Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने T20 में रचा इतिहास, लगातार ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी।: भारतीय क्रिकेट के स्टार टी20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्य ने इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 61 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिल पाए। लेकिन इस पारी के बाद सूर्य ने एक बार फिर से इस साल टी-20 में हजार रन पूरा कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल भी यह कारनामा किया था।
T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 2 सालों में लगातार हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने यह कारनामा साल 2019 और 2020 में किया था। केएल राहुल के बाद सूर्य कुमार यादव साल 2022 और साल 2023 में लगातार T20 में हजार रन से ज्यादा रन बनाए हैं।
इन्हें भी पढ़े।
वेस्ट इंडीज दौरे पर की कमल का दिखा प्रदर्शन।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के ऊपर कई सारे सवाल उठ रहे थे लेकिन टी-20 में उन्होंने सबसे बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए सबको एक बार फिर चुप कर दिया है। T20 सीरीज में सूर्य ने 5 मैचों की 4 पारियों में 41.50 की औसत से कुल 166 रन बनाए। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 146.290 का रहा। इस सीरीज में उनके बल्ले से दो अद्धशतक निकले। सूर्य ने इस सीरीज में कुल 16 चौके और आठ छक्के जुड़े।
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय T20 में 50 पारियों में 40.02 की औसत से और 172.70 तक के स्ट्राइक रेट से कुल 1841 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले।
आगे पढ़े।