वेलवेट पेंसिल बिज़नेस कैसे शुरू करें?: नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरीके से आप ₹50,000 लगाकर आसानी के साथ प्रतिदिन 2000 से 3000 रुपए कमा सकते हैं। हम आपको बताने वाले हैं बच्चों की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली पेंसिल वैलवेट पेंसिल के बिजनेस के बारे में जिसको आप मात्र ₹50,000 लगाकर शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिजनेस का बहुत ज्यादा स्कोप है। सबसे ज्यादा बड़ी बात यह है कि यह पेंसिल जो देखने में जितनी ज्यादा आकर्षक लगती है उतनी ही ज्यादा यह बिकती है। तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
बहुत ही कम लागत में बहुत ही ज्यादा मुनाफा आप कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या रॉ मटेरियल लगेगा, हम आपको बताएंगे कि क्या मशीन लगेगी और मशीन और रॉ मटेरियल कहां से खरीदें, कितनी लागत आएगी, बिजनेस में कितनी कमाई होगी और एक बार आपका प्रोडक्ट बन जाएगा तो उसको कहां पर बेचे। यह तमाम तरह की जानकारी इस लेख में हम प्राप्त करने वाले हैं। आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना है जिससे की वेलवेट पेंसिल के बिजनेस की आपको पूरी जानकारी हो जाए। चलिए फिर शुरुआत करते हैं।
वैलवेट पेंसिल के बिजनेस का स्कोप क्या है।
वेलवेट पेंसिल के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा जाता है और इसकी बनावट को देखकर हर कोई इसको खरीदना चाहता है। साथ में ही इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी पकड़ अच्छी होती है और बच्चों की लिखावट भी अच्छी आती है। साथ में इसका जोड़ दिखने का आकर्षक कलर होता है। उसके कारण भी यह काफी ज्यादा डिमांड में होती है और काफी ज्यादा इसका स्कोप है तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
वेलवेट पेंसिल में रॉ मटेरियल क्या लगेगा।
रॉ मटेरियल मात्र तीन लगेंगे जोकि आप चुटकियों में याद कर सकते हैं। पहला रॉ मटेरियल आपको लगने वाला है कच्ची पेंसिल, दूसरा रॉ मटेरियल लगेगा आपको वेलवेट पाउडर। तीसरा रॉ मटेरियल लगने वाला है आपको गम तो ये तीन रॉ मटेरियल लगने वाले हैं जो कि आपको लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन जाकर भी खरीद सकते हैं।
वेलवेट पेंसिल में ज़रूरी इंतजाम क्या क्या करना पड़ता है।
तो जरूरी इंतजाम में आपको मशीन जो आप लेंगे उसमें पावर कनेक्शन लेना पड़ेगा। साथ में ही आपको मशीन ऑपरेट करने के लिए मैन पावर 1 की जरूरत पड़ेगी और एक जो आपका वेलवेट पेंसिल बन गया उनको मार्केट में सप्लाई करने के लिए मार्केटिंग करने के लिए आपको एक मैन पावर की जरुरत पड़ने वाली है। तीसरी जो जगह की जरूरत पड़ेगी वह जगह है और जगह आपको निर्भर करती है कि आपको ऑफिस में कितना स्पेस देना।
रॉ मटेरियल कहां रखना है, मशीन कहां पर है, साथ में आपको प्रोडक्ट कहां पर रखें। यह 3 से 4 चीजों पर डिपेंड करती है जगह पर और चौथी जो आपको मेन चीज जरुरत पड़ेगी वह मार्केटिंग जो आपका एक बंदा है, उसकी मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए या पकड़ होनी चाहिए। मार्केट में तो बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।
वेलवेट पेंसिल के बिजनेस में लागत कितनी आती है।
रॉ पेंसिल लगभग ₹0.70 में एक बनेगी। गम ₹55 प्रति केजी में मिल जाएगा। वेलवेट पाउडर ₹320 प्रति केजी मिल जाएगा और मशीन लगभग ₹11,000 की मिल जाएगी। जिसका अगर हम प्रोडक्शन मानकर चलते हैं कि 2000 से 3000 रुपए हो सकता है। अगर बात करें दोस्तों तो एक पेंसिल को बनाने में आपको लगभग 2 से 3 रुपए की कॉस्ट पड़ती है। हम मानकर चलते हैं कि ₹2 आपको कॉस्ट बढ़ रही है तो इस हिसाब से आप लगभग ₹50,000 में इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं, रॉ मटेरियल सहित और मशीन सहित।
वेलवेट पेंसिल के बिजनेस से कमाई का गणित क्या है।
तो कमाई का गणित इस तरीके से देख लें। अभी हमने देखा कि एक पेंसिल को बनाने में ₹2 का खर्च आता है और आप इसे मार्केट में लगभग 3 से 5 रुपए में बेच सकते हैं। अगर एक दिन में मानकर चलिए आप ने 1000 पेंसिल का प्रोडक्शन करते हैं तब आप आसानी के साथ 1000 से 3000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। बशर्ते आपकी जितनी भी पेंसिल बनी है वह मार्केट में सेल हो गई हों या फिर जिन्हें आपने बेच दिया हो।
तो इस तरीके से आप इस बिजनेस में मिनिमम 1000 से 3000 रुपए कमा सकते हैं। या फिर अगर आपका प्रोडक्शन 2000 है 3000 है तो इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। यह डिपेंड करता है कि आपकी मार्केटिंग कैसी है, सैलिंग मार्केटिंग कैसी है? क्या आपका प्रोडक्ट इधर बन रहा है और उधर बेच रहा है? तो इस तरीके से आप बैरल पेंसिल के बिजनेस में आसानी के साथ ₹3,000 कमा सकते हैं।
वेलवेट पेंसिल बनाने के बाद इन्हे बेचे कहां पर?
तो बेचने के लिए सबसे अच्छा मैं आपको माध्यम बताऊं तो स्टेशनरी जो रहती है वहां पर बेच सकते हैं। स्कूल के पास में स्टेशनरी रहती है वहां पर बेच सकते हैं। आप या फिर जो आपके मार्केट में अभी लेबल शॉप है, लोकल मार्केट है वहां की किराणा शॉप पर वहां पर भी आप इनको रख सकते हैं या फिर होलसेल मार्केट में भी आप बेच सकते हैं। क्योंकि आपकी सिटी के अंदर होगा। साथ में आपको बेचना होगा ऑनलाइन इंडियामार्ट है जैसे कि फ्लिपकार्ड, एमेजॉन है या खुद की वेबसाइट भी बनाकर आप वेलवेट पेंसिल बिजनेस में पेंसिल बेच सकते हैं।
FAQ:
वेलवेट पेंसिल बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है?
वेलवेट पेंसिल बिजनेस शुरू करने में आपको ₹50000 तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
वेलवेट पेंसिल बिजनेस शुरू करके कितना कमा सकते हैं?
वेलवेट पेंसिल बिजनेस शुरू करके आप प्रतिदिन 1000 से 2000 कमा सकते हैं।
एक वेलवेट पेंसिल की कीमत मार्केट में कितनी होती है?
एक वेलवेट पेंसिल की कीमत मार्केट में दो से तीन रुपए तक होती है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया कि वेलवेट पेंसिल बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों जब भी कोई बच्चा स्कूल जाता है तो उसे सबसे पहली बार पेंसिल से ही लिखने को मिलता है ऐसे में इस बिजनेस में आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका डिमांड हमेशा ही रहेगा। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं और इसकी अच्छी मार्केटिंग करते हैं तो आप आसानी से प्रति महीना ₹50000 तक कमा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।