वॉल पुट्टी बिज़नेस कैसे शुरू करें?

वॉल पुट्टी बिज़नेस कैसे शुरू करें?: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा देश भारत लगातार डेवलप हो रहा है, लगातार ग्रो कर रहा है और कहीं ना कहीं लगातार इन्वेस्टमेंट की वजह से यहां पर इंडस्ट्रीज की भी जो ग्रोथ है वह रेगुलर हो रही है। अब अगर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेगुलर हो रही है तो कहीं ना कहीं यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर भी है वह रोज डेवलप होगा और अगर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा तो आपको वॉल पुट्टी की जरूरत है वो पडेगी ही पड़ेगी।

इसके दो बड़े कारण हैं। सबसे पहले तो आपकी मजबूती के लिए और दूसरा उसकी खूबसूरती को बढाने के लिए। तो चलिए इंडस्ट्री के अंदर आपको बताते हैं वॉल पुट्टी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी वह भी डिटेल में।

वॉल पुट्टी क्या है? 

यह दीवारों पर प्लास्टर के बाद मौजूद दरारों को भरने एवम वॉल पेंट की स्मूथ फिनिश लुक प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है। रंग रोगन से पहले दीवार की सतह के कठोर पर रंग रोगन के टिकाऊपन और दीवार को समतल करने के लिए लगाई जाने वाली पुट्टी एक महत्वपूर्ण सामग्री है। यह पेंट का एक फाउंडेशन है इसलिए इसे सही तरह मिश्रित कर दीवारों पर लगाना काफी महत्वपूर्ण होता है।

आपने हमेशा देखा होगा कि जब भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होता है तो उसमें पेंट का काम होता है, जिसमें वाइटवॉश जरूर होती है। इसके लिए वॉल पुट्टी का इस्तेमाल होता है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि यह आपके पेंट की खपत को कम करता है और वॉल पुट्टी की डिमांड लगातार मार्केट में बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि हमारा देश दिन प्रतिदिन डेवलप हो रहा है। तो आप भी अगर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो यकीनन अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

वॉल पुट्टी में इस्तेमाल होने वाली रॉ मैटीरियल।

तो आपको वॉल पुट्टी बनाने के लिए व्हाइट सिमेंट, डोलोमाइट और सीमेंट पॉलिमर्स की जरूरत होगी और आप ईजिली इन रॉ मैटीरियल से वॉल पुट्टी बना सकते हैं और मार्केट में बेच सकते हैं। रो मटेरियल से बाल पुट्टी बनाने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

वॉल पुट्टी बिज़नेस में जरुरी मशीन।

तो दोस्तों पॉल कुटी बनाने के लिए आपको जिन मशीन की आवश्यकता पड़ेगी वो है रिबन मिक्सर, बकेट एलिवेटर, वाइब्रेट रीसीव और पैकेजिंग मशीन। वहीं इक्यूपमेंट्स के तौर पर आपको हॉपर, स्क्रू कन्वेयर, स्टोरेज लॉस की आवश्यकता होगी।

वॉल पुट्टी बिज़नेस में मैन पावर।

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने में आपको मैन पावर की बहुत जरूरत पड़ सकती है। इस बिज़नेस में कई तरह के मशीन होते हैं जिसे मैन पावर के इस्तेमाल से प्रयोग किया जाता है। साथ है प्रोडक्ट बन जाने के बाद उसके पैकेजिंग करने में भी मैन पावर का बहुत इस्तेमाल होता है। अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको तीन से चार लाइन पावर की जरूरत पड़ सकती है। अगर इस बिजनेस को अब बड़े स्तर पर करेंगे तो आपको कम से कम 5 से 10 मैन पावर की जरूरत होगी।

वॉल पुट्टी बिज़नेस में इलेक्ट्रिसिटी।

किसी भी इंडस्ट्री को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का एक मेजर रोल होता है और अगर बात करें वॉल पुट्टी मेकिंग इंडस्ट्री की तो इस इंडस्ट्री को इनीशियल लेवल पर स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग 28 से 30 किलोवॉट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरूरत होगी। अगर आप यार बड़े स्तर पर बोलते हैं तो आपको 50 किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरूरत पड़ सकती है।

वॉल पुट्टी बिज़नेस में एरिया।

वहीं इस इंडस्ट्री को रन करने के लिए आपको एरिया की भी जरूरत पड़ेगी। तो दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 10,000 स्क्वेयर फीट एरिया की जरूरत होगी। जिसमें प्रोडक्शन एरिया 3000 स्क्वेयर फीट, रॉ मैटीरियल स्टोरेज तीन हज़ार स्क्वेयर फीट, एडमिनिस्ट्रेटिव एरिया हजार स्क्वेयर फीट और फिनिश्ड गुड्स एरिया लगभग तीन हज़ार स्क्वेयर फीट है। इनिशियल बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 2800 से 3 हज़ार स्क्वेयर फीट एरिया रिक्वायर्ड होगा। 

वॉल पुट्टी बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट।

अब हम बात करते है की इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी लागत की जरूरत पड़ेगी और आप इस बिजनेस से कितना मुनाफा यानी प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीनरी और फर्नीचर पिक्चर्स में 12 से 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। साथ ही इस बिजनेस से होने वाले प्रॉफिट की बात करें तो आप 7 से 10 परसेंट तक का प्रॉफिट ऑन कर सकते हैं। बताए गए सभी फिगर्स प्लांट टाइप, साइज एंड प्रोडक्शन कैपेसिटी पर डिपेंड करती है। 

वॉल पुट्टी बिज़नेस में लाइसेंस।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। ठीक वैसे ही वॉल पुट्टी मेकिंग बिजनेस के लिए भी आपको कुछ लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, जो है जीएसटी, उद्यम, एनओसी फ्रॉम फायर सेफ्टी एंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड। साथ ही आपको गवर्नमेंट द्वारा स्कीम्स का भी लाभ उठा सकते हैं। भारत जैसे विकासशील देश में निर्माण एक सतत प्रक्रिया है। वॉल पुट्टी जैसे उत्पाद की मांग अत्यंत तीव्र गति से बढ़ रही है और आगे यह इसी प्रकार से भविष्य में बढ़ती रहेगी और आपकी आत्मनिर्भरता ही आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता की कड़ी बनेगा।

FAQ:

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

वॉल पुट्टी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 7 लाख से 12 लाख तक का इन्वेस्टमेंट चाहिए।

वॉल पुट्टी बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है?

वॉल पुट्टी बिजनेस में 7 से लेकर 10 परसेंट तक का प्रॉफिट होता है।

वॉल पुट्टी बिजनेस में कितना मैन पावर की जरूरत पड़ती है?

वॉल पुट्टी बिजनेस में कम से कम 3 से 4 मैन पावर की आवश्यकता पड़ती है।

निष्कर्ष:

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया वॉल पुट्टी बिजनेस के बारे में। यूं तो जैसे जैसे हमारा देश डेवलप करेगा, ग्रो करेगा, वैसे वैसे यह जो बिजनेस है वो ग्रो करता जाएगा। इस बिजनेस में आने का यह सही समय है और बड़े ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप इस बिजनेस में अपना पहला कदम रख सकते हैं और इस बिजनेस में आने से न सिर्फ आप अपना विकास करेंगे, बल्कि साथ साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगे और आधुनिक भारत के मिशन को एक कदम और आगे लेकर जाएंगे। 

Leave a Comment