थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस कैसे शुरू करें?

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस कैसे शुरू करें?: आज के समय में पैकेजिंग इंडस्ट्री में थर्मोकोल बॉक्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है और थर्मोकोल के इस्तेमाल से कई इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल आइटम भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाये जाते हैं जिससे की उनको कोई नुकसान ना हो। इसके अलावा भी कई सारी इंडस्ट्री में थर्मोकोल का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में होता है। आज के लेख में हम आपको थर्मोकोल से बनने वाले प्रोडक्ट जैसे थर्मोकोल प्लेट बॉक्स आदि के बिजनेस की पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

जिसमें रॉ मटेरियल क्या लगेगा, मशीन क्या लगेगी, कहाँ से खरीदे रॉ मटेरियल और मशीन यूटिलिटीज क्या क्या लगेगी, टोटल बिजनेस में लागत कितनी होगी, टोटल बिजनेस से आप कितनी कमाई कर सकते हैं। साथ में एक बार आपके प्रोडक्ट बन जाएंगे थर्मोकोल के तो उनके प्रोडक्ट को आप कहां पर बेचे इसके बारे में हम पूरी जानकारी इस लेख में देने वाले हैं। आप इस बिजनेस से बहुत कम लागत से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए फिर थर्मोकोल बॉक्स और इसके बिजनेस की जानकारी लेते हैं। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में रॉ मटेरियल क्या लगेगा। 

तो रॉ मटेरियल की बात करें तो एक आपको रॉ मटेरियल थर्मोकॉल का लगेगा जिसको पीपी रोल्स भी बोलते हैं। इसके अलावा दूसरा रॉ मटीला को श्रिंक पैकेजिंग लगेगी जो उनको पैकेजिंग करने के इस्तेमाल होता है और इसके अलावा एक जो मशीन में हीटिंग वायर लगता है वो भी आपको लगने वाला है। तो 3 से 4 रॉ मटेरियल में आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में मशीन।

मशीन के रूप में आपको एक कटिंग मशीन आती है, एक सीलिंग मशीन आती है और इन कटिंग मशीन में जो थर्मोकोल को काटा जाता है उसमें डाई लगाई जाती है तो वह डाई भी आपको लगेगी। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में रॉ मटेरियल और मशीन कहां से खरीदें। 

दोस्तों यह रॉ मटेरियल और मशीन आप इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह थर्मोकॉल प्लेट मेकिंग मशीन डेढ़ लाख से 5 लाख या 10 लाख तक मशीन आ जाती है। यह इस बात पर भी डिपेंड करती है दोस्तों कि कितना इसका बराबर प्रोडक्शन है और साथ में यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आखिर मशीन कौन सी है।

यह ऑटोमेटिक है, फुली ऑटोमेटिक है, सेमी ऑटोमेटिक है या फिर मैनुअल मशीन है तो आप जब भी मशीन खरीदें तो यह तमाम तरह की जानकारी आप जरूर ले लें। तो आप मशीन आसानी के साथ इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ में ही रॉ मटेरियल आप इंडियामार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं या फिर आपके लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में यूटिलिटीज क्या क्या लगेगी। 

मैन पावर = दोस्तों आपको लगने वाली है मैन पावर तो आप किस लेवल पर बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं उसके हिसाब से आपको मैन पावर लगेगी जोकि 2 से 10 व्यक्ति भी हो सकता है। 

एरिया = एरिया अगर आपका स्वयं का एरिया है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप को किराए का लेना है तो लगभग 1500 से 2 हज़ार स्क्वेयर फीट आपको लग सकता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को कितनी कैपेसिटी में स्टार्ट कर रहे हैं। 

पावर = पावर डिपेंड करेगी कि आप मशीन कितनी किलोवॉट की ले रहे हैं। लगभग 10 किलोवाट की मशीन आती है तो आप उस हिसाब से पावर का कनेक्शन भी आपको लेना होगा। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में टोटल इन्वेस्टमेंट।

तो मशीन की अगर बात करें तो 2 लाख से 10 लाख के बीच में आप मशीन ले सकते हैं और रॉ मटेरियल और दूसरे खर्च जैसे कि मैनपावर है, आपने जगह खरीदी है अपने पावर इन सबको मिलाकर आप आसानी के साथ 5 लाख से 10 लाख में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। 

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में कमाई। 

दोस्तों जब आप मार्केट में जाते हैं तो मार्केट में आपने एक चीज देखोगे। थर्मोकोल बॉक्स साइज के अनुसार 7 से 8 रुपए में मिलता है। देखा होगा आपने उसमें अगर आप उसको बनाते हैं और सेल करते हैं तो 10 से 15 प्रॉफिट कमा सकते हैं। तो इस तरीके से अगर आप महीने भर में इस बिजनेस को करते हैं तो आसानी के साथ 1 से 2 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं। यह डिपेंड करता है कि आपकी मार्केटिंग कैसी है।

डिपेंड करता है कि आप कितना प्रोडक्शन कर रहे हैं। यह डिपेंड करता है कि आप जितना प्रोडक्शन कर रहे हैं, उतना बेच रहे हैं। तो इस हिसाब से अपनी खुद की कैलकुलेशन कर लीजिए। इस बिजनेस से बहुत अच्छा मुनाफा है और काफी कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में प्रोडक्ट कहां बेचें। 

तो प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको या तो होलसेल मार्केट देखना होगा। होलसेल मार्केट में अच्छी रेट पर बेच सकते हैं या फिर आप रिटेल में भी बेच सकते। अपनी खुद की दुकान खोल लीजिए या फिर आप ऑनलाइन इंडियामार्ट जैसे फ्लिपकार्ट, एमेजॉन है, आपकी खुद की वेबसाइट बनाकर भी ऑनलाइन बेच सकते हैं। 

FAQ:

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में आपको 5 लाख से 10 लाख तक इन्वेस्टमेंट लगता है।

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में कितना कमाई कर सकते हैं?

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में आप महीने का 1 लाख से 2 लाख तक कमा सकते हैं।

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में मेन यूटिलिटी क्या लगती है?

थर्माकोल प्लेट बिजनेस में मेन यूटिलिटी मैन पावर, एरिया, और इलेक्ट्रिसिटी पावर लगता है।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको बताएं हैं कि थर्माकोल प्लेट बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों जब से भारत में प्लास्टिक बैन हुआ है तब से थर्माकोल की मार्केट में और भी ज्यादा मांग हो गई है। ऐसे में आने वाले समय में सभी चीजों में थर्माकोल का ही इस्तेमाल किया जाएगा। आने वाले समय के लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। तो दोस्तों आशा करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment