Summerslam 2023 के मुकाबले आज, लेकिन भारत में अगले दिन उठा पाएंगे इसका लुफ्त, जाने कैसे देख सकेंगे लाइव।: भारत में भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की लोकप्रियता बहुत बनी हुई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई रेसलर के फैंस भारत में मौजूद है। समर स्लैम 2023 के सभी मुकाबले 5 अगस्त को अमेरिका में खेला जाएगा। इस इवेंट में बड़े-बड़े दिग्गज जैसे रोमन रेंज, सेठ रोलिंस, ब्रॉक लेसनर, कॉडी रोड्स आदि रेसलर मुकाबले करते हुए दिखेंगे। भारत में कोई भी दर्शक इन सभी मैचों का लुफ्त कल यानि 6 अगस्त को उठा पाएंगे।
लेकिन समर स्लैम के सभी मुकाबले आज यानी 5 अगस्त को खेले जाएंगे। तो आईए जानते हैं भारत में समर स्लैम के मैच कैसे देख सकते हैं। समर स्लैम 2023 अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में होने वाला है। इस इवेंट का शुरुआत शाम 6:00 बजे से होगा। भारत के फैंस भी यह सभी मुकाबले को देखने के लिए काफी बेताब है और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारत में यह सभी मुकाबले आप 6 अगस्त को देख सकेंगे। समर स्लैम 2023 का लाइव प्रदर्शन भारत में नहीं किया जाएगा। ऐसे में यूएस के पीकॉक चैनल पर आप इन सभी मैचों के लुफ्त उठा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े।
भारत में कैसे देखे समरस्लाम के मैच?
भारत में समर स्लैम 2023 का लाइव प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। ऐसे में आप इस मुकाबले को देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं। समर स्लैम 2023 के सभी मैचों का लुफ्त आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ऐप पर भी उठा सकते हैं। भारतीय समय अनुसार यह सभी मुकाबले 6 अगस्त को सुबह 5:30 सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे।
आगे पढ़े।