लेते हैं। इसके बाद अब आपको अगले स्टेप की तरफ बढ़ना चाहिए। अब आपको जो ऑयल लेकर आए हैं उसको छोटे छोटे साइज में पैक करना है और पैकिंग के लिए आप दो तरह से शुरुआत कर सकते हैं। पन्नी पैक से शुरुआत करके आप प्रारंभ कर सकते हैं या फिर एक लीटर की बोतल भी पैक करके आप शुरुआत कर सकते हैं। जब आपकी पैकिंग छोटी छोटी होगी तो इसको आप गांव क्षेत्र से लेकर कस्बे के शहर तक अपना माल बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं और जो कस्टमर होता है वह छोटी पैकिंग बहुत ही आसानी से खरीद सकता है।
इसलिए आपको 500 ग्राम और एक लीटर की। पैकिंग तैयार करनी है। जब आपकी मार्केट में मस्टर्ड ऑयल की मांग बढ़ती है, तब आप अपने पैकिंग साइज को बढ़ा सकते हैं। फिर आप दो लीटर, पाँच लीटर और 15 लीटर मस्टर्ड का तेल पैक करके भी मार्केट में सप्लाई शुरू कर सकते हैं। परंतु जब आप शुरुआत करें तब आपको यह विशेष ध्यान रखना है कि आपको सरसों के तेल का पैकिंग कम से कम साइज में हो।
सरसों के तेल का बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन।
इस बिजनेस को आप किस लेबल पर शुरू कर रहे हैं? प्रॉफिट भी इसी पर निर्भर करती है, क्योंकि शुरुआत के दिन में जब आप सरसों को लेकर किसी दूसरे कारखाने से ऑयल निकाल रहे हैं, तब आपका खर्चा बढ़ जाता है। परंतु जब आप अपने सिम की मशीन लगाकर उसे अपने यहां पर तैयार करते हैं तब यह खर्चा कम हो जाता है। इस प्रकार से अगर आप होलसेल बिजनेस के रूप में इस बिजनेस को देखेंगे तो आप एक क्विंटल तेल पर 200 से 3 ₹100 तक कमा सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैन्युफैक्चर जो भी होता है उसको कम प्रॉफिट होती है परंतु वह जितनी ज्यादा क्वांटिटी के साथ माल उत्पादन करता है, मार्केट में जितना फील करता है, उसकी प्रॉफिट भी उतनी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप प्रतिदिन 10,000 किलोग्राम भी तेल मार्केट में सप्लाई कर देते हैं तब आप ₹30,000 प्रतिदिन तक कमा सकते हैं। यह निर्भर करता है कि आप प्रतिदिन कितना सरसों के तेल को सील कर रहे हैं।
FAQ:
सरसों तेल का बिजनेस कितना रुपया में शुरू होगा?
सरसों तेल का बिजनेस 50000 से 100000 रुपया में शुरू होगा।
सरसों तेल का बिजनेस करके कितना कमा सकते हैं?
सरसों तेल का बिजनेस शुरू करके आप ₹30000 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं।
सरसों तेल का बिजनेस क्या है?
सरसों से तेल निकालकर उसे बेचते हैं और पैसा कमाते हैं इसे सरसों तेल का बिजनेस करते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप सरसों तेल का बिजनेस शुरू करें और उससे अधिक मुनाफा कमा सके तो ऊपर दिए गए लेख के सारे बातों को ध्यान से पढ़ें। हमने सरसों तेल का बिजनेस शुरू करने से जुड़ी सारी बातें जैसे मुनाफा, व्यवस्था, पूंजी और तरीका सभी चीज बताया है। आशा करता हूं कि यह लेख से आपको कुछ न कुछ आईडिया जरूर मिला होगा और साथ ही आलेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।