स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप, फिर से विवादों में घिरे राहुल गांधी।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप, फिर से विवादों में घिरे राहुल गांधी।: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में भाषण दिए थे जिसकी चर्चा चारों तरफ की जा रही है। इसी बीच राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वह लोकसभा से निकलते वक्त बीजेपी के सांसदों को फ्लाइंग किस दिया है। स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में आ रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े।

लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा महिला सांसदों ने की मुलाकात।

इस मामले को लेकर बीजेपी के महिला सांसदों ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। लोकसभा में स्मृति ईरानी के संबोधन करने के दौरान यह घटना हुआ जिसको लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांगी जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित बीजेपी की 20 महिला सांसदों ने सिग्नेचर करते हुए पत्र लिखा है। राहुल गांधी के इस हरकत को बीजेपी के महिला सांसदों द्वारा बहुत शर्मनाक बताया जा रहा है। 

राहुल गांधी ने एक महिला सदस्य को किया अपमानित।

बीजेपी की महिला सांसदों का यह कहना है कि राहुल गांधी के इस व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने न केवल एक महिला सदस्य को अपमानित किया है बल्कि इस सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचा है। यह घटना धीरे-धीरे चारों तरफ फैल गई, कई नेताओं नें इस घटना पर अपनी प्रक्रिया व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने स्मृति मंधाना पर ही हमला बोल दिया है। आराधना मिश्रा ने कहा कि, “उन्हें यह तो दिख गया लेकिन जब मणिपुर में दो लड़कियों का योन शासन किया जा रहा था तब यह लोग कहां थे। “

आगे पढ़े।

Leave a Comment