टमाटर बेचकर किसान ने बदल ली अपनी किस्मत, मात्र 1 महीने में बन गया करोड़पति।

टमाटर बेचकर किसान ने बदल ली अपनी किस्मत, मात्र 1 महीने में बन गया करोड़पति।: भारत देश में टमाटर की कीमत चीते की रफ्तार से दौड़ रही है, टमाटर की कीमत मार्केट में आसमान छू रही है। अक्सर देखा गया है कि सब्जियों का दाम बढ़ने पर किसानों को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचता है।

टमाटर के बढ़ते दाम से हुआ किसनों को हुआ फायदा।

लेकिन टमाटर के बढ़ते दाम के कारन महाराष्ट्र के एक किसान की किस्मत बदल गई है। महाराष्ट्र मे स्थित पुणे के नारायणगंज के रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी 1 महीने में टमाटर बेचकर एक करोड़ से अधिक रुपया कमा लिया है। तुकराम ने 1 महीने में 13000 कैरेट टमाटर बेच कर 1.5 से ज्यादा कमाई की है। तुकाराम के पास 18 एकड़ की खेती है जिसमें उसके परिवार ने 12 एकड़ में टमाटर उग आए थे।

इन्हे भी पढ़े।

एक दिन टमाटर बेचकर 18 लाख की कमाई।

तुकाराम ने बताया कि नारायणगंज मार्केट में उन्होंने 900 कैरेट टमाटर बेचे थे और उन्हें 1 कैरेट पर एक प्राइस 2100 कैरेट मिला, और इस प्रकार तुकाराम को 1 महीने में 18 लाख रुपए की कमाई हुई। पिछले महीने भी तुकाराम ने टमाटर को ₹100 से ₹2400 प्रति  के हिसाब से भेचे थे। तुकाराम की बहू ने टमाटर की रोपाई कटाई और तहत जिनका काम संभाला था जबकि उनका बेटा ईश्वर ने टमाटर की सेल्लिंग और मैनेजमेंट का काम संभाला था। इनका परिवार का कहना है कि पिछले 3 महीने की मेहनत सफल हो गई है।

बारिश के मौसम में कई बार बड़ा है टमाटर का दाम।

पिछले 3 सालों से टमाटर की कीमतों में काफी उछाल देखा गया है। साल 2020 में टमाटर का दाम ₹70 से ₹80 प्रति किलो पर पहुंचा था जबकि 2021 में टमाटर का दाम ₹100 प्रति किलो तक पहुंचा था। इसके अलावा पिछले साल यानी साल 2022 के जून महीने में टमाटर की दाम ₹60 से ₹70 प्रति किलो पहुंच गया था। टमाटर की कीमत बारिश के मौसम में बहुत बनती है ऐसे में टमाटर का खेती कोई करता है तो उस इंसान को काफी मुनाफा होता है।

आगे पढ़े।

Leave a Comment