थ्रेसर बिजनेस को कैसे शुरू करें?

थ्रेसर बिजनेस को कैसे शुरू करें?: आज हम फिर आपके लिए एक अच्छा बिजनेस लेकर आए हैं। ये बिजनेस है थ्रेसर का। अगर आपके पास खेत हैं और आपने देखा होगा कि कटाई के लिए जिस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है उसको थ्रेसर बोलते हैं और इसको हम जो कटाई होती है उसको थ्रेसिंग भी बोलते हैं। तो आज हम इसी लेख में यह बताने वाले हैं कि आप जो तीन महीने का समय रहता है कढ़ाई और कटाई का उसमें आप किस तरीके से 2,10,000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

मतलब तीन महीने में आप 2,10,000 कमा सकते हैं वह भी थ्रेसर की सहायता से। तो सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि थ्रेसर खरीदने के लिए आपको क्या जरूरी सामान की जरूरत पड़ेगी और साथ में हम आपको बताएंगे कितनी लागत आएगी, कितनी कमाई आएगी। कुछ शर्ते भी बताएंगे। साथ में हम आपको बताएंगे कि थ्रेसर से आप किस तरीके से सफल बन सकते हैं। 

थ्रेसर की जरुरत।

जब एक बार फसल कट जाती है, कटने के बाद उसको गाड़ने में, मतलब उसका भूसा अलग करने में, साथ में उसका बीज अलग करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। तो भूसा और बीज को अलग करने की जो प्रक्रिया होती है वह थ्रेसर की हेल्प से होती है। हर एक किसान को इसकी जरूरत पड़ती है।

थ्रेसर के लिए जरुरी सामान।

तो सबसे जरूरी जो सामान है थ्रेसर के लिए वह टैक्टर है। और टैक्टर आपके पास होता है हर एक किसान के पास होता है। तो अगर आपके पास थ्रेसर नहीं है तो इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको थ्रेसर लेना पड़ेगा। ट्रैक्टर के साथ आपको कुछ मजदूर की भी जरूरत पड़ेगी जो इसे चलाएंगे।

थ्रेसर बिज़नेस में लागत। 

दोस्तों थ्रेसर दो तरीके से ले सकते हैं एक सब्सिडी से भी ले सकते हैं या फिर स्वयं आप भी ले सकते हैं। सब्सिडी से।अगर थ्रेसर आप लेंगे तो थोड़ा सा गवर्नमेंट आपको पैसा दे देगी। मतलब अगर 2,20,000 की आ रही है तो 20 हज़ार रुपए की आपको छूट मिल जाएगी और ₹20,000 गवर्नमेंट पे करेगी और उसके अलावा जितना भी बचा है वह आपको पे करना पड़ेगा। तो थ्रेसर की अगर कीमत की बात करें तो 2,20,000 हज़ार से 2,30,000 के बीच में आती है और इस तरीके से आप 220000 में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

दूसरी लागत इसमें आएगी वह है मैन पावर एक आपको ऑपरेटर की जरूरत पड़ेगी और ऑपरेटर का अगर बात करें कितना इसकी सैलरी रहेगी तो 10 हज़ार से 15,000 इसकी सैलरी रहेगी और यह सैलरी निर्भर करती है आपकी जगह पर क्योंकि हर जगह यह सैलरी अलग अलग हो सकती है। कई जगह छह हज़ार सैलरी भी हो सकती है। कई जगह 8000 भी हो सकती है। कई जगह 10,000 और कई जगह 10,000 से ज्यादा भी हो सकती है। दूसरी जो लागत आएगी।

दोस्तों वह है डीजल कारें तो वह लगभग ₹780 प्रति दिन आपका यह खर्चा आएगा। इस तरीके से अगर हम थोड़े बहुत और खर्चे देख लें तो लगभग महीने का 20000 से 30000 मान लीजिए। सब कुछ लगाकर मैन पावर और डीजल खर्च लगा कर। थ्रेसर जो आपने ली है वह लोन से लिए, सब्सिडी से लिए तो उसकी ईएमआई भी मानकर चलिए तो 20000 से 30000 रुपए आपका खर्चा आ गया। 

थ्रेसर बिज़नेस में कमाएगी। 

दोस्तों मैं यह जो कमाई बता रहा हूं यह मध्यप्रदेश के एरिया की बता रहा हूं। यह आपके एरिया में यह जो कमाई है वह अलग हो सकती है क्योंकि हमारे यहां प्रति घंटे थ्रेसर चलाने के लिए खेत में 800 से 1 हज़ार रुपए लेते हैं। और अगर आपने हमने बताया कि हम आठ घंटे मतलब एक दिन का पूरा आपको बता रहे हैं तो एक आठ घंटे का जो प्रॉफिट रहेगा इनटू 8 कर लेते हैं तो लगभग 6000 से 8000 रुपए परडे हो रहा है।

मतलब एक थ्रेसर आप अगर आठ घंटे चलाते हैं, किसी के खेत में और ₹800 प्रति घंटा लेते हैं तो ₹6,400 परडे कमा सकते हैं और इसके अलावा अगर हजार रुपए प्रति घंटा लेते हैं तो ₹8,000 परडे कमा सकते हैं। अगर हम महीने में देखें तो 192000 से 2,40,000 प्रति महीना मतलब एक महीने में आप कमा सकते हैं और साथ में ही अगर हम 20,000, 30,000 जो ईएमआई, मैन पावर है, डीजल है यह तमाम तरीके के खर्च को हटा दें तो तो भी शुद्ध मुनाफा आपका 172000 से 220000 हो रहा है।

मतलब आपने जितनी थ्रेसर ली है, अगर एक महीने आपने लगातार आठ आठ घंटे थ्रेसर चला दी, किसी के खेत में या आपके रिलेटिव हों, आपके रिश्तेदार हों, उनके खेतों में अगर आपने चला दी तो आप जितनी की थ्रेसर ली है वह एक ही सीजन में आपकी थ्रेसर फ्री हो जाएगी।

अगर बात करें तो तीन महीने का सीजन रहता है हमारा क्योंकि कई जगह जल्दी कट जाती है फसल तो वहां और कई जगह देर से फसल कटती है। लगभग 1 से 3 महीने का समय मानकर चल लेते हैं हम क्योंकि यह चलेगा आपको एप्रिल एंड तक तो लगभग 5,16,000 आप तीन महीने में कमा सकते हैं। इस तरीके से पूरे सालभर में आप लगभग ₹6 लाख कमा सकते हैं।  थ्रेसर से और दूसरी फसल भी कई दूसरे समय में आती है तो वह फसल भी आप 63 से कटवा सकते हैं। तो इस तरीके से आप ₹6 लाख प्रति साल आप 63 की हेल्थ से कमा सकते हैं।

साथ में आपके खेत हैं तो आपके खेतों में भी हेल्प हो जाएगी क्योंकि आपको भी दूसरी थ्रेसर नहीं करना पड़ेगी। यह पूरा जो मैंने गणित बताया पूरा कैलकुलेशन बताएं। मैंने मध्यप्रदेश का बताया है कि दूसरी जगह अलग अलग हो सकता है या फिर मध्यप्रदेश में भी दूसरी जगह थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। लेकिन इसको मैंने बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी प्राप्त की है। उसके बाद ही मैं आपको यहां पर बता रहा हूं। 

थ्रेसर के बिजनेस में किस तरीके से सफल हो।

आप आपके रिश्तेदारों को बताएं क्योंकि आपके पास रिश्तेदार अगर 8 से 10 भी हैं तो उनके यहां भी आप आसानी के साथ काट सकते हैं। जान पहचान अपनी जितनी भी जगह हो वहां पर बताएं कि आपने थ्रेसर ली है और अपने एरिया में आप एडवर्टाइजमेंट भी कर सकते हैं। उस फसल आने से पहले आप एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं कि अगर थ्रेसर की आपको जरूरत है तो थ्रेसर हमसे आप अपने खेत में लगवाएं। और सबसे मेन चीज यह है कि अभी आपको कॉम्पिटिशन बहुत रहेगी।

आपके एरिया में तो आप जितना हो सके उतना कम रेट में अपनी थ्रेसर लगाएं। जैसे 800 की जगह 700 ले लें, तो भी अगर ₹700 प्रति घंटे भी आप लेते हैं तो भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। रबी और खरीफ दोनों ही फसल में आप कमाई कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी बात यह है तो पूरी जानकारी लेकर आप थ्रेसर को स्टार्ट करें।

क्योंकि जितने भी सफल किसान हैं जो थ्रेशर अभी ली है उनसे जानकारी ले ले क्योंकि यह डीजल कितना खाती है। कई डीजल अधिक खाते हैं, कई कम खाते हैं तो कौन सा ट्रैक्टर लेना चाहिए। अगर ट्रैक्टर आपके पास नहीं है। प्रेशर किस तरीके से मेंटेनेंस आता है, किस तरह के कितने व्यक्ति हम लें। इसमें किस तरीके से हम अप्रोच करें। लोगों को यह तमाम तरह की जानकारी लेकर आप लेसर का बिजनेस प्राप्त करें तो सबसे बड़ी बात यह है कि बहुत ही कम लागत में और अच्छा बिजनेस है।

FAQ:

थ्रेसर मशीन की कितनी कीमत होती है?

थ्रेसर मशीन की कीमत 2 लाख से ढाई लाख के बीच में होती है।

थ्रेसर मशीन बिजनेस में कितने लोगों की जरूरत पड़ सकती है?

थ्रेसर मशीन बिजनेस में आपको तीन से चार लोगों की जरूरत पड़ सकती है।

थ्रेशर मशीन बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है?

थ्रेसर मशीन बिजनेस करके आप प्रतिदिन 6000 से 8000 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको यह बताएं हैं कि थ्रेसर बिजनेस को कैसे शुरू करें? अगर आप एक गांव वाले इलाके में रहते हैं तो यह बिजनेस आसानी से शुरू हो सकता है क्योंकि गांव में अधिकतर खेत ही होता है और गांव के लोग खेती करना ही ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में थ्रेसर के इस्तेमाल से आप उनके फसलों को काट सकते हैं और अपने लिए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आशा करता हूं दोस्तों की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment